Home » उत्तर प्रदेश » मुजफ्फरनगर पोस्ट » ‘अगर मैं दलित नहीं होती तो कार्रवाई हो जाती’! दलित महिला ने नस काटकर वीडियो बनाया, दो बच्चों के साथ सुसाइड की चेतावनी; ‘लिव-इन पार्टनर ‘पर यौन शोषण-मारपीट का आरोप

‘अगर मैं दलित नहीं होती तो कार्रवाई हो जाती’! दलित महिला ने नस काटकर वीडियो बनाया, दो बच्चों के साथ सुसाइड की चेतावनी; ‘लिव-इन पार्टनर ‘पर यौन शोषण-मारपीट का आरोप

Muzaffarnagar Dalit Woman Suicide Threat Over Exploitation
Facebook
Twitter
WhatsApp

दो साल के ‘लिव-इन रिलेशनशिप’ में धोखा खाकर, जातिसूचक गालियों और मारपीट के बाद दलित महिला ने सुसाइड का वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर चेतावनी दी, ‘मैं दलित हूं, इसलिए मेरी नहीं सुनाई जाती!’


 

मुजफ्फरनगर की नई मंडी कोतवाली इलाके में किराए के मकान में रहने वाली एक दलित महिला ने अपने हाथ की नस काटकर वीडियो बनाया और सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया।

वीडियो में वह अपने दो छोटे बच्चों के साथ सुसाइड करने की चेतावनी दे रही है। महिला ने मेरठ के गंगा नगर निवासी अरूण पर गंभीर आरोप लगाए हैं।

 

 

View this post on Instagram

 

A post shared by The x India (@thexindia)

 

दो साल का ‘लिव-इन रिलेशनशिप’ और धोखा

महिला का कहना है कि पिछले दो साल से वह अरूण के साथ लिव-इन रिलेशनशिप में रह रही थी। अरूण ने बार-बार शादी का वादा किया, बच्चों को अपना नाम देने का आश्वासन दिया, लेकिन अब अरूण मुकर गया।

महिला ने आरोप लगाया कि अरूण ने उसके साथ मारपीट की, जातिसूचक शब्दों का इस्तेमाल किया और शादी से इंकार कर दिया। उसने दावा किया कि दो साल तक मानसिक और यौन शोषण का शिकार रही और फिर उसे छोड़कर फरार हो गया।

 

मुजफ्फरनगर में फर्जी अस्पतालों-लैबों की भरमार, महज 14 कलेक्शन सेंटर रजिस्टर्ड, बाकी सब झोला-छाप! ‘द एक्स इंडिया’ का ‘ऑपरेशन हेल्थ’ शुरू, गरीबों के स्वास्थ्य से खिलवाड़ पर अब पर्दाफाश

 

पुलिस में दो तहरीर, लेकिन कार्रवाई जीरो

महिला ने नई मंडी कोतवाली में लिखित तहरीर दी। उसने बताया कि पहली तहरीर में अरूण के दोस्त अर्पित के बहकावे में आकर खुद को अरूण की पत्नी बताया था, लेकिन बाद में दूसरी तहरीर में साफ किया कि शादी नहीं हुई, बल्कि शोषण हुआ। पुलिस ने पहली तहरीर के आधार पर हल्की धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया और आगे कोई कार्रवाई नहीं की।

 

Muzaffarnagar Dalit Woman Suicide Threat Over Exploitation

 

जाति का दर्द और सुसाइड की चेतावनी

वीडियो में महिला ने खुलकर कहा, “मैं दलित हूं, इसलिए मेरी सुनवाई नहीं हो रही। अगर मैं बड़ी जाति या पैसे वाली होती तो तुरंत कार्रवाई हो जाती। ऐसी स्थिति में मेरे पास मरने के अलावा कोई रास्ता नहीं बचा।” उसने अपने बच्चों के साथ सुसाइड करने की बात कही।

 

‘जो भी तिलकधारी मीट खाते फंसेगा, वो पिटेगा ही पिटेगा!’, अटल चौक पर राकेश टिकैत का बड़ा बयान, ‘चलेगा हिंदूवादी नेताओं की सुताई का अभियान’

 

क्या कहती है पुलिस?

वीडियो वायरल होने के बाद नई मंडी कोतवाली पुलिस ने महिला को बुलाया। उससे बयान दर्ज कराया और साक्ष्य मांगे।

सीओ नई मंडी राजू कुमार साव ने बताया,

“महिला ने पहले एसएसपी को प्रार्थना-पत्र दिया था, जिसमें खुद को अरूण की पत्नी बताया था। उसी आधार पर मुकदमा दर्ज हुआ। अब महिला खुद इस बात को नकार रही है।”

सीओ ने कहा कि मामले की गंभीरता को देखते हुए जांच चल रही है।

 

Muzaffarnagar Dalit Woman Suicide Threat Over Exploitation

 

सवाल जो अनुत्तरित हैं

क्या पुलिस पहले तहरीर के आधार पर कार्रवाई को जायज ठहरा रही है? क्या जातिगत भेदभाव के आरोपों की जांच होगी? क्या महिला और उसके बच्चों की सुरक्षा सुनिश्चित होगी? ये सवाल अभी बाकी हैं।

ADVT_WhatsAPP_The X India_Web

UP: RDF पर घमासान को एक महीने की मोहलत, मिल बंदी की ‘गीदड़ भभकी’ और ‘भाला-फोड़’ धमकी से खूब गर्माया माहौल, ‘सुन्न’ हो गए अधिकारी, पढ़िए पूरा मामला

टॉप स्टोरी

ज़रूर पढ़ें