Home » उत्तर प्रदेश » मुजफ्फरनगर पोस्ट » यूपी-उत्तराखंड बॉर्डर पर आबकारी विभाग की ताबड़तोड़ छापेमारी, अमला गांव में बैठक; कच्ची शराब माफियाओं में हड़कंप

यूपी-उत्तराखंड बॉर्डर पर आबकारी विभाग की ताबड़तोड़ छापेमारी, अमला गांव में बैठक; कच्ची शराब माफियाओं में हड़कंप

Muzaffarnagar Excise Raid on UP-Uttarakhand Border
Facebook
Twitter
WhatsApp

बॉर्डर के गांवों में छिपे शराब के अड्डों पर आबकारी की पैनी नजर, जहां ग्रामीणों को जागरूक कर कसा जा रहा माफियाओं पर शिकंजा


 

मुजफ्फरनगर में आबकारी विभाग ने कच्ची शराब के अवैध निर्माण, सप्लाई और बिक्री पर लगाम लगाने के लिए विशेष अभियान तेज कर दिया है। जिला आबकारी अधिकारी राकेश बहादुर सिंह के नेतृत्व में टीम दिन निकलते ही यूपी-उत्तराखंड बॉर्डर पर सक्रिय हो गई।

मुजफ्फरनगर: घने कोहरे में दो बड़े हादसे, एक साथ 14 वाहन टकराए; स्कूल बस भी शामिल, कई घायल

‘अमला वाला’ में पहली छापेमारी

सुबह-सुबह टीम ने बॉर्डर के ‘अमला वाला’ गांव में दबिश दी। यहां ग्रामीणों के साथ बैठक की गई। अवैध शराब के निर्माण और बिक्री पर रोक लगाने के लिए जागरूकता अभियान चलाया गया। ग्रामीणों से सहयोग मांगा गया।

Muzaffarnagar Excise Raid on UP-Uttarakhand Border

अन्य गांवों में तलाशी

बैठक के बाद टीम बॉर्डर के अन्य गांवों की ओर बढ़ गई। जंगलों और संदिग्ध जगहों पर सघन तलाशी ली गई। विभाग का फोकस बॉर्डर इलाके पर है, जहां शराब स्मगलिंग की शिकायतें ज्यादा आती हैं।

 

कई दिनों से जारी अभियान

यह अभियान पिछले कई दिनों से चल रहा है। शराब की दुकानों के अलावा बॉर्डर के गांव और जंगल लगातार खंगाले जा रहे हैं। टीम ने कई जगहों पर अवैध शराब बरामद की है।

Muzaffarnagar Excise Raid on UP-Uttarakhand Border

माफियाओं में हड़कंप

विभाग की ताबड़तोड़ कार्रवाई से शराब माफियाओं में हड़कंप मच गया है। कई माफिया अपना ठिकाना बदल चुके हैं, लेकिन टीम की सतर्कता से बच नहीं पा रहे।

मुजफ्फरनगर का रिश्वतखोर लेखपाल अरेस्ट! 20 हजार का टोकन अमाउंट लेते एंटी करप्शन ने धरा राजन शर्मा

‘टीम पूरी तरह सक्रिय’ :DEO

जिला आबकारी अधिकारी राकेश बहादुर सिंह ने कहा कि टीम पूरी तरह सक्रिय है। छापेमारी लगातार जारी रहेगी। उन्होंने कहा, “अवैध शराब पर पूर्ण रोक लगाने तक अभियान चलेगा।”

 

प्रशासन की सख्ती

डीएम उमेश कुमार मिश्रा और एसएसपी संजय कुमार वर्मा के निर्देशन में यह अभियान चल रहा है। बॉर्डर से होने से स्मगलिंग का खतरा ज्यादा है। विभाग ने ग्रामीणों से सहयोग की अपील की है।

ADVT_WhatsAPP_The X India_Web

मुजफ्फरनगर में आबकारी टीम की ताबड़तोड़ छापेमारी, मचा हड़कंप! जंगल, खेत, भट्टे और ढाबे तक खंगाले गए

टॉप स्टोरी

ज़रूर पढ़ें