‘हम मर जाएंगे, लेकिन बेटी के बिना घर नहीं लौटेंगे’! मिमलाना की दलित बेटी गायब, कोतवाली में फूटा परिजनों का गुस्सा
मुजफ्फरनगर के शहर कोतवाली क्षेत्र के मिमलाना गांव में एक दलित परिवार की नाबालिग बेटी कई दिनों से लापता है। परिजनों का आरोप है कि गांव के ही एक मुस्लिम युवक ने उसका अपहरण किया है। बेटी की बरामदगी न होने से आक्रोशित परिवार रविवार को शहर कोतवाली पहुंचा।
शिवसेना ने संभाला मोर्चा
युवा शिवसेना के जिला अध्यक्ष शैंकी शर्मा के नेतृत्व में सैकड़ों कार्यकर्ता और हिंदू संगठनों के लोग कोतवाली पहुंचे। पीड़ित परिवार के साथ मिलकर उन्होंने धरना शुरू कर दिया। नारे लगे, ‘दलित की बेटी को लौटाओ’, ‘पुलिस जागो’, ‘अपराधी को पकड़ों, किशोरी को बरामद करों’।

पुलिस पर गंभीर आरोप
पीड़िता के दादा ने रोते हुए कहा, “हमारी बेटी को वापस लाओ, वरना हम यहीं मर जाएंगे। चाहे भूखे मरें, बेटी के बिना घर नहीं जाएंगे।” दादी ने भी पुलिस पर गंभीर आरोप लगा। दादी ने कहा कि “रात उनके घर पुलिस पहुंची थी। कोतवाल और दरोगा ने कहा कि खाना बनाओ, खाओ और सो जाओ, हमें अपना काम करने दो, परेशाना ना करो।”
कोतवाली प्रभारी पर भड़के लोग
धरनार्थियों ने कोतवाली प्रभारी निरीक्षक बबलू वर्मा से जवाब मांगा। संतोषजनक जवाब न मिलने पर सभी धरने पर बैठ गए। शिवसेना नेता मनोज सैनी और शैंकी शर्मा ने कहा, “पुलिस आरोपी को बचाने की कोशिश कर रही है।”

सीओ का आश्वासन, 48 घंटे का अल्टीमेटम
शोर बढ़ने पर सीओ सिटी मौके पर पहुंचे। उन्होंने अति शीघ्र किशोरी की बरामदगी और आरोपियों की गिरफ्तारी का आश्वासन दिया। इसके बाद धरना समाप्त हुआ। लेकिन शिवसेना ने चेतावनी दी, “48 घंटे में बेटी न मिली तो एसएसपी कार्यालय पर बड़ा प्रदर्शन होगा।”
मामले में FIR, टीम गठित
सीओ सिटी ने जानकारी देते हुए बताया कि “परिजनों की तहरीर पर सुसंगत धाराओं में मुकदमा दर्ज कर किशोरी को बरामद करने के लिए अलग से टीम गठित की जा चुकी है। जल्द ही किशोरी को बरामद कर लिया जाएगा।”
हिंदू संगठनों का साथ
धरने में संयुक्त हिंदू महासंघ के जिलाध्यक्ष अखिलेश पूरी, राजेश कश्यप, अमरीश त्यागी, विवेक शर्मा, रोहित त्यागी, अनुकूल जोशी, अर्जुन गोस्वामी, कार्तिक जौहरी, हरीश राणा, सचिन, परदेशी, राहुल धीमान, शुभम बिलासपुर, अभिषेक सहित सैकड़ों लोग मौजूद रहे।





