Home » विविध इंडिया » यश का ‘टॉक्सिक’ अवतार लीक, फैंस बोले- बॉक्स ऑफिस पर तूफान तैयार!

यश का ‘टॉक्सिक’ अवतार लीक, फैंस बोले- बॉक्स ऑफिस पर तूफान तैयार!

Facebook
Twitter
WhatsApp

मुंबई. साउथ सुपरस्टार यश अपनी आगामी फिल्म ‘टॉक्सिक: अ फेयरी टेल फॉर ग्रोन-अप्स’ की शूटिंग में व्यस्त हैं, और फैंस इस फिल्म का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। हाल ही में सोशल मीडिया पर यश का फिल्म से एक लुक वायरल हो गया, जिसने प्रशंसकों की उत्सुकता को और बढ़ा दिया है।

लीक हुए वीडियो में यश घनी दाढ़ी और स्टाइलिश अंदाज में नजर आ रहे हैं। नीली डेनिम में बालकनी पर खड़े यश का स्वैग देखकर फैंस दीवाने हो गए हैं। सोशल मीडिया पर लोग उनकी तारीफ करते नहीं थक रहे। कुछ ने कमेंट किया, “बॉक्स ऑफिस पर आंधी आने वाली है,” तो कुछ ने लिखा, “ब्लॉकबस्टर का इंतजार शुरू!”

‘द लैंसेट’ का खतरनाक शोध: दुनियाभर में हर तीसरी मौत की वजह ‘दिल, दिमाग और डायबिटीज’!

‘टॉक्सिक: अ फेयरी टेल फॉर ग्रोन-अप्स’ एक ऐतिहासिक गैंगस्टर ड्रामा है, जिसकी कहानी गोवा की पृष्ठभूमि पर आधारित है। यह फिल्म ड्रग कार्टेल की काली दुनिया, सत्ता, प्यार और विश्वासघात की कहानी बयां करेगी। फिल्म का लेखन यश और निर्देशक गीतू मोहनदास ने मिलकर किया है।

इस मेगा प्रोजेक्ट में यश के साथ नयनतारा, कियारा आडवाणी, तारा सुतारिया, हुमा कुरैशी, रुक्मिणी वसंत, अक्षय ओबेरॉय और सुदेव नायर जैसे सितारे अहम भूमिकाओं में दिखेंगे। फिल्म का निर्माण केवीएन प्रोडक्शंस और मॉन्स्टर माइंड क्रिएशंस के बैनर तले हो रहा है।

‘टॉक्सिक’ 19 मार्च 2026 को सिनेमाघरों में दस्तक देगी। पहले इसे दिसंबर 2025 में रिलीज करने की योजना थी, लेकिन प्रोडक्शन में देरी के कारण रिलीज डेट आगे बढ़ाई गई। यह फिल्म हिंदी, तमिल, तेलुगु, मलयालम और कई अंतरराष्ट्रीय भाषाओं में डब होगी, जिसे 2026 की सबसे बड़ी फिल्मों में गिना जा रहा है।

उत्तराखंड: यूसीसी में बदलाव को मंजूरी, नेपाल-तिब्बत-भूटान नागरिकों के लिए नए दस्तावेज स्वीकार्य

‘टॉक्सिक’ के अलावा, यश नितेश तिवारी की ‘रामायण’ में भी नजर आएंगे, जहां वह रावण की भूमिका में होंगे। इस फिल्म में रणबीर कपूर (राम), साईं पल्लवी (सीता), सनी देओल (हनुमान) और रवि दुबे (लक्ष्मण) जैसे सितारे भी शामिल हैं।

ADVT_WhatsAPP_The X India_Web

टॉप स्टोरी

ज़रूर पढ़ें