Home » उत्तर प्रदेश » मुजफ्फरनगर पोस्ट » मुजफ्फरनगरः शुक्रतीर्थ गंगा स्नान मेले से लौटते वक्त भैंसा-बग्गी की खतरनाक दौड़, रोडवेज बस से टक्कर में भैंसे की मौत, VIDEO

मुजफ्फरनगरः शुक्रतीर्थ गंगा स्नान मेले से लौटते वक्त भैंसा-बग्गी की खतरनाक दौड़, रोडवेज बस से टक्कर में भैंसे की मौत, VIDEO

Muzaffarnagar Shukratal Mela: Buffalo Cart Crashes Into Bus
Facebook
Twitter
WhatsApp

मुजफ्फरनगर के भोपा थाना इलाके में मुजफ्फरनगर-मोरना मार्ग पर शुक्रतीर्थ के कार्तिक गंगा स्नान मेले की भव्यता के बीच एक दिल दहला देने वाला हादसा हुआ। प्रतिबंधित भैंसा बग्गी की बेलगाम दौड़ रोडवेज बस से टकरा गई। कोहरे की घनी चादर में विजिबिलिटी कम होने की वजह से बस दूर से दिखाई नहीं दी। भैंसा बग्गी के सामने आते ही बस ने जोरदार ठोकर मार दी।

 

भैंसे की मौके पर मौत

टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि भैंसे की मौके पर ही मौत हो गई। बग्गी चालक अंकित पुत्र जगत सिंह (निवासी: गांव बरूकी) गंभीर रूप से घायल हो गया। अंकित अपने चचेरे भाई अंकुर के साथ बुधवार रात शुक्रताल स्नान मेला से लौट रहा था। हादसे के बाद स्थानीय लोगों ने उसे भोपा के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया। डॉक्टरों ने बताया कि अंकित की हालत स्थिर है, लेकिन चोटें गंभीर हैं।

Muzaffarnagar Shukratal Mela: Buffalo Cart Crashes Into Bus

वायरल वीडियो में बेलगाम दौड़

घटना का पूरा वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया। वीडियो में सैकड़ों भैंसा बग्गियां और बाइक सवार दौड़ लगा रहे हैं। हो-हल्ला करते हुए आगे निकलने की होड़ मची हुई है। एक बग्गी अपनी साइड छोड़कर दूसरी लेन में घुस जाती है। तभी सामने से आ रही रोडवेज बस संख्या UP 19 AT 1952 से जोरदार टक्कर होती है। कोहरे की वजह से बस की लाइटें भी धुंधली नजर आ रही हैं।

 

View this post on Instagram

 

A post shared by The x India (@thexindia)

प्रतिबंधित बग्गी दौड़ का खतरा

जगत सिंह ने बताया कि अंकुर के साथ अंकित मेला स्नान से लौट रहा था। भोपा के निकट बस ने अचानक टक्कर मारी। उन्होंने थाने में तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की। भोपा थाना प्रभारी निरीक्षक जसवीर सिंह ने कहा कि जांच जारी है। प्रतिबंधित भैंसा बग्गी दौड़ मेले के दौरान आम हो जाती है, लेकिन कोहरे में यह जानलेवा साबित हो रही है।

मुजफ्फरनगर: पूर्व विधायक शाहनवाज का बेटा अब्दुल आहद गिरफ्तार, पिता को ‘कनेक्ट’ रखने की कोशिश में फंसा, पढ़िए पूरा मामला

मेले की भव्यता और सुरक्षा चिंता

कार्तिक गंगा स्नान मेला शुक्रताल घाट पर 2 नवंबर से शुरू हुआ। 5 नवंबर को मुख्य स्नान हुआ। हजारों श्रद्धालु आस्था के सैलाब में डूबे हैं, लेकिन रोड पर बेलगाम दौड़ से हादसे बढ़ रहे हैं। पिछले साल 2024 में मुजफ्फरनगर हाईवे पर बस-ट्रक टक्कर में 21 घायल हुए थे। कोहरे के मौसम में विजिबिलिटी कम होने से खतरा दोगुना हो जाता है।

ADVT_WhatsAPP_The X India_Web

मुजफ्फरनगर में RLD नेताओं और शिक्षकों में सड़क पर महाभारत, मंत्री कपिलदेव अग्रवाल को गाली पर भड़के, खूब हुई धक्का-मुक्की, Video