Home » मुजफ्फरनगर पोस्ट » मुजफ्फरनगर: सपा सांसद इकरा हसन का BJP पर तीखा हमला, संविधान और लोकतंत्र पर खतरे की चेतावनी

मुजफ्फरनगर: सपा सांसद इकरा हसन का BJP पर तीखा हमला, संविधान और लोकतंत्र पर खतरे की चेतावनी

Iqra Hasan
Facebook
Twitter
WhatsApp
  • अमित सैनी, ‘द एक्स इंडिया’ के लिए मुजफ्फरनगर से…

मुजफ्फरनगर। कैराना की सपा सांसद इकरा हसन ने मुजफ्फरनगर में समाजवादी पार्टी (सपा) के संविधान मान स्तंभ दिवस के मंच से केंद्र और उत्तर प्रदेश की भाजपा सरकार पर तीखा हमला बोला।

उन्होंने बिहार में लागू विशेष पहचान प्रक्रिया (SIR) को संविधान और लोकतंत्र की हत्या करार देते हुए कहा, “बिहार में एक विशेष समुदाय को निशाना बनाकर उनके वोटिंग अधिकार छीने जा रहे हैं। यह सिर्फ बिहार तक सीमित नहीं रहेगा, बल्कि पूरे देश में फैल सकता है।”

हसन ने चेतावनी दी, “आगामी चुनावों में जिनका नाम मतदाता सूची से हटेगा, उनके साथ घोर अन्याय होगा।” उन्होंने इसे अल्पसंख्यकों और पिछड़े वर्गों के खिलाफ सुनियोजित साजिश बताया।

Iqra Hasan
मंच पर मौजूद सपा सांसद इकरा हसन और पूर्व सांसद कादिर राणा के साथ अन्य

 

ये भी जरूर पढ़ेः राहुल गांधी पर मायावती का तंज, ‘दिल में कुछ.. जुबां पर कुछ और…’

उपराष्ट्रपति के इस्तीफे पर सवाल

इकरा हसन ने उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ के आकस्मिक इस्तीफे पर गंभीर सवाल उठाए।

उन्होंने कहा, “वह पूरी तरह स्वस्थ थे और एक दिन सदन का संचालन भी किया था। सरकार ने उन पर ऐसा क्या दबाव बनाया कि रातों-रात इस्तीफा देना पड़ा?”

हसन ने आरोप लगाया कि सरकार हर उपलब्धि का श्रेय लेना चाहती है। उन्होंने दावा किया कि जस्टिस यशवंत वर्मा और विपक्षी सांसदों के बीच नोटिस के मुद्दे पर जगदीप धनखड़ ने विपक्ष का साथ दिया, जिससे सरकार नाराज हो गई।

ये भी जरूर पढ़ेः कैबिनेट मंत्री अनिल कुमार भूले अपना ‘कद’, याद दिलाने पर ‘लड़खड़ाने’ लगी जुबां! अब कैसे होगा डैमेज कंट्रोल?

“यह क्रेडिट की लड़ाई है। सरकार योजनाओं पर कम और प्रचार पर ज्यादा खर्च करती है। जगदीप धनखड़ के इस्तीफे के पीछे यही नाराजगी है,” उन्होंने तंज कसा।

Muzaffarnagar’s Constitution Pillar Day event.
कार्यक्रम में मौजूद महिला पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता

 

जनप्रतिनिधियों के साथ अभद्रता

हाल ही में उनके साथ हुई बदसलूकी पर बोलते हुए हसन ने कहा, “यह सिर्फ मेरी नहीं, बल्कि अन्य महिला जनप्रतिनिधियों के साथ भी अभद्र व्यवहार हुआ। अधिकारियों को अभी महिलाओं से आदेश लेने की आदत नहीं है।”

उन्होंने बताया कि वह इस मामले में कानूनी कार्रवाई कर रही हैं। हसन ने पुरकाजी विधायक और कैबिनेट मंत्री अनिल कुमार के साथ हुए दुर्व्यवहार का भी जिक्र किया।

“भाजपा सरकार में जनप्रतिनिधियों की कोई सुनवाई नहीं हो रही। अब केवल सीएमओ और पीएमओ के आदेश चलते हैं, जो लोकतंत्र के लिए खतरनाक है,” उन्होंने कहा।

हसन ने पूर्ववर्ती सरकारों में जनप्रतिनिधियों के सम्मान की तुलना करते हुए वर्तमान सरकार को असुरक्षित और तानाशाही करार दिया।

ये भी जरूर पढ़ेः मुजफ्फरनगर की शेरनगर पंचायत में बोले किसान, ‘हम मर जाएंगे, लेकिन जमीन नहीं देंगे’

शिक्षा और सामाजिक न्याय पर हमला

हसन ने केंद्र सरकार को “बेईमान” बताते हुए उत्तर प्रदेश में स्कूल बंद करने की कड़ी निंदा की। उन्होंने कहा, “ये स्कूल दलित, अल्पसंख्यक और पिछड़े वर्ग के बच्चों के लिए शिक्षा का आधार हैं। इन्हें बंद करना इन समुदायों के भविष्य को नष्ट करने की साजिश है।”

उन्होंने समाजवादी पार्टी के सामाजिक समावेशन और समानता के सिद्धांतों को दोहराते हुए कहा कि सपा हमेशा कमजोर वर्गों के हक के लिए लड़ेगी। हसन ने कार्यकर्ताओं से आगामी चुनावों में भाजपा की नीतियों के खिलाफ जनता को जागरूक करने की अपील की।

Muzaffarnagar’s Constitution Pillar Day event.
कार्यक्रम के मंच पर मौजूद पूर्व सांसद कादिर राणा और पूर्व जिलाध्यक्ष एडवोकेट प्रमोद त्यागी एवं अन्य

 

संविधान मान स्तंभ दिवस का आयोजन

मुजफ्फरनगर के महावीर चौक स्थित सपा कार्यालय में जिला अध्यक्ष जिया चौधरी के नेतृत्व में संविधान मान स्तंभ दिवस आयोजित किया गया। इस अवसर पर सैकड़ों कार्यकर्ताओं ने संविधान की रक्षा और लोकतंत्र को मजबूत करने का संकल्प लिया।

मुख्य अतिथि के रूप में इकरा हसन ने अपने संबोधन में भाजपा सरकार की नीतियों की आलोचना की और कार्यकर्ताओं को एकजुट होकर सामाजिक न्याय के लिए लड़ने का आह्वान किया।

ये भी जरूर पढ़ेः राजस्थान में सरकारी स्कूल की छत गिरने से 3 बच्चों की मौत, 10 से ज्यादा बच्चे घायल

इस मौके पर सपा विधायक पंकज मलिक, पूर्व सांसद कादिर राणा, पूर्व जिलाध्यक्ष एडवोकेट प्रमोद त्यागी, राकेश शर्मा आदि कई चर्चित चेहरे मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *