मेरठ, 23 अक्टूबर। भाई-बहन के अटूट प्रेम और विश्वास का पर्व भाई दूज गुरुवार को पूरे देश में उत्साह के साथ मनाया जा रहा है। इस मौके पर मेरठ की चौधरी चरण सिंह जिला कारागार में विशेष व्यवस्थाओं के साथ जेल में बंद भाइयों को उनकी बहनों ने तिलक किया। इस भावुक मिलन के दौरान कई बहनें अपने भाइयों को देखकर नम आंखों के साथ भावविभोर हो गईं।
जेल प्रशासन ने भाई दूज के लिए एनजीओ के सहयोग से व्यापक इंतजाम किए। जेल में आने वाली बहनों के लिए कुर्सी-टेबल और जलपान की व्यवस्था की गई। वरिष्ठ जेल अधीक्षक वीरेश राज शर्मा ने बताया कि इस दिन करीब 4 से 5 हजार बहनें अपने भाइयों से मिलने और तिलक करने पहुंच सकती हैं।
सुरक्षा के लिए सीसीटीवी कैमरों की निगरानी में मुलाकात कराई जा रही है। इस साल त्योहार के मौके पर मुलाकात का समय बढ़ाकर सुबह 8 बजे से शाम 5 बजे तक कर दिया गया है।
शर्मा ने कहा, “कुछ बहनें भी जेल में बंद हैं, और उनके भाई उनसे मिलने आ रहे हैं। जिन बहनों के भाई नहीं आ पाएंगे, वे परंपरागत रूप से मुझे तिलक करेंगी।” उन्होंने बताया कि मेरठ जेल में हर साल रक्षाबंधन और भाई दूज पर ऐसी व्यवस्थाएं की जाती हैं ताकि कैदी और विचाराधीन कैदी अपने परिवार वालों से मिल सकें।
दुल्हन के घर जाने के दबाव में युवक ने की खुदकुशी! वायरल वीडियो में पत्नी-ससुराल पर लगाए गंभीर आरोप
सुरक्षा कारणों से भीड़ को नियंत्रित करने के लिए मुलाकात नंबर सिस्टम के तहत और सीमित समय के लिए होती है।
इस आयोजन ने जेल के माहौल को भावनात्मक बना दिया। कई बहनों ने अपने भाइयों को तिलक लगाते हुए उनकी लंबी उम्र और जल्द रिहाई की कामना की।
जेल प्रशासन के इस प्रयास की स्थानीय लोगों ने सराहना की, जो कैदियों को उनके परिवारों के साथ सांस्कृतिक और भावनात्मक जुड़ाव बनाए रखने का अवसर देता है।





