Home » उत्तर प्रदेश » मुजफ्फरनगर पोस्ट » मुजफ्फरनगर में गरजा MDA का बुलडोजर, आहत महिला की हालत बिगड़ी, बोलीं “मुसलमानों पर हो रहा अत्याचार, बच्चों समेत खा लूंगी ज़हर!”

मुजफ्फरनगर में गरजा MDA का बुलडोजर, आहत महिला की हालत बिगड़ी, बोलीं “मुसलमानों पर हो रहा अत्याचार, बच्चों समेत खा लूंगी ज़हर!”

Facebook
Twitter
WhatsApp

मुजफ्फरनगर की शहर कोतवाली क्षेत्र के न्याजूपुरा और काली नदी के बीच में हो रहे अवैध निर्माण पर शुक्रवार को MDA का बुलडोजर गरज उठा। अधिकारियों ने अवैध निर्माणाधीन मकान जमींदोज कर दिए।


बुलडोजर कार्रवाई से एक महिला बुरी तरह आहत हो गई। मीडिया से बात करते-करते वह बेहोश होकर जमीन पर गिर पड़ी, जिससे हड़कंप मच गया। लोगों ने पानी पिलाकर उसे होश में लाया।

महिलाओं ने लगाया संगीन आरोप

• महिला ने मीडिया से कहा,

“मुसलमानों पर ही अत्याचार किया जा रहा है।”

महिलाओं समेत लोगों ने घोर विरोध किया, लेकिन MDA के 6 बुलडोजर नहीं रुके।

• महिलाओं ने धमकी दी,

“अगर आशियाना ही नहीं रहेगा तो बच्चों को जहर देकर खुद भी जहर खा लेंगे।”

MDA की इस बुल्डोजर कार्रवाई से पूरा इलाका गुस्से से भर गया।

‘मंत्री-संत्री’ की सिफारिश भी नहीं आई काम

लोगों ने आरोप लगाया कि पहले कोई नोटिस नहीं दिया गया।
• MDA के सचिव कुंवर बहादुर सिंह ने खंडन किया,

“पूर्व में कई नोटिस दिए गए थे, फिर भी निर्माण कार्य जारी रहा, इसलिए ये कार्रवाई अमल में लाई गई।”


मौके पर कुछ लोगों ने राज्यमंत्री कपिलदेव अग्रवाल से भी सचिव की बातचीत कराई गई, लेकिन उससे कोई कोई लाभ नहीं हुआ और MDA की टीम ने पुलिस फोर्स की मौजूदगी में अपनी कार्रवाई जारी रखी।

विरोध के बीच कार्रवाई जारी

महिलाओं और स्थानीय लोगों के जोरदार विरोध के बावजूद MDA की कार्रवाई नहीं रुकी। इलाके में तनाव है। लोग पूछ रहे हैं  “क्या सिर्फ मुस्लिम इलाकों में ही बुलडोजर चलता है?” MDA का कहना है कि नियमों के खिलाफ कार्रवाई की जा रही है।

ALSO READ THIS :  छपार टोल हत्याकांड से सुलगती रंजिश की चिंगारी, मांगेराम त्यागी का कलेक्ट्रेट में धरना, हत्या की साजिश पर विनोद मलिक ने फोड़ा रंगदारी का बम

टॉप स्टोरी

ज़रूर पढ़ें