पटना. बिहार विधानसभा के नए अध्यक्ष के रूप में भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता और गया सदर से नौ बार के विधायक डॉ. प्रेम कुमार का नाम लगभग तय हो गया है। सोमवार को प्रेम कुमार ने विधानसभा अध्यक्ष पद के लिए विधानसभा सचिवालय में औपचारिक नामांकन दाखिल कर दिया। इस मौके पर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार, दोनों उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी व विजय कुमार सिन्हा सहित एनडीए के तमाम बड़े नेता मौजूद रहे।
निर्विरोध निर्वाचन तय
एनडीए की ओर से प्रेम कुमार एकमात्र उम्मीदवार हैं। महागठबंधन या किसी अन्य दल ने अभी तक कोई उम्मीदवार उतारने का संकेत नहीं दिया है। ऐसे में प्रेम कुमार का निर्विरोध विधानसभा अध्यक्ष चुना जाना लगभग तय माना जा रहा है। नामांकन वापसी की अंतिम तिथि के बाद औपचारिक घोषणा होगी।
प्रेम कुमार का राजनीतिक सफर
- गया सदर विधानसभा सीट से लगातार 9वीं बार विधायक (1980 से अब तक)
- नीतीश मंत्रिमंडल में कई बार मंत्री रहे (शहरी विकास, सहकारिता, विज्ञान-प्रौद्योगिकी आदि)
- भाजपा के कद्दावर और अनुशासित नेताओं में शुमार
- विधायी और प्रशासनिक दोनों क्षेत्रों में व्यापक अनुभव
नामांकन के दौरान मौजूद रहे प्रमुख नेता
- मुख्यमंत्री नीतीश कुमार
- उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी
- उपमुख्यमंत्री विजय कुमार सिन्हा
- भाजपा प्रदेश अध्यक्ष दिलीप जायसवाल
- कई वरिष्ठ मंत्री और विधायक
नामांकन के बाद प्रेम कुमार ने कहा, “एनडीए नेताओं के विश्वास और आशीर्वाद से यह जिम्मेदारी मिली है। मैं पूरी निष्पक्षता और गरिमा के साथ सदन चलाऊंगा।”
मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने भी प्रेम कुमार को बधाई देते हुए कहा कि उनके अनुभव से सदन को मजबूती मिलेगी।
बिहार में यह पहला मौका होगा जब गया जिले से कोई विधायक विधानसभा अध्यक्ष बनेगा।




