Home » राजकाज » असम सीएम सरमा का बिहार में हुंकार: ‘मोदी साथ तो असंभव कुछ नहीं’, कांग्रेस पर घुसपैठ-जमीन कब्जे का आरोप

असम सीएम सरमा का बिहार में हुंकार: ‘मोदी साथ तो असंभव कुछ नहीं’, कांग्रेस पर घुसपैठ-जमीन कब्जे का आरोप

Facebook
Twitter
WhatsApp

राघुनाथपुर. असम के मुख्यमंत्री हिमंत बिस्वा सरमा ने बिहार के रघुनाथपुर में चुनावी सभा को संबोधित करते हुए हिंदुओं से ‘गर्व से दहाड़ने’ की अपील की और कहा कि प्रधानमंत्री मोदी के साथ कुछ भी असंभव नहीं। उन्होंने कांग्रेस पर असम में बांग्लादेशी घुसपैठियों द्वारा 1 लाख एकड़ जमीन कब्जे का आरोप लगाया, जो कांग्रेस शासन की लापरवाही का नतीजा है।

लेबनान के राष्ट्रपति जोसेफ आउन ने इजरायल के साथ कूटनीति का आह्वान किया, सीमा तनाव के बीच युद्ध पर बातचीत को दी प्राथमिकता

सरमा ने कहा, “हिंदुओं को बस गर्व से कहना है—’हम हिंदू हैं’। एक बार साहस दिखाया तो सब संभव। मोदी साथ तो असंभव कुछ नहीं।” उन्होंने असम में घुसपैठ की समस्या पर कहा, “बांग्लादेश से आए लोगों ने 1 लाख एकड़ जमीन कब्जा ली। अधिकारियों से पूछा तो जवाब मिला—यह कांग्रेस राज में हुआ, अब उपाय मुश्किल।”

सरमा ने दावा किया कि यह सिर्फ जमीन का नहीं, असम की सांस्कृतिक-सामाजिक पहचान का मुद्दा है। राज्य सरकार कब्जे हटाने में जुटी है, लेकिन कांग्रेस की नीतियों ने चुनौती बढ़ाई।

वे ज्ञानी बाबा हैं, लेकिन बिहार को जंगलराज चाहिए या विकास?’: निरहुआ ने खेसारी लाल पर फिर साधा निशाना, भोजपुरी सितारों की चुनावी जंग तेज

उन्होंने कांग्रेस पर घुसपैठियों को संरक्षण देने का आरोप लगाया और कहा कि सख्त रुख अपनाया होता तो असम को नुकसान नहीं होता। सरमा ने असम की जमीन, संस्कृति बचाने के लिए कड़े कदमों की प्रतिबद्धता जताई।

 

ADVT_WhatsAPP_The X India_Web
ALSO READ THIS :  बिहार विधानसभा चुनाव 2025: पहले चरण में 64.66% रिकॉर्ड वोटिंग, 75 साल पुराना इतिहास रचा

टॉप स्टोरी

ज़रूर पढ़ें