Home » उत्तर प्रदेश » मुजफ्फरनगर पोस्ट » मुजफ्फरनगर: सफाई कर्मचारी संघ के द्विवार्षिक चुनाव में अजीत पहलवान ने तीसरी बार जीत दर्ज की, 358 वोटों से बने अध्यक्ष; समर्थकों में जश्न का माहौल

मुजफ्फरनगर: सफाई कर्मचारी संघ के द्विवार्षिक चुनाव में अजीत पहलवान ने तीसरी बार जीत दर्ज की, 358 वोटों से बने अध्यक्ष; समर्थकों में जश्न का माहौल

Muzaffarnagar Safai Karmchari Sangh Election: Ajit Pahilwan Wins Third Term
Facebook
Twitter
WhatsApp

तीसरी बार जीत का जश्न—अजीत पहलवान ने सुनील कुमार को 204 वोटों से हराकर फिर बनाया अध्यक्ष, कार्यकारिणी में विपिन चौधरी, सचिन, प्रदीप और प्रवेश को मिली बड़ी जीत


 

पश्चिमी उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर जिले में उत्तर प्रदेश पंचायती राज ग्रामीण सफाई कर्मचारी संघ के द्विवार्षिक चुनाव सदर ब्लॉक कार्यालय में संपन्न हुए। इस चुनाव में जिले के 9 ब्लॉकों से कुल 618 पंजीकृत सफाई कर्मचारियों में से 509 मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया। चुनाव के परिणाम घोषित होते ही विजयी कार्यकारिणी के समर्थकों में जश्न का माहौल छा गया। ढोल-नगाड़ों के साथ विजेताओं को फूल मालाएं और पगड़ी पहनाकर सम्मानित किया गया।

 

अजीत पहलवान ने फिर बने अध्यक्ष

चुनाव में सबसे रोचक मुकाबला अध्यक्ष पद के लिए हुआ। अजीत पहलवान ने अपने प्रतिद्वंद्वी सुनील कुमार को 204 वोटों के अंतर से हराया। अजीत को 358 वोट मिले, जबकि सुनील 154 वोटों पर सिमट गए। यह अजीत पहलवान की लगातार तीसरी जीत है।

 

Muzaffarnagar Safai Karmchari Sangh Election: Ajit Pahilwan Wins Third Term

 

अन्य पदों पर भी बड़ी जीत

  • जिला महामंत्री: विपिन चौधरी को 309 वोट मिले।
  • जिला कोषाध्यक्ष: सचिन को 317 वोट मिले।
  • संगठन मंत्री: प्रदीप को 303 वोट मिले।
  • संप्रेषण: प्रवेश कुमार को 314 वोट मिले।

पूरी कार्यकारिणी ने लगातार तीसरी बार जीत दर्ज की है।

 

UP: मुजफ्फरनगर में दर्दनाक सड़क हादसा, पति-पत्नी और मासूम बेटी समेत तीन की मौत, बेटे की हालत गंभीर

 

जीत के बाद क्या बोले विजेता?

  • चुनाव जीतने के बाद मीडिया से बात करते हुए अजीत पहलवान ने कहा,

“मैं अपने सफाई कर्मचारियों के लिए रात-दिन मेहनत करता हूं। जो भी लाभ शासन से सफाई कर्मचारियों के लिए आता है, उसे रात-दिन मेहनत कर उनके तक पहुंचाता रहूंगा। मैं हमेशा उनके दुख-सुख में खड़ा रहूंगा।”

 

  • नवनियुक्त जिला कोषाध्यक्ष सचिन चंद्र ने कहा,

“हम सफाई कर्मचारियों का हमेशा सहयोग करते हैं। हम उनके साथ कंधे से कंधा मिलाकर खड़े रहते हैं। सफाई कर्मचारी हमेशा हमें जीत दिलाते हैं और इस बार हमारी कार्यकारिणी तीसरी बार चुनी गई है।” 

 

धर्मेंद्र मलिक ने जताई अपनी हत्या की आशंका! बोले, “कचरा माफिया ले सकते हैं मेरी जान”, पेपर मिलों पर दो दशक पुरानी गैंगवार का भी तंज!

 

ALSO READ THIS :  मुजफ्फरनगर में तहसील-ब्लॉक स्तर पर बनेगी घरौनी और खतौनी के लिए विशेष डेस्क, किसान दिवस में DM की घोषणा

जश्न का माहौल

चुनाव परिणाम घोषित होते ही सदर ब्लॉक कार्यालय परिसर में जश्न का माहौल छा गया। समर्थकों ने ढोल-नगाड़े बजाए। विजेताओं को फूल मालाएं पहनाई गईं और पगड़ी बांधी गई।

  • कार्यकर्ताओं ने नारे लगाए-

“अजीत पहलवान जिंदाबाद”, “सफाई कर्मचारी एकता जिंदाबाद”

 

चुनाव प्रक्रिया और मतदान

चुनाव शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न हुआ। कुल 618 पंजीकृत मतदाताओं में से 509 ने वोट डाले। चुनाव में कोई विवाद नहीं हुआ।

 

मुजफ्फरनगर में चौधरी चरण सिंह चौक विवाद में ट्विस्ट, बढ़ते दबाव के सामने झुके सत्यप्रकाश रेशु! धरना स्थल पहुंच होर्डिंग किया दान!

 

प्रशासन की भूमिका

चुनाव प्रक्रिया में प्रशासन ने पूरी सहायता की। सदर ब्लॉक कार्यालय में सुरक्षा के कड़े इंतजाम थे। चुनाव की घोषणा के बाद प्रशासन ने विजेताओं को बधाई दी।

 

सफाई कर्मचारियों की उम्मीदें

सफाई कर्मचारी अब नई कार्यकारिणी से उम्मीदें लगा रहे हैं। वे चाहते हैं कि उनकी पुरानी मांगें पूरी हों—बेहतर वेतन, स्वास्थ्य सुविधाएं, पेंशन और सम्मानजनक कार्यस्थल।

ADVT_WhatsAPP_The X India_Web

टॉप स्टोरी

ज़रूर पढ़ें