Home » उत्तर प्रदेश » मुजफ्फरनगर पोस्ट » ख़बर का असरः भंडूरा का श्री बालाजी TPO प्लांट का संचालन बंद! खामियों को दुरूस्त करने में जुटा प्रबंधन

ख़बर का असरः भंडूरा का श्री बालाजी TPO प्लांट का संचालन बंद! खामियों को दुरूस्त करने में जुटा प्रबंधन

Muzaffarnagar Balaji Tyre Plant Closed After Exposé
Facebook
Twitter
WhatsApp

पश्चिमी उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर के जौली रोड पर भंडूरा गांव में स्थित श्री बालाजी एंटरप्राइजेज का संचालन बंद कर दिया गया है। फैक्ट्री की गत दिनों अंदर से वायरल हुई वीडियो के बाद खूब फजीहत हुई, जिसके बाद प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड ने छापा मारते हुए प्रबंधन को नोटिस जारी किया था।

Muzaffarnagar Balaji Tyre Plant Closed After Exposé

प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड का छापा

24 नवंबर को प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड की टीम स्थानीय अधिकारी गीतेश चंद्रा के नेतृत्व में रात के वक्त प्लांट पर पहुंची तो कई तरह की खामियां पाई गई। रिएक्टर से निकलता काला धुआं और धूल का गुबार, सब कुछ नियमों की खुली अवहेलना करते हुए पाया गया।। टीम ने फटकार लगाते हुए 12 दिसंबर को नोटिस जारी किया और जवाब के लिए एक सप्ताह का वक्त दिया गया।

 

मुजफ़्फ़रनगर: किसानों की 20 साल की प्यास खत्म! भंडूरा रजवाहे में पहुंचा पानी, सिंचाई विभाग की मेहनत लाई रंग!

 

संचालन बंद

छापेमार कार्रवाई, वायरल वीडियो और द एक्स इंडिया पर खबर प्रसारित एवं प्रकाशित होने के बाद प्लांट का संचालन पूरी तरह बंद कर दिया गया। फिलहाल में भी संचालन बंद है। हालांकि फैक्ट्री के जल्द ही दोबारा से संचालन की उम्मीद है, जिसको लेकर प्रबंधन फैक्ट्री की खामियों को दुरूस्त करने में जुटा हुआ है।

Muzaffarnagar Balaji Tyre Plant Closed After Exposé

सुरक्षा मानकों पर सवाल

प्लांट में फायर सेफ्टी के कोई इंतजाम नहीं थे। फर्स्ट एड किट तक नहीं था। पिछले कुछ महीनों में तीन बार आग लगी। छापेमार कार्रवाई के बाद फैक्ट्री प्रबंधन फायर सेफ्टी को लेकर गंभीर नजर आ रहा है। हालांकि लापरवाही की वजह से प्लांट काफी नुकसान झेल चुका है। एक मजदूर भी आग में झुलसकर घायल हो गया था। हालांकि उसको पूरा मेहनताना और उपचार फैक्ट्री की तरफ से कराया गया।

 

मुजफ्फरनगरः 12 साल बाद ‘जिन्न’ बनकर लौटा चर्चित लेखपाल जय भगवान! अफसरों-माफियाओं के ‘गठजोड़’ पर लिख डाली किताब, QR कोड में ‘सबूतों का PDF’ !

 

पर्यावरण और सेहत से खिलवाड़

यह प्लांट पुराने टायरों से तेल निकालता था। प्रक्रिया में भारी प्रदूषण होता है। काला धुआं इलाके के लोगों की सांसों में जहर घोल रहा था। बच्चों, बुजुर्गों और मरीजों की सेहत बिगड़ रही थी। ’द एक्स इंडिया’ की खबरों ने इस मुद्दे को लगातार उठाया, जिससे प्रशासन पर दबाव बना और कार्रवाई हुई।

 

Muzaffarnagar Balaji Tyre Plant Closed After Exposé

इलाके के लोगों की राहत

भंडूर और आसपास के गांवों में राहत की लहर है। लोग कह रहे हैं कि ’द एक्स इंडिया’ की खबरों ने उनकी आवाज बुलंद की। लेकिन लड़ाई अभी खत्म नहीं हुई है। दोबारा से संचालन के बाद भी अगर किसी तरह की कोई लापरवाही या सांसों पर धुएं का असर दिखाई दिया तो द एक्स इंडिया फिर से अभियान चलाकर खबर प्रकाशित भी करेगा और प्रसारित भी करेगा, कोई समझौता नहीं होगा।

 

योगी के मंत्री ने ली अधिकारियों की ‘क्लास’! AE और JE को जमकर हड़काया!

 

पर्यावरण और सेहत से खिलवाड़

यह प्लांट पुराने टायरों से तेल निकालता था। प्रक्रिया में भारी प्रदूषण होता है। काला धुआं इलाके के लोगों की सांसों में जहर घोल रहा था। बच्चों, बुजुर्गों और मरीजों की सेहत बिगड़ रही थी। ‘द एक्स इंडिया’ की खबरों ने इस मुद्दे को लगातार उठाया, जिससे प्रशासन पर दबाव बना और कार्रवाई हुई।

Muzaffarnagar Balaji Tyre Plant Closed After Exposé

क्या कहते हैं फैक्ट्री मालिक?

फैक्ट्री मालिक जतिन पाल कहते हैं,

“प्लांट का जल्द ही दोबारा से संचालन शुरू होगा। जो खामियां थी, उन्हें सही किया जा रहा है। भविष्य में सभी चीजों का ध्यान रखा जाएगा। लापरवाही कर्मचारियों को बाहर का रास्ता दिखा दिया गया है। नए तरीके से प्लांट का संचालन होगा।”

 

मुजफ्फरनगर: हैदरपुर वेटलैंड बनेगा नया पर्यटन हब! ‘पानी की पाठशाला’ में जल-पर्यावरण संरक्षण का संदेश, मंडलायुक्त ने दिलाई शपथ

ADVT_WhatsAPP_The X India_Web

मुजफ्फरनगर में शिक्षा व्यवस्था की शर्मनाक मिसाल! माता-पिता जेल गए तो स्कूल ने काट दिया बेटियों के नाम

टॉप स्टोरी

ज़रूर पढ़ें