मुजफ्फरनगर. सर्कुलर रोड स्थित बेसिक शिक्षा अधिकारी (BSA) कार्यालय पर भारतीय किसान यूनियन (भाकियू) टिकैत के कार्यकर्ताओं ने अनिश्चितकालीन धरना शुरू कर दिया।
शिक्षक प्रकोष्ठ के जिला अध्यक्ष राम रतन बालियां के साथ BSA संदीप कुमार द्वारा अभद्र व्यवहार और समस्याओं के समाधान न करने के आरोपों पर भाकियू ने यह कदम उठाया। प्रदर्शनकारियों ने कार्यालय का गेट बंद कर दिया और भट्टी चढ़ाने की तैयारी शुरू कर दी।

भाकियू टिकैत के जिला अध्यक्ष नवीन राठी ने बताया, “हमारे शिक्षक प्रकोष्ठ के अध्यक्ष राम रतन बालियां शिक्षकों और भोजन माताओं की समस्याओं को लेकर BSA से मिलने आए थे। लेकिन BSA ने अभद्र व्यवहार किया और पुलिस बुला ली।
मुजफ्फरनगर में ‘रन फॉर यूनिटी’ का जोश! सरदार पटेल की 150वीं जयंती पर हजारों ने लगाई एकता की दौड़!
हमारा संगठन 37-38 साल पुराना है, गाजीपुर बॉर्डर पर 13 महीने धरना दिया, लेकिन कभी परमिशन नहीं मांगी। जब तक समस्या हल न हो, धरना चलेगा।” उन्होंने कहा कि प्रदर्शनकारियों ने कार्यालय के स्टाफ को भी अंदर ही रोक लिया है।
‘
घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची, लेकिन प्रदर्शनकारियों ने धरना जारी रखा। स्थानीय लोगों का कहना है कि शिक्षकों की समस्याएं लंबे समय से लंबित हैं, और भाकियू का यह धरना BSA कार्यालय के खिलाफ बड़ा आंदोलन बन सकता है। जिला प्रशासन ने स्थिति पर नजर रखने का आश्वासन दिया है।
 




