Home » गुनाह » किशोरी ने मौलवी की पिटाई का लिया ख़ौफ़नाक बदला, CCTV से खुला मासूम की मौत का राज

किशोरी ने मौलवी की पिटाई का लिया ख़ौफ़नाक बदला, CCTV से खुला मासूम की मौत का राज

Baghpat Teen’s Revenge: Child Dies in Bed, Police Probe Underway
Facebook
Twitter
WhatsApp

पश्चिमी उत्तर प्रदेश के बागपत जिले के छपरौली थाना क्षेत्र के टांडा गांव में एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है। एक किशोरी ने मदरसे में मौलवी द्वारा की गई पिटाई का बदला लेने के लिए मौलवी के रिश्तेदार के 11 माह के बेटे को बेड में बंद कर दिया, जिससे दम घुटने के कारण मासूम की मौत हो गई।

 


 

सीसीटीवी फुटेज में किशोरी की हरकत दर्ज होने के बाद पुलिस ने उसे हिरासत में लिया और जांच शुरू कर दी। किशोरी ने प्रारंभिक पूछताछ में मौलवी की पिटाई को बदले का कारण बताया।

Baghpat Teen’s Revenge: Child Dies in Bed
मृतक दलहा का फाईल फोटो

 

बेड के अंदर छिपाया मासूम

जानकारी के अनुसार, करीब एक हफ्ते पहले मौलवी ने सबक याद न करने पर एक किशोरी को कथित तौर पर जमकर पीटा था। इस घटना से आहत किशोरी ने बदले की भावना पाल ली। मौका पाकर उसने मौलवी के रिश्तेदार शहजाद के 11 माह के बेटे दलहा को बेड के अंदर छिपा दिया। बेड में बंद होने के कारण मासूम की सांसें घुट गईं और उसकी मौत हो गई।

Baghpat Teen’s Revenge: Child Dies in Bed
सीसीटीवी चैक करती पुलिस

जब परिवारजन बच्चे की तलाश कर रहे थे, तब बेड से बदबू आने पर उसे खोला गया। दलहा का शव मिलने से गांव में मातम छा गया। घटना की सूचना पर छपरौली पुलिस तुरंत मौके पर पहुंची और जांच शुरू की।

 

 

मदरसे के सीसीटीवी कैमरों की फुटेज में किशोरी को बच्चे को बेड में छिपाते हुए देखा गया। पुलिस ने फुटेज को कब्जे में लिया और किशोरी को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू की।

 

Baghpat Teen’s Revenge: Child Dies in Bed
मौके पर मौजूद पुलिस पूछताछ एवं जांच-पड़ताल करते हुए

 

  • छपरौली थाना प्रभारी ने बताया कि…

‘किशोरी ने प्रारंभिक पूछताछ में स्वीकार किया कि मौलवी की पिटाई से वह आहत थी, जिसके चलते उसने यह कदम उठाया। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और मामले की हर दृष्टिकोण से जांच कर रही है। बच्चे की मौत की सटीक वजह जानने के लिए पोस्टमार्टम रिपोर्ट का इंतजार किया जा रहा है। किशोरी के खिलाफ भारतीय दंड संहिता और किशोर न्याय अधिनियम की प्रासंगिक धाराओं के तहत कार्रवाई की जा रही है, क्योंकि वह नाबालिग है।’

 

स्थानीय लोग घटना से स्तब्ध

यह घटना बागपत में हाल की कई आपराधिक घटनाओं की कड़ी में शामिल है, जैसे बिजरौल में मां द्वारा बेटी की हत्या और पालदा में ऑनर किलिंग। स्थानीय लोग इस घटना से स्तब्ध हैं और मदरसों में बच्चों की सुरक्षा और शिक्षकों की जवाबदेही पर सवाल उठा रहे हैं।

 

अमित सैनी
Author: अमित सैनी

अमित सैनी एक वरिष्ठ पत्रकार है, जिन्हें नेशनल और इंटरनेशनल मीडिया में काम करने का करीब 20 साल का अनुभव है। श्री सैनी 'द एक्स इंडिया' के प्रधान संपादक भी हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *