महिला पुलिस ने 12 घंटे में किया पर्दाफाश, 3 गिरफ्तार! सास ने सबक सिखाने के लिए बदमाशों को से बोला था, ‘लूट लो बहू’
- ‘द एक्स इंडिया’ के लिए प्रधान संपादक अमित सैनी की रिपोर्ट
पश्चिमी उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर में एक सास का “पुराने ख्यालों” का बदला इतना खतरनाक हो गया कि पूरी कहानी फिल्मी साजिश लगने लगी!
सोने की ज्वेलरी पहनकर जिम जाने वाली “मॉडर्न बहू” पूजा पुराना ख्यालात की सास रेखा को ऐसी खली कि गुस्से में सास ने परिचित बदमाशों को सुपारी दे दी कि ‘बहू को लूट लो’!
रविवार दोपहर ई-रिक्शा से लौट रही पूजा पर पुरकाजी थाना क्षेत्र में मोटरसाइकिल सवार गुर्गों ने हमला बोला। लेकिन थाना पुरकाजी की मिशन शक्ति महिला पुलिस टीम ने महज 12 घंटे में इस खौफनाक ड्रामे का पर्दाफाश कर दिया।
सास को खटका बहू का जिम लुक
उत्तराखंड के हरिद्वार जिले के मंगलौर के पास मोहम्मदपुर निवासी पूजा पत्नी गोपाल कान में चार-चार जगह टॉप्स, गले में लॉकेट पहनती थी! यह “मॉडर्न” लुक सास रेखा को चुभ गया।
रेखा ने परिचित अंकुर उर्फ काशी पुत्र राजवीर, मोहम्मदपुर जट, मंगलौर, हरिद्वार को बताया।
काशी ने वीर सिंह पुत्र सुभाष, बुढ़पुर जट, मंगलौर और वंश पुत्र अरविंद कुमार, मंडावली, मंगलौर को सुपारी दी कि “बहू को लूट लो, सामान रख लो।” वीर सिंह ई-रिक्शा चलाता था, पूजा अक्सर उसी की ई-रिक्शा से आती-जाती थी।
रजवाहे पुलिया पर लूट का खेल
चूंकि काशी उर्फ अंकुर और वीरपाल को पूजा अच्छे से जानती थी, इसलिए इस कहानी में लूट करने वाले जो पात्र हैं, उन्हें पैसों का लालच देकर काशी ने शामिल किया था।
तय ये हुआ था कि वो दोनों लूट करेंगे और सुनसान जगह पर पहुंचने पर ई-रिक्शा चालक वीरपाल उन्हें सूचना देगा। रविवार दोपहर पूजा ई-रिक्शा से लौट रही थी। पुरकाजी थाना क्षेत्र में रजवाहे पुलिया पर वंश और रघु ने रिक्शा रोका।
उन्होंने कान की 3 जोड़ी बाली, टॉप्स और गले का लॉकेट लूट लिया। वीर सिंह ने “पीड़ित” बनकर ड्रामा किया। पूजा ने तुरंत पुरकाजी थाने में तहरीर दी। पुलिस ने मामले की गंभीरता को देखते हुए तुरंत मुकदमा दर्ज कर बदमाशों की तलाश शुरू कर दी।
मुजफ्फरनगर में एक लाख का इनामी बदमाश नईम मुठभेड़ में ढेर, नफीस कालिया गैंग के सदस्य पर थे 35 मुकदमें
12 घंटे में 3 गिरफ्तार, फरार रघु पर निशाना
मिशन शक्ति प्रभारी महिला उपनिरीक्षक निशा की टीम ने तुरंत एक्शन लिया। घटना के करीब 10-12 घंटों बाद ही एक सटिक सूचना पर गंग नहर पटरी पर पुरकाजी-मंगलौर बॉर्डर से वीर सिंह, अंकुर उर्फ काशी और वंश को धर दबोचा।
बदमाशों से बरामदगी
बदमाशों के कब्जे से लूटी 3 जोड़ी सोने की बाली और मोटरसाइकिल (यूके 17 जेड 0452) बरामद।
पूछताछ में खुलासा
“शौक पूरे करने के लिए पूजा को लूटा। वीर सिंह ने सूचना दी, वंश-रघु ने अंजान बनकर लूटा।” फरार रघु की तलाश तेज।
“सबक सिखाने” के लिए सुपारी
पूछताछ में खुलासा हुआ कि सास रेखा ने काशी को “मॉडर्न बहू को सबक सिखाने” के लिए सुपारी दी।
रेखा ने कहा, “पूजा का जिम लुक और ज्वेलरी शो-ऑफ खलता था।”
पुलिस को 10 हजार का इनाम
एसएसपी संजय कुमार वर्मा ने पुलिस के इस त्वरित खुलासे से खुश होकर पुलिस टीम को 10 हजार रुपये का इनाम देने की घोषणा की। फरार रघु की तलाश में टीमें लगीं। SSP ने कहा, “साजिश की पूरी परतें खोलेंगे।”