भुवनेश्वर. पश्चिम बंगाल के दुर्गापुर में एक निजी मेडिकल कॉलेज की ओडिशा मूल की द्वितीय वर्ष की छात्रा के साथ हुए सामूहिक बलात्कार की घटना ने सबको झकझोर कर रख दिया है। ओडिशा के मुख्यमंत्री मोहन चरण माझी ने इस घटना की कड़े शब्दों में निंदा की है और इसे ‘बेहद दर्दनाक और निंदनीय’ बताया है।
मुख्यमंत्री माझी ने सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ पर लिखा, “पश्चिम बंगाल के दुर्गापुर में ओडिशा की एक छात्रा के साथ हुआ सामूहिक बलात्कार अत्यंत दुखद और निंदनीय है। इस खबर ने मुझे गहरा आघात पहुंचाया है।
बरेली हिंसा: मौलाना तौकीर के करीबी आरिफ की 17 दुकानें सील, 170 करोड़ की संपत्तियां जब्त
मैं पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी से आग्रह करता हूं कि इस संवेदनशील मामले में आरोपियों के खिलाफ कठोर कानूनी कार्रवाई की जाए।”
उन्होंने आगे कहा, “मैं पीड़िता के जल्द स्वस्थ होने की कामना करता हूं। मैंने वरिष्ठ अधिकारियों को निर्देश दिए हैं कि वे पश्चिम बंगाल सरकार के साथ समन्वय कर आवश्यक कदम उठाएं। ओडिशा सरकार पीड़िता और उनके परिवार को हर संभव सहायता प्रदान करेगी।”
जानकारी के अनुसार, शुक्रवार रात करीब 8 से 8:30 बजे के बीच पीड़िता अपनी सहेली के साथ मेडिकल कॉलेज कैंपस के बाहर खाना खाने गई थी। तभी तीन युवकों ने पीड़िता का अपहरण कर लिया।
उसकी सहेली डर के कारण मौके से भाग गई। आरोपियों ने पीड़िता का मोबाइल छीन लिया और उसे पास के जंगल में ले जाकर सामूहिक बलात्कार किया।
वर्तमान में पीड़िता की हालत नाजुक है और उसे दुर्गापुर के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।