Home » उत्तराखंड » उत्तराखंड में मूसलाधार बारिश का प्रकोप: ऋषिकेश में चंद्रभागा नदी उफान पर, हल्द्वानी में बोलेरो बरसाती नाले में बही

उत्तराखंड में मूसलाधार बारिश का प्रकोप: ऋषिकेश में चंद्रभागा नदी उफान पर, हल्द्वानी में बोलेरो बरसाती नाले में बही

Uttarakhand Rain Fury
Facebook
Twitter
WhatsApp

ऋषिकेश/हल्द्वानी। लगातार हो रही मूसलाधार बारिश (Heavy Rain) ने उत्तराखंड में जनजीवन को पूरी तरह से ठप कर दिया है। राज्य के विभिन्न हिस्सों में नदियां और नाले उफान पर आ गए हैं, जिससे कई इलाकों में आपदा जैसी स्थिति पैदा हो गई है।

ऋषिकेश में चंद्रभागा नदी (Chandrabhaga River) का जलस्तर खतरे के स्तर को पार कर गया, जबकि हल्द्वानी के कालाढूंगी क्षेत्र में एक बोलेरो गाड़ी बरसाती नाले में बहने से एक युवक लापता हो गया।

 

ऋषिकेश में चंद्रभागा नदी का उफान, तीन लोगों का रेस्क्यू

ऋषिकेश में सुबह से हो रही झमाझम बारिश के चलते चंद्रभागा नदी का पानी तेजी से बढ़ गया। नदी का बहाव इतना तेज हो गया कि यह हाईवे (Highway) तक पहुंच गया, जिससे कई वाहन पानी में फंस गए।

इस आपात स्थिति में नदी के बीच में फंस चुके तीन व्यक्तियों खुशपाल सिंह (चिन्यालीसौड़ निवासी), मनोज रावत (चंबा निवासी) और बॉबी पंवार (ढाल वाला निवासी)—को राज्य आपदा प्रतिक्रिया बल (SDRF) की टीम ने साहसपूर्वक रेस्क्यू (Rescue) कर सुरक्षित स्थान पर पहुंचा दिया।

सिनेमाघरों में ‘मिराय’ की धमक, ‘लोका’ की कमाई बरकरार, देखें कौन सी फिल्म रही अव्वल

इसके अतिरिक्त, मुनिकीरेती क्षेत्र में खारा स्रोत के निकट सड़क पर मलबा गिरने से कई वाहन रुक गए। वहीं, पीडब्ल्यूडी तिराहे से आगे एक विशाल पेड़ गिरने के कारण सड़क मार्ग पूरी तरह अवरुद्ध (Blocked) हो गया।

एसडीआरएफ टीम और स्थानीय प्रशासन ने जेसीबी मशीनों की मदद से मलबा हटाने का कार्य शुरू कर दिया है, ताकि यातायात (Traffic) बहाल हो सके। प्रशासन ने पूरे क्षेत्र में सतर्कता बरतने के निर्देश जारी किए हैं और लोगों को सुरक्षित स्थानों पर स्थानांतरित कर रहा है।

सुप्रीम कोर्ट से नियुक्त एसआईटी ने वनतारा को दी क्लीन चिट

उत्तराखंड पुलिस (Uttarakhand Police) ने अपने आधिकारिक एक्स हैंडल पर रेस्क्यू ऑपरेशन का वीडियो साझा किया है।

पुलिस के अनुसार, “अतिवृष्टि (Excessive Rainfall) के कारण ऋषिकेश में चंद्रभागा नदी का जलस्तर बढ़ गया, जिससे हाईवे पर पानी भर गया और कई वाहन फंस गए। नदी के मध्य में फंसे तीन लोगों को उत्तराखंड पुलिस और एसडीआरएफ की संयुक्त टीम ने तुरंत रेस्क्यू कर सुरक्षित बना लिया।”

 

बोलेरो नाले में बह गई, एक लापता

दूसरी ओर, हल्द्वानी के कालाढूंगी थाना क्षेत्र में सोमवार देर रात भारी बारिश के कारण एक दुखद घटना घटी। कोटाबाग से पतलिया जाने वाली सड़क पर स्थित घरुड़ी बरसाती नाला (Seasonal Stream) उफान पर था। इस दौरान बोलेरो गाड़ी में सवार तीन युवकों ने नाले को पार करने का प्रयास किया, लेकिन तेज बहाव में वाहन बह गया।

 

स्थानीय ग्रामीणों ने गाड़ी में सवार दो युवकों को खींचकर बचा लिया, लेकिन तीसरा युवक पानी के जोरदार बहाव में बह गया। घटना की सूचना पाकर एनडीआरएफ (NDRF), एसडीआरएफ और कालाढूंगी पुलिस की टीमें तुरंत मौके पर पहुंचीं। अंधेरे के कारण रात में सर्च ऑपरेशन (Search Operation) सफल न हो सका, लेकिन मंगलवार सुबह से लापता युवक की तलाश तेज कर दी गई है।

मुजफ्फरनगर में फैक्ट्रियों का काला धुआं बन रहा मौत का सौदागर! जिम्मेदारों की अनदेखी ने गिरवी रखी जिले की सांसे!

पुलिस क्षेत्राधिकारी सुमित पांडे ने चेतावनी जारी की है कि बारिश के दौरान नदी-नालों (Rivers and Streams) को पार न करने की सलाह दी जा रही है, फिर भी लोग चेतावनी के बावजूद खतरे का जोखिम ले रहे हैं।

 

नैनीताल जिले (Nainital District) में रात भर चली मूसलाधार बारिश ने जीवन को अस्त-व्यस्त कर दिया है। नदियां और नाले खतरनाक स्तर पर हैं, और पुलिस ने सभी से सावधानी बरतने का आग्रह किया है।

ADVT_WhatsAPP_The X India_Web

टॉप स्टोरी

ज़रूर पढ़ें