Home » राजकाज » गुजरात में विकास को गति: 33 जिलों में नए प्रभारी मंत्रियों की नियुक्ति, हर महीने समीक्षा और जनता से संवाद अनिवार्य

गुजरात में विकास को गति: 33 जिलों में नए प्रभारी मंत्रियों की नियुक्ति, हर महीने समीक्षा और जनता से संवाद अनिवार्य

Facebook
Twitter
WhatsApp

गांधीनगर.  गुजरात सरकार ने नए मंत्रिमंडल के गठन के बाद राज्य के 33 जिलों में प्रभारी मंत्रियों की नई नियुक्ति की घोषणा की। सामान्य प्रशासन विभाग के परिपत्र के अनुसार, ये मंत्री नियमित रूप से जिलों का दौरा करेंगे, विकास परियोजनाओं की समीक्षा करेंगे, स्थानीय समस्याओं का समाधान करेंगे और अधिकारियों को मार्गदर्शन देंगे। इसका उद्देश्य ‘विकसित गुजरात – सबका साथ, सबका विकास’ विजन को जमीन पर उतारना है।

मुजफ्फरनगर में ‘रन फॉर यूनिटी’ का जोश! सरदार पटेल की 150वीं जयंती पर हजारों ने लगाई एकता की दौड़!

मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल की स्वीकृति से जारी आदेश में कहा गया है कि प्रभारी मंत्री हर महीने कम से कम एक बार जिले का दौरा करेंगे, जनता से सीधा संवाद करेंगे और राज्य स्तर पर रिपोर्ट प्रस्तुत करेंगे। कुछ जिलों में सह-प्रभारी भी नियुक्त किए गए हैं।

प्रमुख नियुक्तियां:

  • हर्ष सांघवी (गृह, डिप्टी सीएम): अहमदाबाद, गांधीनगर
  • ऋषिकेष पटेल (स्वास्थ्य): सूरत, नवसारी
  • कनुभाई देसाई (वित्त): वडोदरा, छोटा उदयपुर
  • कुंवरजी बावलिया (जल संसाधन): राजकोट, मोरबी
  • परषोत्तम सोलंकी (मत्स्य): जामनगर, देवभूमि द्वारका
  • नरेश पटेल (परिवहन): भावनगर, बोताड़
  • अर्जुन मोढवाडिया (शहरी विकास): जूनागढ़, गिर सोमनाथ
  • डॉ. रुम्मन वघासिया (महिला एवं बाल): कच्छ, पाटन
  • ईश्वरसिंह पटेल (शिक्षा): बनासकांठा, साबरकांठा
  • फुलछगन पंसेरिया (पर्यावरण): महिसागर, पंचमहाल
  • डॉ. मिनशा वकील (स्वास्थ्य): दाहोद, नर्मदा
  • कांतिलाल अमृतिया (वन): भरूच, तापी
  • रमेश कटारा (आदिवासी): डांग, वलसाड
  • तुभाई वघानी (परिवहन): सुरेंद्रनगर, अमरेली
  • रमन सोलंकी (युवा): आनंद, खेड़ा

विश्लेषकों का कहना है कि यह कदम 2027 विधानसभा चुनाव से पहले प्रशासनिक दक्षता और जनता से जुड़ाव बढ़ाने का है। प्रभारी मंत्री योजनाओं के क्रियान्वयन की निगरानी करेंगे और बाधाओं को दूर करेंगे।

ADVT_WhatsAPP_The X India_Web
ALSO READ THIS :  किसानों की आय दोगुनी करने की दिशा में कदम: शिवराज सिंह चौहान ने लॉन्च किए 6 आधुनिक बीज प्रोसेसिंग प्लांट

टॉप स्टोरी

ज़रूर पढ़ें