रात के सन्नाटे में गोलियों की गूंज और हथकड़ी की खनक! दिल्ली पुलिस ने अपराधियों के गढ़ में घुसकर एक ही झटके में 100 से ज्यादा शातिरों को दबोचा
- ‘द एक्स इंडिया’ के लिए प्रधान दिल्ली से प्रभाकर राणा की रिपोर्ट
दिल्ली। बीती रात दिल्ली पुलिस की नॉर्दर्न रेंज ने अपराधियों के खिलाफ अब तक का सबसे बड़ा अभियान चलाया। रोहिणी, आउटर नॉर्थ और नॉर्थवेस्ट जिलों के करीब 850 पुलिसकर्मियों ने 152 जगहों पर एक साथ छापेमारी की।
96 कुख्यात अपराधी धराशायी
ऑपरेशन में 96 शातिर अपराधी पकड़े गए। इनमें कई नामचीन गिरोहों के गुर्गे शामिल हैं, जो दिल्ली-NCR में लूट, डकैती, हत्या और स्नैचिंग के बड़े केसों में वांछित थे।

हथियारों का जखीरा बरामद
पुलिस ने 18 पिस्टल, कई चाकू और अन्य हथियार बरामद किए। सबसे सनसनीखेज रही दो बुलेटप्रूफ थार और स्कॉर्पियो सहित चार लग्जरी SUV की बरामदगी।
125 चोरी के मोबाइल भी मिले
ऑपरेशन में 125 चोरी के मोबाइल फोन बरामद हुए। ये फोन स्नैचिंग और लूट के बड़े नेटवर्क से जुड़े थे।

जॉइंट CP विजय सिंह का बयान
जॉइंट CP नॉर्दर्न रेंज विजय सिंह ने बताया, “दिल्ली पुलिस की अपराधियों के प्रति जीरो टॉलरेंस नीति है। सितंबर में भी बड़ा ऑपरेशन हुआ था। अब यह सबसे बड़ा अभियान है।”
तीन जिलों की संयुक्त कार्रवाई
रोहिणी, आउटर नॉर्थ और नॉर्थवेस्ट के डीसीपी ने मिलकर प्लान बनाया। रात 11 बजे से सुबह तक छापे चले। कई अपराधी घर में सोते पकड़े गए।

नामचीन गिरोहों पर शिकंजा
पकड़े गए अपराधियों में कई बड़े गिरोहों के सदस्य हैं। इनके खिलाफ हत्या, लूट, स्नैचिंग और आर्म्स एक्ट के मुकदमे दर्ज हैं। पूछताछ में बड़े खुलासे की उम्मीद है।
दिल्ली पुलिस की सख्ती जारी
जॉइंट CP ने कहा, “अपराधी चाहे जितने बड़े हों, दिल्ली पुलिस उन्हें बख्शेगी नहीं।” यह ऑपरेशन अपराधियों में खौफ पैदा करने वाला साबित हुआ है।





