Home » विविध इंडिया » दिल्ली: एक रात, 850 पुलिसवाले, 152 रेड, 96 कुख्यात अपराधी धराशायी! 18 पिस्टल, 2 बुलेटप्रूफ थार, 125 चोरी के मोबाइल बरामद

दिल्ली: एक रात, 850 पुलिसवाले, 152 रेड, 96 कुख्यात अपराधी धराशायी! 18 पिस्टल, 2 बुलेटप्रूफ थार, 125 चोरी के मोबाइल बरामद

Delhi Police Mega Raid: 96 Criminals Nabbed in One Night
Facebook
Twitter
WhatsApp

रात के सन्नाटे में गोलियों की गूंज और हथकड़ी की खनक! दिल्ली पुलिस ने अपराधियों के गढ़ में घुसकर एक ही झटके में 100 से ज्यादा शातिरों को दबोचा


 

  • ‘द एक्स इंडिया’ के लिए प्रधान दिल्ली से प्रभाकर राणा की रिपोर्ट

दिल्ली। बीती रात दिल्ली पुलिस की नॉर्दर्न रेंज ने अपराधियों के खिलाफ अब तक का सबसे बड़ा अभियान चलाया। रोहिणी, आउटर नॉर्थ और नॉर्थवेस्ट जिलों के करीब 850 पुलिसकर्मियों ने 152 जगहों पर एक साथ छापेमारी की।

 

96 कुख्यात अपराधी धराशायी

ऑपरेशन में 96 शातिर अपराधी पकड़े गए। इनमें कई नामचीन गिरोहों के गुर्गे शामिल हैं, जो दिल्ली-NCR में लूट, डकैती, हत्या और स्नैचिंग के बड़े केसों में वांछित थे।

Delhi Police Mega Raid: 96 Criminals Nabbed in One Night

हथियारों का जखीरा बरामद

पुलिस ने 18 पिस्टल, कई चाकू और अन्य हथियार बरामद किए। सबसे सनसनीखेज रही दो बुलेटप्रूफ थार और स्कॉर्पियो सहित चार लग्जरी SUV की बरामदगी।

नकली लिक्विड यूरिया का ‘डार्क हब’ बना मुजफ्फरनगर! टाटा-महिंद्रा के नाम पर सप्लाई, रात के अंधेरे में चलता काला कारोबार! ‘द एक्स इंडिया’ का सनसनीखेज खुलासा- भाग-1

125 चोरी के मोबाइल भी मिले

ऑपरेशन में 125 चोरी के मोबाइल फोन बरामद हुए। ये फोन स्नैचिंग और लूट के बड़े नेटवर्क से जुड़े थे।

Delhi Police Mega Raid: 96 Criminals Nabbed in One Night

जॉइंट CP विजय सिंह का बयान

जॉइंट CP नॉर्दर्न रेंज विजय सिंह ने बताया, “दिल्ली पुलिस की अपराधियों के प्रति जीरो टॉलरेंस नीति है। सितंबर में भी बड़ा ऑपरेशन हुआ था। अब यह सबसे बड़ा अभियान है।”

मुजफ्फरनगर: भर्ती परीक्षा की कॉपियों को कूड़ा गाड़ी में ढोने की कोशिश! DM भड़के, जिम्मेदारों को हड़काया

तीन जिलों की संयुक्त कार्रवाई

रोहिणी, आउटर नॉर्थ और नॉर्थवेस्ट के डीसीपी ने मिलकर प्लान बनाया। रात 11 बजे से सुबह तक छापे चले। कई अपराधी घर में सोते पकड़े गए।

Delhi Police Mega Raid: 96 Criminals Nabbed in One Night

नामचीन गिरोहों पर शिकंजा

पकड़े गए अपराधियों में कई बड़े गिरोहों के सदस्य हैं। इनके खिलाफ हत्या, लूट, स्नैचिंग और आर्म्स एक्ट के मुकदमे दर्ज हैं। पूछताछ में बड़े खुलासे की उम्मीद है।

मुजफ्फरनगर में जल समाधि से हड़कंप! तालाब बने सड़क के गंदे पानी में बैठा लोहे की जंजीरों से बंधा विजय हिंदुस्तानी, लहराया तिरंगा

दिल्ली पुलिस की सख्ती जारी

जॉइंट CP ने कहा, “अपराधी चाहे जितने बड़े हों, दिल्ली पुलिस उन्हें बख्शेगी नहीं।” यह ऑपरेशन अपराधियों में खौफ पैदा करने वाला साबित हुआ है।

ADVT_WhatsAPP_The X India_Web

टॉप स्टोरी

ज़रूर पढ़ें