Home » उत्तर प्रदेश » मुजफ्फरनगर पोस्ट » मुजफ्फरनगर में आबकारी टीम की ताबड़तोड़ छापेमारी, मचा हड़कंप! जंगल, खेत, भट्टे और ढाबे तक खंगाले गए

मुजफ्फरनगर में आबकारी टीम की ताबड़तोड़ छापेमारी, मचा हड़कंप! जंगल, खेत, भट्टे और ढाबे तक खंगाले गए

Facebook
Twitter
WhatsApp

मुजफ्फरनगर। अपर मुख्य सचिव आबकारी प्रयागराज के फरमान पर DM और SSP कमर कस चुके हैं। जिनके निर्देश पर 11 दिसंबर को आबकारी विभाग ने पूरे जनपद में “ऑपरेशन अवैध शराब” चलाया।

जंगल-खेतों में घुसकर दबिश

ज़िला आबकारी अधिकारी राकेश बहादुर सिंह के नेतृत्व में टीम ने आलमपुरा, समाना उर्फ रामराज, कैलापुर जसमौर, चंदसीना, सांझक, नरोत्तमपुर, अटाली, सरोरा के जंगलों और खेतों में घुसकर तलाशी ली। संदिग्ध मकानों और दुकानों के दरवाजे खटखटाए। एक-एक पेड़, एक-एक गड्ढे तक की तलाशी ली गई!

ईंट भट्ठे-ढाबों पर धावा

ईंट भट्ठों और हाईवे किनारे ढाबों पर अचानक छापा, जिस कारण मालिकों के होश उड़ गए। हर कोने, हर ट्रक, हर कंटेनर की तलाशी ली गई। कहीं लहन की बू भी आई तो तुरंत कार्रवाई का प्लान तैयार रहा।

दिल्ली-देहरादून हाईवे पर नाकाबंदी

खतौली बाईपास और आसपास कई टीमों में बंटकर हाईवे पर तूफान मचा दिया। हर आने-जाने वाले ट्रक, टैंकर, कार को रोक-रोककर चेकिंग की गई। अंतरराज्यीय शराब तस्करी की हर संभावना पर नजर रखी गई। खड़े वाहनों को भी नहीं बख्शा गया, सबकी तलाशी ली गई।

तस्करों को सीधी चेतावनी

आबकारी विभाग ने ऐलान किया, “अब एक बूंद अवैध शराब नहीं चलेगी। जंगल हो या हाईवे, भट्ठा हो या ढाबा, जहां भी मिलेगी, वहीं तबाह कर देंगे। चेकिंग 24×7 चालू रहेगी!”

जनता ने ली राहत की सांस

गांव वाले बोले, “पहली बार इतना बड़ा ऑपरेशन देखा। अब गांव में शराब माफिया की दहशत खत्म होगी।” हाईवे ड्राइवर भी खुश – “तस्करों का खेल बंद!”

टॉप स्टोरी

ज़रूर पढ़ें