Home » उत्तर प्रदेश » मुजफ्फरनगर पोस्ट » मुजफ्फरनगर में ताबड़तोड़ चोरियों का मास्टरमाइंड गैंगस्टर धर्मेंद्र कुमार अरेस्ट! कई थानों में दर्ज हैं मुकदमे!

मुजफ्फरनगर में ताबड़तोड़ चोरियों का मास्टरमाइंड गैंगस्टर धर्मेंद्र कुमार अरेस्ट! कई थानों में दर्ज हैं मुकदमे!

Facebook
Twitter
WhatsApp

मुजफ्फरनगर की शहर कोतवाली की रोहाना पुलिस चौकी प्रभारी मोहित कुमार की टीम ने जिले में ताबड़तोड़ चोरियों की वारदात को अंजाम देकर सनसनी फैलाने वाले शातिर गैंगस्टर को धर दबोच लिया।

पकड़े गए आरोपी की पहचान धर्मेंद्र कुमार पुत्र जयवीर सिंह निवासी मौहल्ला जयपुरी निकट बिजलीघर, निवाड़ी रोड, थाना मोदीनगर जिला गाजियाबाद के रूप में हुई है।

ज़िले में थी चोर की दहशत

धर्मेंद्र कुमार ने शहर कोतवाली, नई मंडी कोतवाली, छपार, पुरकाजी आदि कई इलाकों में चोरी कर पुलिस को नोके-चने चबा दिए थे। उसकी चालाकी और तेजी से पुलिस की नींद उड़ गई थी, लेकिन अब उसकी रातें हराम हो गई हैं।

SSP के निर्देशन में कार्रवाई

SSP के निर्देशन एवं SP सिटी के पर्यवेक्षण में और CO सिटी के नेतृत्व में चलाए जा रहे अभियान के दौरान रोहाना चौकी इंचार्ज मोहित कुमार की टीम ने एक सटीक सूचना के आधार पर बीती रात करीब साढ़े 9 बजे गैंगस्टर धर्मेंद्र को मुजफ्फरनगर-सहारनपुर हाइवे काली नदी पुल पर धर दबोच लिया।

गैंगस्टर के खिलाफ दर्ज हैं कई मुकदमे

• शातिर धर्मेंद्र कुमार के आपराधिक इतिहास का विवरण:

1. मु0अ0सं0 460/24 धारा 303(2)/317(2)/109 बीएनएस व 3/25/27 आर्म्स एक्ट थाना कोतवाली नगर मु0नगर

2. मु0अ0स0 275/24 धारा 303(2)/317(2) बीएनएस थाना छपार मु0नगर

3. मु0अ0स0 195/24 धारा 331(4)/305(E)/317(2) बीएनएस थाना पुरकाजी मु0नगर

4. मु0अ0स0 571/24 धारा 303(2)/317(2) बीएनएस थाना नई मण्डी मु0नगर

गिरफ्तार करने वाली टीम

रोहाना चौकी इंचार्ज सब–इंस्पेक्टर मोहित कुमार, कांस्टेबल सैनी कुमार, कांस्टेबल रवि कुमार और विवेचक सब इंस्पेक्टर नरेन्द्र सिंह।

पुलिस की त्वरित कार्रवाई की सराहना

शहर कोतवाली प्रभारी विकास वर्मा के नेतृत्व में रोहाना चौकी पुलिस की इस सफलता से इलाके में राहत की सांस ली जा रही है। लोग पुलिस की तारीफ कर रहे हैं।

ALSO READ THIS :  मुजफ्फरनगर में बच्चा चुराने की कोशिश! मेरठ की संदिग्ध महिला पकड़ी, घंटों करती रही पागल होने का नाटक

पुलिस ने स्पष्ट किया कि अपराधियों पर लगाम कसने का अभियान जारी रहेगा। अब धर्मेंद्र कुमार के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी और कोर्ट में पेश कर जेल भेजा जाएगा।

टॉप स्टोरी

ज़रूर पढ़ें