Home » Blog » हमास को जेडी वेंस की सख्त चेतावनी: हथियार न छोड़े तो होगा सफाया, इजरायल तय करेगा गाजा में सैनिक तैनाती

हमास को जेडी वेंस की सख्त चेतावनी: हथियार न छोड़े तो होगा सफाया, इजरायल तय करेगा गाजा में सैनिक तैनाती

Facebook
Twitter
WhatsApp

यरूशलम. अमेरिकी उपराष्ट्रपति जेडी वेंस ने हमास को कड़ा संदेश देते हुए कहा है कि यदि संगठन ने हथियार डालने से इनकार किया, तो उसका अस्तित्व ही समाप्त हो जाएगा। उन्होंने इजरायल के दक्षिणी क्षेत्र किरयात गत में आयोजित एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में यह बयान दिया, जहां उन्होंने गाजा युद्धविराम योजना के कार्यान्वयन को “अपेक्षा से बेहतर” बताया। वेंस ने स्पष्ट किया कि गाजा में विद्रोही सैनिकों की तैनाती का फैसला पूरी तरह इजरायल का होगा।

बांग्लादेश में डेंगू का प्रकोप: 24 घंटों में चार और मौतें, कुल 249 हुए मृतक; अस्पतालों पर नए दिशानिर्देश

यह बयान अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की 20-सूत्री गाजा शांति योजना के दूसरे चरण की पृष्ठभूमि में आया है, जिसमें हमास को हथियार डालने और गाजा से बाहर जाने का प्रावधान है। पहले चरण में बंधकों और कैदियों की रिहाई हो चुकी है, लेकिन हमास ने अभी तक पूर्ण निरस्त्रीकरण पर सहमति नहीं दी। वेंस ने कहा, “यदि हमास सहयोग करता है, तो उसे बख्शा जा सकता है। लेकिन यदि नहीं, तो हमास का सफाया हो जाएगा।” उन्होंने तुर्की को योजना में महत्वपूर्ण भूमिका निभाने की संभावना भी जताई।

वेंस ने बंधकों के शवों की धीमी बरामदगी पर निराशा जताई, लेकिन धैर्य बरतने की अपील की। उन्होंने कहा, “कुछ बंधक हजारों टन मलबे के नीचे दबे हैं, और कई के ठिकाने अज्ञात हैं।” ट्रंप ने भी सोशल मीडिया पर हमास को चेतावनी दी थी कि यदि समझौता तोड़ा गया, तो मध्य पूर्व के सहयोगी देश “तेज, क्रूर और ब्रutal” कार्रवाई के लिए तैयार हैं।

अमेरिकी उपराष्ट्रपति मंगलवार को इजरायल पहुंचे हैं, जहां वे प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू सहित नेताओं से मिलेंगे। उनकी यात्रा से पहले मिडिल ईस्ट के अमेरिकी विशेष दूत स्टीव विटकॉफ और ट्रंप के दामाद जेरेड कुशनर इजरायल में मौजूद थे। वेंस ने दक्षिणी इजरायल में अमेरिका-इजरायल नागरिक-सैन्य समन्वय केंद्र (सीएमसीसी) का उद्घाटन भी किया, जो गाजा पुनर्निर्माण की निगरानी करेगा।

खार्तूम एयरपोर्ट पर ड्रोन हमला: हवाई अड्डे के फिर से खुलने से एक दिन पहले हमले, सीमित नुकसान

हालांकि, युद्धविराम पर दोनों पक्षों के बीच उल्लंघन के आरोप लगे हैं। रविवार को हमास ने इजरायली सैनिकों पर हमला किया, जिसके जवाब में इजरायल ने हवाई हमले किए, लेकिन बाद में संयुक्त कार्रवाई से समझौता बहाल हो गया। वेंस ने कहा, “यह प्रक्रिया जटिल है, लेकिन हम आशावादी हैं।” कुशनर ने स्पष्ट किया कि गाजा के पुनर्निर्माण के लिए कोई धन हमास नियंत्रित क्षेत्रों में नहीं जाएगा।

ADVT_WhatsAPP_The X India_Web

टॉप स्टोरी

ज़रूर पढ़ें