Home » खेल-कूद » महिला विश्व कप 2025: जेमिमा की 127* से भारत फाइनल में, साउथ अफ्रीका से 2 नवंबर को भिड़ंत; कीर्ति आजाद बोले—भविष्य उज्ज्वल

महिला विश्व कप 2025: जेमिमा की 127* से भारत फाइनल में, साउथ अफ्रीका से 2 नवंबर को भिड़ंत; कीर्ति आजाद बोले—भविष्य उज्ज्वल

Facebook
Twitter
WhatsApp

 मुंबई. भारतीय महिला क्रिकेट टीम ने ऑस्ट्रेलिया को 5 विकेट से हराकर महिला वनडे विश्व कप 2025 के फाइनल में प्रवेश किया। जेमिमा रोड्रिगेज (नाबाद 127) और कप्तान हरमनप्रीत कौर (89) की 167 रनों की साझेदारी ने 339 रनों के विशाल लक्ष्य को 49.3 ओवर में हासिल कर लिया। पूर्व क्रिकेटर कीर्ति आजाद ने इसे “ऐतिहासिक” बताया और कहा कि महिला क्रिकेट का भविष्य उज्ज्वल है।

मुजफ्फरनगर में भाकियू टिकैत का BSA कार्यालय पर अनिश्चितकालीन धरना: अभद्रता का आरोप, गेट बंद कर प्रदर्शनकारियों ने डेरा डाला

मैच का सार:

  • ऑस्ट्रेलिया: 49.5 ओवर में 338/10 (फोएबे लिचफील्ड 119, एश्ले गार्डनर 63; दीप्ति शर्मा 2/58, श्री चरणी 2/64)।
  • भारत: 339/5 (जेमिमा 127*, हरमनप्रीत 89; एनाबेल सदरलैंड 2/62)।
  • की पल: जेमिमा की लगातार दो शून्य के बाद वापसी।

कीर्ति आजाद ने आईएएनएस से कहा, “महिला क्रिकेट को अब प्रचार मिल रहा है। जेमिमा की आलोचना हुई, लेकिन उन्होंने दिखाया कि क्रिकेट अनिश्चितताओं का खेल है। टीम का भविष्य उज्ज्वल है।” फाइनल 2 नवंबर को साउथ अफ्रीका से होगा—यह पहली बार होगा जब नई चैंपियन मिलेगी।

ADVT_WhatsAPP_The X India_Web

टॉप स्टोरी

ज़रूर पढ़ें