पश्चिमी उत्तर प्रदेश के बागपत जिले के छपरौली थाना क्षेत्र के टांडा गांव में एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है। एक किशोरी ने मदरसे में मौलवी द्वारा की गई पिटाई का बदला लेने के लिए मौलवी के रिश्तेदार के 11 माह के बेटे को बेड में बंद कर दिया, जिससे दम घुटने के कारण मासूम की मौत हो गई।
सीसीटीवी फुटेज में किशोरी की हरकत दर्ज होने के बाद पुलिस ने उसे हिरासत में लिया और जांच शुरू कर दी। किशोरी ने प्रारंभिक पूछताछ में मौलवी की पिटाई को बदले का कारण बताया।
- ये भी पढ़ेंः मुजफ्फरनगर में दिनदहाड़े महिला पर नकाबपोश बदमाशों का हमला, ईख के खेत में घसीटने की कोशिश

बेड के अंदर छिपाया मासूम
जानकारी के अनुसार, करीब एक हफ्ते पहले मौलवी ने सबक याद न करने पर एक किशोरी को कथित तौर पर जमकर पीटा था। इस घटना से आहत किशोरी ने बदले की भावना पाल ली। मौका पाकर उसने मौलवी के रिश्तेदार शहजाद के 11 माह के बेटे दलहा को बेड के अंदर छिपा दिया। बेड में बंद होने के कारण मासूम की सांसें घुट गईं और उसकी मौत हो गई।

जब परिवारजन बच्चे की तलाश कर रहे थे, तब बेड से बदबू आने पर उसे खोला गया। दलहा का शव मिलने से गांव में मातम छा गया। घटना की सूचना पर छपरौली पुलिस तुरंत मौके पर पहुंची और जांच शुरू की।
मदरसे के सीसीटीवी कैमरों की फुटेज में किशोरी को बच्चे को बेड में छिपाते हुए देखा गया। पुलिस ने फुटेज को कब्जे में लिया और किशोरी को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू की।

- छपरौली थाना प्रभारी ने बताया कि…
‘किशोरी ने प्रारंभिक पूछताछ में स्वीकार किया कि मौलवी की पिटाई से वह आहत थी, जिसके चलते उसने यह कदम उठाया। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और मामले की हर दृष्टिकोण से जांच कर रही है। बच्चे की मौत की सटीक वजह जानने के लिए पोस्टमार्टम रिपोर्ट का इंतजार किया जा रहा है। किशोरी के खिलाफ भारतीय दंड संहिता और किशोर न्याय अधिनियम की प्रासंगिक धाराओं के तहत कार्रवाई की जा रही है, क्योंकि वह नाबालिग है।’
स्थानीय लोग घटना से स्तब्ध
यह घटना बागपत में हाल की कई आपराधिक घटनाओं की कड़ी में शामिल है, जैसे बिजरौल में मां द्वारा बेटी की हत्या और पालदा में ऑनर किलिंग। स्थानीय लोग इस घटना से स्तब्ध हैं और मदरसों में बच्चों की सुरक्षा और शिक्षकों की जवाबदेही पर सवाल उठा रहे हैं।
- ये भी पढ़ेंः मुजफ्फरनगर में किसानों का अनोखा आंदोलन, खेतों में तिरंगा फहराकर जमीन बचाने का लिया संकल्प

Author: अमित सैनी
अमित सैनी एक वरिष्ठ पत्रकार है, जिन्हें नेशनल और इंटरनेशनल मीडिया में काम करने का करीब 20 साल का अनुभव है। श्री सैनी 'द एक्स इंडिया' के प्रधान संपादक भी हैं।