अंतरराष्ट्रीय सोने के तारों में उलझी एक क्रूर हत्या की गुत्थी पुलिस ने सुलझा ली, अपराधियों का गिरोह अब सलाखों के पीछे
पश्चिमी उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर की छपार थाना पुलिस ने एक ब्लाइंड हत्याकांड का सफलतापूर्वक खुलासा किया। वरिष्ठ अधिकारियों के सख्त निर्देश पर गठित विशेष टीम ने तकनीकी सर्विलांस और मुखबिरों की सटीक सूचना के आधार पर पांच आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया।
सनसनीखेज मुठभेड़
22 अक्टूबर की रात को बरटा-देवबंद मार्ग पर पुलिस ने एक संदिग्ध मोटरसाइकिल को रुकने का इशारा किया। बाइक सवार दो आरोपियों ने अंधाधुंध फायरिंग शुरू कर दी और भागने की कोशिश की। पुलिस ने जवाबी कार्रवाई में एक आरोपी को पैर में गोली मारकर घायल कर दिया।

अस्पताल में घायल आरोपी
घायल आरोपी को तत्काल जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उसकी हालत स्थिर बताई जा रही है। बाकी चार आरोपियों को मौके से ही घेराबंदी कर दबोच लिया गया। यह कार्रवाई स्वाट टीम और सर्विलांस यूनिट की संयुक्त मेहनत का नतीजा थी।
बरामद हथियार और साक्ष्य
आरोपियों के पास से एक देशी तमंचा 315 बोर, दो खोखे कारतूस, एक जिंदा कारतूस, कई मोबाइल फोन, आधार कार्ड और बिना नंबर प्लेट की स्प्लेंडर मोटरसाइकिल बरामद हुई। ये सभी चीजें हत्या में इस्तेमाल हुई थीं।
दुल्हन के घर जाने के दबाव में युवक ने की खुदकुशी! वायरल वीडियो में पत्नी-ससुराल पर लगाए गंभीर आरोप
सोने की तस्करी का अंतरराष्ट्रीय एंगल
पूछताछ में चौंकाने वाला खुलासा हुआ कि हत्या का कारण सऊदी अरब से सोने की तस्करी को लेकर पुरानी रंजिश थी। मृतक और आरोपी दोनों ही इस अवैध धंधे में शामिल थे। पुलिस अब तस्करी के पूरे नेटवर्क की जांच कर रही है।
गिरोह के अन्य सदस्यों की तलाश
पुलिस का कहना है कि यह एक संगठित अपराधी गिरोह है, जिसके कई और सदस्य फरार हैं। उनकी धरपकड़ के लिए अलग-अलग टीमों को लगाया गया है। आगे की जांच में और नाम सामने आने की संभावना है।
वरिष्ठ अधिकारियों की निगरानी
यह पूरी कार्रवाई एसएसपी मुजफ्फरनगर, एसपी नगर और सीओ सदर के सीधे पर्यवेक्षण में हुई। सफलता पर एसपी ने पूरी टीम को नकद पुरस्कार देने की अनुशंसा की है।
क्षेत्र में सुरक्षा का संदेश
स्थानीय लोगों ने पुलिस की त्वरित कार्रवाई की जमकर तारीफ की। उनका कहना है कि इस तरह की सख्ती से अपराधियों में खौफ पैदा होगा और कानून-व्यवस्था मजबूत होगी।
7 अक्टूबर की क्रूर हत्याकांड
मामला 7 अक्टूबर 2025 का है, जब एक व्यक्ति की गला रेतकर निर्मम हत्या की गई थी। शव को कार में ठूंसकर आग के हवाले कर दिया गया था। पुलिस ने इसे ब्लाइंड मर्डर मानकर जांच शुरू की थी। अब सभी कड़ियां जुड़ चुकी हैं।
मुज़फ़्फ़रनगर कलेक्ट्रेट में BKU की ‘धरना-पंचायत’, गन्ना भुगतान और उत्पीड़न पर सरकार को चेतावनी





