Home » राजकाज » ‘स्वदेशी भारत’ की ओर कदम: तरुण चुघ ने दी आत्मनिर्भरता की प्रेरणा

‘स्वदेशी भारत’ की ओर कदम: तरुण चुघ ने दी आत्मनिर्भरता की प्रेरणा

Facebook
Twitter
WhatsApp

पंचकूला. में आयोजित ‘जीएसटी बचत महोत्सव’ के अवसर पर भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने स्वदेशी उत्पादों को अपनाने और आत्मनिर्भर भारत के सपने को साकार करने का संदेश दिया। इस कार्यक्रम में भाजपा के राष्ट्रीय महासचिव तरुण चुघ ने हिस्सा लिया और लोगों से स्वदेशी अपनाने का आह्वान किया।

तरुण चुघ ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में ‘वोकल फॉर लोकल’ और ‘आत्मनिर्भर भारत’ का विजन तेजी से हकीकत में बदल रहा है।

उन्होंने देशवासियों से अपील की कि वे स्वदेशी उत्पादों को प्राथमिकता दें, क्योंकि ये उत्पाद देश के किसानों, युवाओं और उद्यमियों की मेहनत का प्रतीक हैं। स्वदेशी को अपनाने से न केवल स्थानीय कारोबारी सशक्त होंगे, बल्कि देश का धन भी देश में ही रहेगा।

कांग्रेस की मांग: RTI को करें मजबूत, BJP पर कानून कमजोर करने का गंभीर आरोप

उन्होंने बताया कि इस अभियान को गति देने के लिए भाजपा ने देशभर में 17,000 से अधिक सेमिनार आयोजित करने की योजना बनाई है। भाजपा कार्यकर्ता हर जिले और मंडल में जाकर लोगों को स्वदेशी के महत्व के बारे में जागरूक कर रहे हैं।

चुघ ने जोर देकर कहा कि प्रत्येक नागरिक को अपने दैनिक जीवन में स्वदेशी उत्पादों को शामिल करना चाहिए, जिससे भारत की आर्थिक आत्मनिर्भरता और मजबूत होगी।

इसके साथ ही, तरुण चुघ ने हरियाणा के आईपीएस अधिकारी पूरन कुमार की आत्महत्या की घटना पर दुख जताया।

उन्होंने इसे हृदयविदारक बताते हुए कहा कि सरकार ने इस मामले की गहन जांच के लिए विशेष जांच दल (एसआईटी) गठन किया है।उन्होंने आश्वासन दिया कि दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी।

दुर्गापुर बलात्कार मामले में ममता का बयान: भाजपा ने की इस्तीफे की मांग, कानून-व्यवस्था पर सवाल

विपक्ष के बयानों पर प्रतिक्रिया देते हुए चुघ ने कहा कि यह समय राजनीति का नहीं, बल्कि संवेदनशीलता के साथ पूरन कुमार के परिवार के साथ खड़े होने का है। उन्होंने सभी राजनीतिक दलों और नागरिकों से इस मामले में संयम बरतने की अपील की।

ADVT_WhatsAPP_The X India_Web

टॉप स्टोरी

ज़रूर पढ़ें