मुंबई। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के जीवन से प्रेरित फिल्म ‘अजेय: द अनटोल्ड स्टोरी ऑफ ए योगी’ को बॉम्बे हाईकोर्ट ने रिलीज के लिए हरी झंडी दे दी है। केंद्रीय फिल्म प्रमाणन बोर्ड (सीबीएफसी) द्वारा सर्टिफिकेट देने से इनकार के बाद निर्माताओं ने कोर्ट का रुख किया था।
जस्टिस रेवती मोहिते डेरे और जस्टिस नीला गोखले की बेंच ने 21 अगस्त को फिल्म देखने के बाद 25 अगस्त को सुनवाई पूरी की और इसे सर्टिफिकेट देने का आदेश दिया। कोर्ट ने कहा, “हमने फिल्म देखी और इसमें कुछ भी आपत्तिजनक नहीं पाया।” निर्माता सम्राट सिनेमैटिक्स जल्द ही रिलीज डेट की घोषणा करेंगे।
ये भी पढ़ें: शुभांशु शुक्ला से मुलाकात पर सीएम योगी, ‘आप भारत के अंतरिक्ष स्वप्न और युवा प्रेरणा के प्रतीक’
सीबीएफसी की आपत्तियां खारिज
सीबीएफसी ने शुरू में फिल्म पर 29 आपत्तियां जताई थीं, जिनमें से 8 को संशोधन समिति ने 17 अगस्त को हटा दिया था, लेकिन सर्टिफिकेशन से इनकार कर दिया गया। सीबीएफसी के वकील राम आप्टे ने दावा किया कि फिल्म में अश्लीलता है और यह योगी आदित्यनाथ की छवि को नुकसान पहुंचा सकती है।
कोर्ट ने इन दावों को खारिज करते हुए कहा, “फिल्म में न तो अश्लीलता है और न ही कुछ अपमानजनक। यह ‘द मॉन्क हू बिकेम चीफ मिनिस्टर’ किताब पर आधारित है, जिसका योगी ने खुद प्रचार किया था।”
कोर्ट ने यह भी माना कि सीबीएफसी का योगी आदित्यनाथ से नो ऑब्जेक्शन सर्टिफिकेट (एनओसी) मांगना गैरकानूनी था।
ये भी पढ़ें: मुजफ्फरनगर में बाइक भिड़ंत में दो की मौत, कुत्ते के काटने से छात्र की गई जान
डिस्क्लेमर को मिली सराहना
फिल्म में पहले से मौजूद डिस्क्लेमर को कोर्ट ने पर्याप्त माना, जिसमें कहा गया है कि यह एक सिनेमैटिक अडॉप्शन है और काल्पनिक तत्वों पर आधारित है। कोर्ट ने सुझाव दिया कि डिस्क्लेमर में ‘क्रिएटिव फ्रीडम’ शब्द जोड़ा जा सकता है।
जस्टिस डेरे ने टिप्पणी की, “अगर सीबीएफसी ने पहले फिल्म देखी होती, तो यह विवाद इतना लंबा नहीं खिंचता।” कोर्ट ने 21 आपत्तियों को गलत ठहराया और कहा कि फिल्म किसी भी सिनेमैटोग्राफ नियम का उल्लंघन नहीं करती।
ये भी पढ़ें: मध्यप्रदेश मानव अधिकार आयोग ने 6 मामलों में लिया संज्ञान, जवाब तलब
निर्माताओं की कानूनी लड़ाई
सम्राट सिनेमैटिक्स ने 5 जून को सर्टिफिकेशन के लिए आवेदन किया था, लेकिन सीबीएफसी ने तय समय में जवाब नहीं दिया। 3 जुलाई को तीन गुना फीस के साथ दोबारा आवेदन के बावजूद, 7 जुलाई की स्क्रीनिंग बिना कारण रद्द कर दी गई।
इसके बाद निर्माताओं ने बॉम्बे हाईकोर्ट में याचिका दायर की। कोर्ट ने निर्माताओं की याचिका को वैध माना और सीबीएफसी के आदेशों को रद्द कर दिया। वरिष्ठ वकील रवि कदम ने तर्क दिया कि सीबीएफसी ने अपनी शक्तियों का दुरुपयोग किया और अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता का उल्लंघन किया।
ये भी पढ़ें: एल्विश यादव के घर फायरिंग मामले में बड़ी कार्रवाई, Rapido बाइक चालक गिरफ्तार
फिल्म और भविष्य की उम्मीदें
‘अजेय: द अनटोल्ड स्टोरी ऑफ ए योगी’ का निर्देशन रवींद्र गौतम ने किया है, जिन्होंने ‘महारानी 2’ जैसी चर्चित सीरीज बनाई है। फिल्म में दिनेश लाल यादव (निरहुआ), अजय मेंगी, पवन मल्होत्रा, राजेश खट्टर, गरिमा विक्रांत सिंह और सरवर आहूजा जैसे कलाकार हैं।
ये भी पढ़ें: भारत के टियर-2 शहरों में FMCD नौकरियों में तेजी से वृद्धि, रिपोर्ट में खुलासा
यह फिल्म शांतनु गुप्ता की किताब ‘द मॉन्क हू बिकेम चीफ मिनिस्टर’ से प्रेरित है। कोर्ट के फैसले से उत्साहित निर्माताओं ने कहा, “यह 300 से अधिक पेशेवरों की मेहनत का नतीजा है। हम जल्द रिलीज डेट की घोषणा करेंगे।” यह फैसला सिनेमाई स्वतंत्रता और कला की जीत के रूप में देखा जा रहा है।
