Home » विविध इंडिया » तमिलनाडु करूर रैली भगदड़: विजय की सभा में 39 की दर्दनाक मौत, 9 बच्चे-17 महिलाएं शिकार

तमिलनाडु करूर रैली भगदड़: विजय की सभा में 39 की दर्दनाक मौत, 9 बच्चे-17 महिलाएं शिकार

Karur Rally Stampede: 39 Dead Including 9 Children, 58 Injured in Vijay's Event
Facebook
Twitter
WhatsApp

करूर में भगदड़ का खौफनाक मंजर: रैली में अचानक अफरा-तफरी, हजारों फंसे, CM स्टालिन का 10 लाख मुआवजा और न्यायिक जांच का ऐलान


 

चेन्नई। तमिलनाडु के करूर जिले में तमिलगा वेत्री कझगम (TVK) नेता और अभिनेता विजय की चुनावी रैली में शनिवार शाम मची भगदड़ ने पूरे राज्य को झकझोर दिया। वेलुसामीपुरम में आयोजित इस सभा में बिजली गुल होने से भीड़ बेकाबू हो गई और कम से कम 39 लोगों की मौत हो गई।

इनमें 9 बच्चे और 17 महिलाएं शामिल हैं, जबकि 58 लोग घायल हैं। प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि विजय का भाषण सुनने हजारों लोग सुबह से इकट्ठे थे, लेकिन देरी से पहुंचे विजय के 7:20 बजे शुरू होने वाले संबोधन के दौरान अचानक अंधेरा छा गया। खराब वेंटिलेशन और भीड़भाड़ ने स्थिति को और भयावह बना दिया।

Karur Rally Stampede: 39 Dead Including 9 Children, 58 Injured in Vijay's Event

जानिए… क्या और कैसे हुआ?

  • बिजली गुल, भगदड़ का तांडव, एम्बुलेंस की होड़

रैली करूर-ईरोड हाईवे पर वेलुसामीपुरम में शाम 7:20 बजे शुरू हुई। विजय अवैध रेत खनन, खनिज चोरी और स्थानीय मुद्दों पर डीएमके सरकार की आलोचना कर रहे थे। तभी बिजली चली गई और कार्यक्रम स्थल पर अफरा-तफरी मच गई।

 

  • आपस में ठोकर खाने लगे लोग

हजारों लोग आपस में ठोकर खाने लगे, कई बेहोश हो गए। माता-पिता बच्चों को गोद में उठाकर भागे, जबकि अन्य एम्बुलेंस के लिए रास्ता बनाने की कोशिश में फंस गए।

प्रत्यक्षदर्शी ने कहा, “भीड़ इतनी थी कि सांस लेना मुश्किल हो गया।”

अधिकारियों ने अनुमानित 10,000 भीड़ के लिए 1.20 लाख वर्ग फुट जगह की अनुमति दी थी, लेकिन 50,000 से ज्यादा लोग पहुंचे।

Karur Rally Stampede: 39 Dead Including 9 Children, 58 Injured in Vijay's Event

39 मौत की पुष्टि, 58 घायल, ICU में 3 बच्चे

तमिलनाडु स्वास्थ्य मंत्री मा सुब्रमण्यम ने पुष्टि की कि मौतों में 9 बच्चे, 17 महिलाएं और 13 पुरुष शामिल हैं। 58 घायल करूर सरकारी मेडिकल कॉलेज अस्पताल में भर्ती हैं, जिनमें 3 बच्चे ICU में हैं।

डॉक्टरों ने कहा, “कई की हालत गंभीर है।”

घटनास्थल पर पुलिस अधीक्षक के नेतृत्व में पुलिस ने रास्ते खोले, लेकिन देरी से कई जिंदगियां चली गईं।

‘I Love Muhammad’ के जवाब में ‘I Love Mahadev’, यूपी के मुजफ्फरनगर में लगे होर्डिंग, 6 अक्टूबर को ‘महादेव यात्रा’

सीएम से लेकर पीएम तक ने जताया दुःख, मुआवजे का ऐलान

  • 10 लाख मुआवजा, न्यायिक जांच

मुख्यमंत्री एमके स्टालिन ने हादसे पर शोक व्यक्त किया और तत्काल कार्रवाई के आदेश दिए। उन्होंने प्रत्येक मृतक परिवार को 10 लाख और घायलों को एक लाख मुआवजा देने की घोषणा की। हाईकोर्ट की रिटायर्ड जस्टिस अरुणा जगदीशन की अगुवाई में न्यायिक जांच आयोग गठित किया।

स्टालिन ने कहा, “तमिलनाडु का सिर नहीं झुकने दूंगा।”

वह रात में करूर पहुंचे, घायलों से मिले। पूर्व मंत्री वी सेंथिलबालाजी और जिला कलेक्टर पूरे मामले की निगरानी कर रहे हैं।

Karur Rally Stampede: 39 Dead Including 9 Children, 58 Injured in Vijay's Event

पीएम और राष्ट्रपति ने जताया दुःख

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, “तमिलनाडु के करूर में राजनीतिक रैली के दौरान हुई दुर्भाग्यपूर्ण घटना बेहद दुखद है। मेरी संवेदनाएं मृतकों के परिवारों के साथ हैं। घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना।”

 

राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने कहा, “दिवंगत आत्माओं को शांति, परिवारों को शक्ति।”

मुजफ्फरनगर में शिवसेना के दोनों गुटों में पोल-खोल युद्ध! मनोज ने बताए ‘चमचे’ तो शरद ने कहा ‘बेवड़ा मोर्चा’

हादसे पर तमाम राजनेताओं ने जताया दुःख

  • ‘करूर में दुखद हादसे से व्यथित’:राजनाथ सिंह

रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने कहा, “करूर में दुखद हादसे से व्यथित। शोकाकुल परिवारों के प्रति संवेदना।”

भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा ने ईश्वर से शक्ति की प्रार्थना की। केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल ने घायलों के स्वास्थ्य लाभ की कामना की। कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने कार्यकर्ताओं से राहत कार्य में मदद की अपील की। PMK के अंबुमणि रामदास ने लापरवाही की निंदा की और 10 लाख मुआवजा मांगा। तेलंगाना CM रेवंत रेड्डी और ओडिशा CM मोहन चरण माझी ने संवेदना व्यक्त की। AAP के अरविंद केजरीवाल ने मासूमों की मौत पर दुख जताया।

 

  • ‘कुप्रबंधन, पुलिस विफलता’:अन्नामलाई

भाजपा उपाध्यक्ष के अन्नामलाई ने डीएमके सरकार पर निशाना साधा।

उन्होंने कहा, “रैली में 31 से ज्यादा मौतें अस्वीकार्य। पुलिस की जिम्मेदारी थी भीड़ का अनुमान लगाना, लेकिन विफल रही। बिजली गुल होने से भगदड़। जांच हो, सख्त कार्रवाई हो।”

उन्होंने मृतकों के परिवारों को 10 लाख मुआवजा मांगा।

 

  • ‘उच्च स्तरीय जांच, 10 लाख मुआवजा’:पलानीस्वामी

AIADMK महासचिव एडाप्पाडी के पलानीस्वामी ने कहा, “रैली में 31 मौतें निंदनीय। कुप्रबंधन और पुलिस विफलता जिम्मेदार। उच्च स्तरीय जांच हो, मृतकों को 10 लाख मुआवजा।”

उन्होंने घायलों के इलाज की व्यवस्था की मांग की।

Karur Rally Stampede: 39 Dead Including 9 Children, 58 Injured in Vijay's Event

  • ‘तत्काल उपचार, सहयोग की अपील’:डिप्टी CM

डिप्टी CM उदयनिधि स्टालिन ने कहा, “भीड़ में फंसने से मौतें दुखद। CM के आदेश पर करूर अस्पताल में उपचार। जनता से सहयोग की अपील।”

 

  • ‘अवर्णनीय पीड़ा’ :शिवराज सिंह चौहान

कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा, “करूर हादसे से व्यथित। दिवंगत आत्माओं को शांति, परिवारों को शक्ति।”

UP: गर्लफ्रेंड को गोली मारकर खुद की खोपड़ी उड़ाई! क्या है मुजफ्फरनगर-बुलंदशहर के खूनी इश्क के अंत की पूरी कहानी?

  • ‘मासूमों की मौत ने झकझोरा’ :केजरीवाल

AAP सुप्रीमो अरविंद केजरीवाल ने कहा, “करूर भगदड़ में मासूमों की मौत ने पूरे देश को झकझोर दिया। शोकाकुल परिवारों के प्रति संवेदना।”

 

विजय की चुप्पी: TVK का बयान नदारद, जांच का इंतजार

TVK ने अभी कोई आधिकारिक बयान नहीं दिया। विजय ने चेन्नई लौटकर चुप्पी साधी।

हाईकोर्ट जस्टिस एन सतीश कुमार ने कहा, “रैली में भीड़ नियंत्रण विजय की जिम्मेदारी थी।”

ADVT_WhatsAPP_The X India_Web

टॉप स्टोरी

ज़रूर पढ़ें