Home » उत्तर प्रदेश » मुजफ्फरनगर पोस्ट » मुजफ्फरनगर में गणतंत्र दिवस का अनोखा जश्न! OPD छोड़ गांव पहुंचे जिले के टॉप 8 डॉक्टर, 1200+ मरीजों को मुफ्त चेकअप के बाद दी दवाईयां

मुजफ्फरनगर में गणतंत्र दिवस का अनोखा जश्न! OPD छोड़ गांव पहुंचे जिले के टॉप 8 डॉक्टर, 1200+ मरीजों को मुफ्त चेकअप के बाद दी दवाईयां

Facebook
Twitter
WhatsApp

गणतंत्र दिवस पर डॉक्टर्स ने दिखाया असली राष्ट्रसेवा का रंग! सोरम गांव में 1200 से ज्यादा मरीजों का मुफ्त इलाज, ऑपरेशन की सलाह और ब्लड डोनेशन; ग्रामीणों ने डॉक्टर्स को बनाया ‘अपना हीरो’!


 

मुजफ्फरनगर में 26 जनवरी 2026 को गणतंत्र दिवस का जश्न इस बार बहुत अलग और प्रेरणादायक अंदाज में मनाया गया। जिले के 8 नामचीन प्राइवेट डॉक्टर्स ने मिलकर शाहपुर ब्लॉक के ऐतिहासिक सोरम गांव में विशाल मुफ्त चिकित्सा शिविर लगाया।

 

Muzaffarnagar Republic Day Free Medical Camp by 8 Doctors

 

यह शिविर पूर्व ग्राम प्रधान शिवचरण के आवास पर आयोजित किया गया। सुबह करीब 10 बजे शुरू हुआ शिविर दोपहर 3 बजे तक चला। महज कुछ घंटों में डॉक्टर्स और उनकी टीम ने 1200 से अधिक मरीजों का चेकअप किया और उन्हें मौके पर ही मुफ्त दवाइयां उपलब्ध कराईं।

ALSO READ THIS :  'ख़बर' के बाद भी 'ख़बरदार' नहीं हुए बीजेपी नेता! आबादी के बीच छिपाया हुआ था 'गोला-बारूद', 7 गोदाम सील और मुकदमा दर्ज

टॉप डॉक्टर्स की टीम और उनकी भूमिका

शिविर में जिले के जाने-माने विशेषज्ञ डॉक्टर्स ने अलग-अलग कैंप लगाए। हर कैंप में मरीजों का चेकअप, सलाह और दवाई का वितरण हुआ।

 

Muzaffarnagar Republic Day Free Medical Camp by 8 Doctors

 

शिविर में शामिल डॉक्टर्स:

  • डॉ. गौरव कुमार निर्वाल, सर्जन (निर्वाल हॉस्पिटल, सरकुलर रोड) 
  • डॉ. विकास कुमार, फिजिशियन (कुसुम हॉस्पिटल, एटूजेड रोड) 
  • डॉ. नीति चतुर्वेदी, जच्चा-बच्चा एवं महिला रोग विशेषज्ञ (निर्वाल हॉस्पिटल) 
  • डॉ. आशीष बालियान, बाल रोग विशेषज्ञ (नवजीवन हॉस्पिटल)
  • डॉ. अरविंद मोगा, हड्डी रोग विशेषज्ञ (आनंद हॉस्पिटल, भोपा रोड) 
  • डॉ. वासू तायल, दंत रोग विशेषज्ञ (डेंटल क्लीनिक, साउथ सिविल लाइन) 
  • डॉ. अनिल कुमार (आरोग्य पैथलैब एंड एसडी मेडिकल कॉलेज ब्लड बैंक) 
  • डॉ. रोहित गोयल, आंख रोग विशेषज्ञ (आईक्यू हॉस्पिटल, कोर्ट रोड) 
ALSO READ THIS :  मुजफ्फरनगर: इंजीनियर के घर से 20 लाख रुपये और जेवरात की चोरी, पुलिस जांच में जुटी

1200+ मरीजों का मुफ्त इलाज और दवाई

शिविर में हर तरह के मरीज पहुंचे जैसे बुखार, सर्दी-खांसी से लेकर गंभीर बीमारियां। डॉक्टर्स ने न केवल जांच की, बल्कि मौके पर दवाइयां भी दीं। 50 ऐसे मरीज भी आए जिनका मौके पर उपचार संभव नहीं था। इनमें आंख और पेट के मरीज शामिल थे। इन्हें ऑपरेशन की सलाह दी गई और आगे के इलाज के लिए रेफर किया गया।

 

Muzaffarnagar Republic Day Free Medical Camp by 8 Doctors

 

ब्लड डोनेशन और डॉक्टर्स का योगदान

शिविर में दर्जनों लोगों ने ब्लड डोनेट किया। खुद डॉक्टर्स ने भी आगे बढ़कर ब्लड दिया, जिनमें डॉ. आशीष बालियान भी शामिल रहे। शिविर में दो एंबुलेंस भी तैनात की गईं, ताकि गंभीर मरीजों को तुरंत अस्पताल पहुंचाया जा सके।

ALSO READ THIS :  मुजफ्फरनगर जिला अस्पताल में पहुंचने से पहले ही सरकारी दवाई और इंजेक्शन चोरी, FIR दर्ज

क्या कहते हैं ‘धरती के भगवान’?

 

“इस कैंप का उद्देश्य ग्रामीण अंचल में बेहतर चिकित्सा सुविधा पहुंचाना, वक्त पर गंभीर बीमारी की पहचान और उपचार का सुझाव देना है। हम ग्रामीणों को स्वास्थ्य के प्रति जागरूक करना चाहते हैं।” :डॉ. गौरव कुमार निर्वाल, सर्जन

 

“भारी संख्या में ग्रामीण आए। हम सभी डॉक्टर्स ने मिलकर यह कैंप लगाया। मरीजों की संख्या देखकर हम आगे भी अन्य गांवों में ऐसे मुफ्त शिविर लगाने पर विचार करेंगे।” :डॉ. आशीष बालियान, (बाल रोग विशेषज्ञ)

 

 “सबसे ज्यादा पायरिया के मरीज आए। यह बीमारी रोजाना टूथब्रश न करने से होती है। हमने सभी को रोजाना ब्रश करने की सलाह दी।” :डॉ. वासू तायल, दंत रोग विशेषज्ञ

 

Muzaffarnagar Republic Day Free Medical Camp by 8 Doctors

 

ग्रामीणों की राहत और प्रशंसा

सोरम गांव के ग्रामीणों ने डॉक्टर्स को ‘अपना हीरो’ बताया। कई लोगों ने कहा कि इतने बड़े स्तर पर मुफ्त चिकित्सा शिविर पहली बार देखा। गरीब परिवारों को यह राहत बहुत काम आई।

ALSO READ THIS :  मुजफ्फरनगर: ट्रेन की चपेट में आकर युवा कर्मचारी की भयानक मौत, परिवार में कोहराम

जागरूकता का संदेश

यह शिविर एक मिसाल है कि डॉक्टर्स समाज की सेवा में कैसे योगदान दे सकते हैं। ग्रामीणों से अपील है कि स्वास्थ्य के प्रति जागरूक रहें, समय पर जांच कराएं और छोटी-छोटी बीमारियों को नजरअंदाज न करें। ‘द एक्स इंडिया’ ऐसे सकारात्मक पहलों को बढ़ावा देता रहेगा।

ADVT_WhatsAPP_The X India_Web
ALSO READ THIS :  मुजफ्फरनगर: SP क्राइम इंदु सिद्धार्थ ने मंसूरपुर थाने के मिशन शक्ति केंद्र और साइबर सेल का निरीक्षण किया

टॉप स्टोरी

ज़रूर पढ़ें