Home » विविध इंडिया » रानी दुर्गावती का शौर्य: युवाओं के लिए राष्ट्रप्रेरणा का आह्वान

रानी दुर्गावती का शौर्य: युवाओं के लिए राष्ट्रप्रेरणा का आह्वान

Facebook
Twitter
WhatsApp

नई दिल्ली. केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने रानी दुर्गावती की जयंती के अवसर पर उनके जीवन और बलिदान को याद करते हुए देश के युवाओं से उनकी वीर गाथा से प्रेरणा लेकर राष्ट्रहित में समर्पित होने का आह्वान किया। उन्होंने रानी दुर्गावती को नारी शक्ति, राष्ट्रभक्ति और सेवा भाव की प्रतीक बताते हुए उनके योगदान को नमन किया।

आरबीआई की नीति: बाजार सुधारों की नई दिशा – एसबीआई प्रमुख

अमित शाह ने सोशल मीडिया मंच एक्स पर अपने संदेश में कहा कि रानी दुर्गावती ने गोंडवाना को न केवल न्यायपूर्ण शासन और प्रजा के प्रति प्रेम का प्रतीक बनाया, बल्कि मातृभूमि की रक्षा के लिए अपने प्राणों का बलिदान देकर एक अमर गाथा रची।

मालदा मंडल में आरपीएफ की बड़ी कार्रवाई: ट्रेन पर पथराव करने वाला युवक गिरफ्तार


 

उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने भी रानी दुर्गावती को श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए कहा कि उनकी वीरता और नेतृत्व ने मुगल शासकों को परास्त किया। उन्होंने लिखा, “रानी दुर्गावती का साहस और स्वाभिमान हमें हमेशा प्रेरित करता रहेगा।”

झारखंड में कांग्रेस ने की नई जिला अध्यक्षों की नियुक्ति, संगठन को मिलेगी मजबूती


 

दिल्ली की मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता ने अपने एक्स पोस्ट में रानी दुर्गावती को नारी शक्ति का प्रतीक बताते हुए उनके बलिदान और साहस को याद किया। उन्होंने कहा कि रानी का जीवन हमें राष्ट्र और धर्म की रक्षा के लिए प्रेरित करता है।

पीएम मोदी ने तमिलनाडु के स्वतंत्रता सेनानियों तिरुप्पूर कुमरन और सुब्रमणिया शिव को दी श्रद्धांजलि


 

मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव ने रानी दुर्गावती की जयंती पर उन्हें नमन करते हुए कहा कि उनकी वीरता और स्वाभिमान की रक्षा के लिए मुगलों के खिलाफ उनकी लड़ाई एक अनमोल प्रेरणा है।

गिल ने वेस्टइंडीज पर शानदार जीत की सराहना की: ‘टीम ने हर क्षेत्र में कमाल किया’


 

केंद्रीय मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने भी रानी दुर्गावती के शौर्य को याद करते हुए कहा कि उन्होंने बाज बहादुर और मुगल सेनाओं को पराजित कर जनजातीय गौरव को स्थापित किया। उनकी वीरता की कहानियां हमें गर्व और प्रेरणा देती रहेंगी।

ADVT_WhatsAPP_The X India_Web

टॉप स्टोरी

ज़रूर पढ़ें