Home » उत्तर प्रदेश » मुजफ्फरनगर पोस्ट » मुजफ्फरनगरः सलेमपुर फायरिंग कांड के बदमाशों का एनकाउंटर! कई किमी तीन पहियो पर दौड़ाई थार!

मुजफ्फरनगरः सलेमपुर फायरिंग कांड के बदमाशों का एनकाउंटर! कई किमी तीन पहियो पर दौड़ाई थार!

Muzaffarnagar Encounter: 3 Nabbed in Uncle Firing Case
Facebook
Twitter
WhatsApp

मुजफ्फरनगर। नगर कोतवाली और एसओजी की संयुक्त टीम रविवार दोपहर एक संदिग्ध थार (UP12 BV-7834) का पीछा कर रही थी। थार में सवार बदमाशों ने पुलिस पर फायरिंग शुरू कर दी। टीम बाल-बाल बची। दूसरी टीम ने बुढ़ाना मोड पर बैरियर लगाया। बदमाशों ने बैरियर तोड़कर भागने की कोशिश की।

 

गाड़ी का टायर फटना और जंगल की भागदौड़

आगे चलकर थार का टायर फट गया। गाड़ी अनियंत्रित होकर पुलिया से टकरा गई। तीनों बदमाश गाड़ी छोड़कर जंगल की ओर भागे। उन्होंने पुलिस पर फिर फायरिंग की। टीम ने घेराबंदी की और आत्मसमर्पण की चेतावनी दी। बदमाश नहीं माने।

Muzaffarnagar Encounter: 3 Nabbed in Uncle Firing Case

जवाबी फायरिंग में दो घायल

पुलिस ने आत्मरक्षा में सूक्ष्म फायरिंग की।  राजा उर्फ राज पुत्र स्व. सुमित, निवासी: सलेमपुर और असजद पुत्र नसीम, निवासी: प्रेमपुरी पैर में गोली लगने से घायल हो गए। तीसरा साथी चिराग पंवार पुत्र दिनेश पंवार, निवासी: प्रेमपुरी कांबिंग में गिरफ्तार हुआ। घायलों को अस्पताल भेजा गया।

मुजफ्फरनगर में RLD नेताओं और शिक्षकों में सड़क पर महाभारत, मंत्री कपिलदेव अग्रवाल को गाली पर भड़के, खूब हुई धक्का-मुक्की, Video

बरामद हथियार और वाहन

कब्जे से 32 बोर का तमंचा, 32 बोर पिस्टल (बिना मैगजीन), 315 बोर तमंचा, दो जिंदा कारतूस 32 बोर, तीन जिंदा कारतूस 315 बोर, एक खोखा 32 बोर, एक खोखा 315 बोर और थार बरामद हुई। ये हथियार 31 अक्टूबर की फायरिंग में इस्तेमाल हुए थे।

Muzaffarnagar Encounter: 3 Nabbed in Uncle Firing Case

चाचा दीपांशु पर हमला

आपको बता दें कि 31 अक्टूबर को सलेमपुर में पुरानी रंजिश में दीपांशु पुत्र हरेंद्र (उम्र 35) पर गोली चलाई गई। वह गंभीर रूप से घायल हुए। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर उन्हें मेरठ रेफर किया।

 

बदमाशों का रिकॉर्ड

राजा दो साल पहले नई मंडी कोतवाली में जेल जा चुका है। असजद और चिराग चार महीने पहले हत्या के प्रयास और आर्म्स एक्ट में रिहा हुए। तीनों मुख्य संदिग्ध हैं।

ADVT_WhatsAPP_The X India_Web

 

मुजफ्फरनगर में RLD नेताओं और शिक्षकों में सड़क पर महाभारत, मंत्री कपिलदेव अग्रवाल को गाली पर भड़के, खूब हुई धक्का-मुक्की, Video

टॉप स्टोरी

ज़रूर पढ़ें