Home » उत्तर प्रदेश » मुजफ्फरनगर पोस्ट » मुजफ्फरनगर में खूनी रंजिश का खुलासा! 24 घंटे में दो हत्यारों को धर दबोचा, लोहे के बाट और गमछे से साबित हुई क्रूरता!

मुजफ्फरनगर में खूनी रंजिश का खुलासा! 24 घंटे में दो हत्यारों को धर दबोचा, लोहे के बाट और गमछे से साबित हुई क्रूरता!

Muzaffarnagar Chharthawal: 2 Murderers Nabbed in 24 Hours
Facebook
Twitter
WhatsApp

चरथावल के कुल्हेड़ी गांव में मुन्तलीब की हत्या के आरोप में साजिद और सहमान को पुलिस ने सिर्फ 24 घंटे में गिरफ्तार किया। पुरानी दुश्मनी ने ली जान, लोहे का बाट और गमछा बरामद


 

मुजफ्फरनगर के चरथावल क्षेत्र के कुल्हेड़ी गांव में 13 अक्टूबर को एक क्रूर हत्या ने इलाके को सिहरा दिया। जाबिर हुसैन के बेटे अब्दुल मुन्तलीब (24 वर्ष) की शाम को साजिद पुत्र अखलाक और सहमान पुत्र इस्तेकार ने निर्मम हत्या कर दी। दोनों ही आरोपी कुल्हेड़ी के निवासी हैं।

जाबिर की शिकायत पर चरथावल थाने में मुकदमा दर्ज हुआ। यह हत्या पुरानी रंजिश का नतीजा थी। मुन्तलीब हरियाणा-पंजाब में स्टरिंग का काम करता था। सहमान का साथी अजीमुस्सैन ने 5-6 महीने पहले 50 हजार रुपये उधार लेकर अलग दुकान खोली।

मुन्तलीब ने सहमान को चेतावनी दी कि अजीमुस्सैन को पैसे न दो। दो महीने पहले मोटरसाइकिल से टक्कर के बाद बहस हुई। कुछ दिन पहले मुन्तलीब ने तीन-चार लड़कों को सहमान को पीटने भेजा, लेकिन सहमान भाग गया। इससे सहमान ने साजिद के साथ मिलकर मुन्तलीब को रास्ते से हटाने की साजिश रची।

Muzaffarnagar Chharthawal: 2 Murderers Nabbed in 24 Hours

साजिश का खौफनाक खुलासा, दुकान पर बुलाकर हत्या

पूछताछ में साजिद और सहमान ने हत्या करना कबूल किया। सहमान ने शाम को मुन्तलीब को दुकान पर बुलाया। कुर्सी पर बिठाकर बातों में उलझाया। मौका पाकर गमछे से गर्दन दबाई और गिरा दिया।

साजिद ने लोहे के बाट से सिर पर ताबड़तोड़ वार किए। मुन्तलीब बेहोश हो गया।

साजिद ने कहा, “मरा समझकर भाग गए।”

पुलिस ने 14 अक्टूबर को खुसरोपुर मार्ग से दोनों को गिरफ्तार किया। निशानदेही पर आलाकत्ल लोहे का बाट और गमछा बरामद हुआ। यह हत्या 2025 में मुजफ्फरनगर की 25वीं हत्या है, जो पुरानी दुश्मनी से जुड़ी।

मुजफ्फरनगर की सड़कों पर जाम का झंझट खत्म! ई-रिक्शा रूट लॉन्च, DM-SSP ने दिखाई हरी झंडी, रंग-बिरंगे रिक्शे लाएंगे नई रफ्तार!

24 घंटे में धर दबोचा, पुलिस की तेज कार्रवाई

मेरठ जोन ADG और सहारनपुर DIG के निर्देश पर SSP संजय कुमार वर्मा ने तुरंत टीम गठित की। SP सत्यनारायण प्रजापत, CO सदर डॉ. रवि शंकर और SHO जसवीर सिंह की अगुवाई में चरथावल पुलिस ने 24 घंटे में सफलता हासिल की।

जाबिर ने बताया कि पुलिस ने वैज्ञानिक जांच की। शव का पोस्टमॉर्टम और साक्ष्य संग्रह में कोई चूक नहीं हुई। SSP ने इसे “तेज कार्रवाई का उदाहरण” बताया।

ADVT_WhatsAPP_The X India_Web

साजिद का काला इतिहास

साजिद का आपराधिक रिकॉर्ड लंबा है। 265/2025 (103(1) बीएनएस) के अलावा 254/2025 (115(2)/190/191(2)/351(2)/351(3)/352 बीएनएस) में नाम दर्ज है। सहमान का यह पहला केस है। दोनों को न्यायिक हिरासत में भेजा गया।

 

गांव में सनसनी

कुल्हेड़ी गांव में हत्या ने सनसनी फैला दी। लोग पुरानी दुश्मनी पर चर्चा कर रहे हैं। मुन्तलीब का परिवार सदमे में है। ग्रामीणों ने पुलिस की तारीफ की।

मुजफ्फरनगर की सड़कों पर जाम का झंझट खत्म! ई-रिक्शा रूट लॉन्च, DM-SSP ने दिखाई हरी झंडी, रंग-बिरंगे रिक्शे लाएंगे नई रफ्तार!

टॉप स्टोरी

ज़रूर पढ़ें