Home » उत्तर प्रदेश » मुजफ्फरनगर पोस्ट » योगी के मंत्री ने ली अधिकारियों की ‘क्लास’! AE और JE को जमकर हड़काया!

योगी के मंत्री ने ली अधिकारियों की ‘क्लास’! AE और JE को जमकर हड़काया!

Facebook
Twitter
WhatsApp

मुजफ्फरनगर। सोमवार को मेरठ रोड स्थित PWD गेस्ट हाउस में राज्यमंत्री कपिलदेव अग्रवाल और डीएम उमेश मिश्रा ने MDA, नगर पालिका और जल निगम के अफसरों को तलब किया। एजेंडा एक ही था और वो था श्री राम कॉलेज बाहर परिक्रमा मार्ग की वर्षों से चली आ रही समस्या और उसके निदान के लिए समुचित कार्य योजना तैयार करना।

पानी निकासी की फजीहत से पारा हाई


पिछले काफी दिनों से परिक्रमा मार्ग पानी में डूबा रहा। स्कूल-कॉलेज के बच्चे, पॉश कॉलोनियों के लोग रोज कीचड़ में लथपथ रहते थे और शिकायतों का अंबार, लेकिन काम अधर में रहे। मंत्री साहब ने जैसे ही अधूरी एवं असंतोषजनक प्रस्तावित कार्य योजना देखीं, उनका पारा सातवें आसमान पर पहुंच गया।

MDA के AE और JE की क्लास

कपिलदेव अग्रवाल ने MDA के AE हितेश गुप्ता और नगर पालिका के JE (सिविल) को जमकर फटकार लगाई। बोले, “विभागों में तालमेल नाम की चीज नहीं! सरकारी पैसा बंदरबांट हो रहा है, योजना संतोषजनक नहीं ह, ये क्या चल रहा है?” इस दौरान अफसर सिर झुकाए खड़े रहे।

DM उमेश मिश्रा भी नाराज़!

डीएम ने जल निगम की प्रस्तावित नाले की योजना पर नाराजगी जताई। कहा, “ये क्या मजाक है? अभी की नहीं, भविष्य को देखकर प्लान बनाओ!” तीनों विभागों को जमीनी सर्वे करने का हुक्म दिया और आसपास की सभी कॉलोनियों की जल निकासी का पक्का इंतजाम हो, ऐसी कार्य योजना बनाने के लिए निर्देशित किया।

अब एक्शन का वक्त

मंत्री और डीएम ने साफ कहा कि “कोई बहाना नहीं चलेगा। जल्द से जल्द कार्य योजना बनाओ, वरना जिम्मेदारी तय होगी!”

EO और सचिव को चेतावनी


सामंजस्य की कमी की वजह से सरकारी पैसों की हो रही बंदरबांट पर DM ने सख्त नाराज़गी व्यक्त की। जिम्मेदारियों से पल्ला झाड़ने पर इस दौरान उन्होंने MDA के सचिव कुंवर बहादुर सिंह और नगर पालिका की EO प्रज्ञा सिंह को चेतावानी कि अगर ऐसा ही रहा तो उनके खिलाफ़ शासन को चिट्ठी लिखेंगे।

बैठक के बाद अफसरों के चेहरे लाल हो गए। मंत्री और डीएम के इस एक्शन से जनता में उम्मीद जगी है कि शायद अब परिक्रमा मार्ग सूखा दिखे!

टॉप स्टोरी

ज़रूर पढ़ें