Home » गुनाह » उज्जैन: भूत-प्रेत के नाम पर युवती पर अत्याचार, 8 लोग गिरफ्तार

उज्जैन: भूत-प्रेत के नाम पर युवती पर अत्याचार, 8 लोग गिरफ्तार

Facebook
Twitter
WhatsApp

उज्जैन.  मध्य प्रदेश के उज्जैन जिले के खाचरौद थाना क्षेत्र में एक 22 वर्षीय युवती के साथ भूत-प्रेत का हवाला देकर अमानवीय अत्याचार का मामला सामने आया है। पुलिस ने इस मामले में सभी आठ आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है और शनिवार को उन्हें कोर्ट में पेश किया गया।

उज्जैन के जूना सोमवारिया निवासी उर्मिला चौधरी, जो शादी के बाद इंदौर के गौतमपुरा में रहती थी, पति के साथ अनबन के कारण अपने मायके में रह रही थी।

उर्मिला की बार-बार खराब होने वाली तबीयत के चलते उसके चाचा संतोष चौधरी और कान्हा चौधरी ने 29 सितंबर को उसे खाचरौद में इलाज के लिए बुलाया। उर्मिला की मां हंसाबाई अपनी छोटी बेटी के साथ उसे लेकर खाचरौद पहुंची।

ओडिशा के सीएम ने दुर्गापुर गैंगरेप की निंदा की, आरोपियों पर सख्त कार्रवाई की मांग

वहां रिश्तेदार उसे झाड़-फूंक करने वाली सुगनबाई और उसके बेटे कन्हैयालाल दायमा के पास ले गए। सुगनबाई और कन्हैयालाल ने दावा किया कि उर्मिला पर भूत-प्रेत का साया है। इसके बाद उर्मिला के साथ क्रूरता की हदें पार कर दी गईं।

उसे जंजीरों से बेरहमी से पीटा गया, आग में गर्म सिक्का उसके माथे पर चिपकाया गया, और उसकी दोनों हथेलियों पर बाती जलाकर रखी गई, जिससे उसकी हथेलियां बुरी तरह झुलस गईं और वह बेहोश हो गई।

मामला सामने आने के बाद गुरुवार को महिला थाना पुलिस ने संतोष चौधरी, कान्हा चौधरी, राजू, रितेश, मनोहर उर्फ मनोरिया, सुगनबाई, कन्हैयालाल दायमा, और एक अन्य कन्हैयालाल के खिलाफ मामला दर्ज किया।

बरेली हिंसा: मौलाना तौकीर के करीबी आरिफ की 17 दुकानें सील, 170 करोड़ की संपत्तियां जब्त

उसी दिन पुलिस ने सुगनबाई के बेटे कन्हैयालाल दायमा, संतोष चौधरी, और कान्हा चौधरी को हिरासत में ले लिया था। शुक्रवार को लगातार छापेमारी के बाद पुलिस ने बाकी पांच फरार आरोपियों को भी गिरफ्तार कर लिया।

ADVT_WhatsAPP_The X India_Web

टॉप स्टोरी

ज़रूर पढ़ें