Home » उत्तर प्रदेश » मुजफ्फरनगर पोस्ट » मुजफ्फरनगर में दीपावली से पहले मिलावटखोरों की ढही लंका! मिलावटी चमचम-सॉस नष्ट, जांच के लिए भेजें गए 8 नमूने

मुजफ्फरनगर में दीपावली से पहले मिलावटखोरों की ढही लंका! मिलावटी चमचम-सॉस नष्ट, जांच के लिए भेजें गए 8 नमूने

Muzaffarnagar Food Safety Raids Crush Adulteration Before Diwali
Facebook
Twitter
WhatsApp

मुजफ्फरनगर। दीपावली, गोवर्धन पूजा और भाई दूज का रंग फीका करने की साजिश रचने वाले मिलावटखोरों को मुजफ्फरनगर में खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन ने नंगा कर दिया।

करवा चौथ के दिन शुक्रवार को जानसठ के बाजारों में छापेमारी कर विभाग ने मिलावटी मिठाइयों और पेय पदार्थों का काला खेल पकड़ लिया। लखनऊ की आयुक्त और DM के हुक्म पर सहायक आयुक्त अर्चना धीरान और मुख्य खाद्य सुरक्षा अधिकारी शिवकुमार मिश्रा की अगुवाई में टीम ने मिलावटखोरों की कमर तोड़ दी।

करीब 52 हजार रुपये का जहरीला माल… चमचम से लेकर सॉस तक,  मौके पर नष्ट कर दिया गया। यह कार्रवाई उपभोक्ताओं की थाली में जहर परोसने वालों को सख्त चेतावनी है कि त्योहारों में मिलावट की दुकान नहीं चलेगी।

 Muzaffarnagar food safety raid, Diwali adulteration crackdown, chamcham sauce destroyed, Jansath action, Food Safety Dept 2025

मिलन स्वीट्स की खुली पोल

जानसठ के मैसर्स मिलन स्वीट्स पर खाद्य विभाग का डंडा जोर से चला। चमचम के दो नमूने और घीया लॉज का एक नमूना जब्त किया गया। जांच में मिलावट की बू आते ही 100 किलोग्राम चमचम, जिसकी कीमत करीब 28 हजार रुपये थी, को मौके पर ही नष्ट कर दिया गया।

यह मिठाई, जो दीपावली की मेज सजाने वाली थी, पेट में कैंसर और बीमारियां बोने की साजिश थी। विभाग ने साफ कर दिया कि जो भी उपभोक्ताओं की सेहत से खिलवाड़ करेगा, उसकी दुकान उजड़ेगी।

 Muzaffarnagar food safety raid, Diwali adulteration crackdown, chamcham sauce destroyed, Jansath action, Food Safety Dept 2025

नेचुरल फूड्स का काला कारनामा

मैसर्स नेचुरल फूड्स बसायच में भी मिलावट का घिनौना खेल पकड़ा गया। गाजर पेस्ट, रेड चिली और सॉस के एक-एक नमूने लिए गए, लेकिन अस्वच्छ और दूषित हालत में रखे 100 किलोग्राम गाजर पेस्ट (4,000 रुपये) और 200 किलोग्राम सॉस (20,000 रुपये) को तुरंत नष्ट कराया गया।

यह सामान न केवल मिलावटी था, बल्कि सेहत के लिए जहर बन सकता था। खाद्य सुरक्षा अधिकारियों ने बताया कि ये दुकानें त्योहारों की आड़ में उपभोक्ताओं को लूटने की फिराक में थीं, लेकिन अब उनकी खैर नहीं।

 Muzaffarnagar food safety raid, Diwali adulteration crackdown, chamcham sauce destroyed, Jansath action, Food Safety Dept 2025

डेयरी पर भी नकेल, दूध-पनीर की जांच

मैसर्स रजत जैन डेयरी से मिश्रित दूध और पनीर के नमूने लिए गए। कुल 8 नमूने लखनऊ की खाद्य प्रयोगशाला भेजे गए हैं, जहां इनकी गहन जांच होगी। अगर मिलावट पकड़ी गई, तो खाद्य सुरक्षा एवं मानक अधिनियम 2006 के तहत भारी जुर्माना, लाइसेंस रद्दीकरण या जेल तक की सजा हो सकती है।

इस अभियान में खाद्य सुरक्षा अधिकारी सुनील कुमार, विशाल चौधरी, वैभव शर्मा, मनोज कुमार और कुलदीप सिंह ने मिलावटखोरों को धर दबोचा।

UP: करवा चौथ पर मुजफ्फरनगर की सड़कों पर शिवसेना का ‘गुलाब और डंडा’! ‘मेहंदी जिहाद’ पर कांटों के साथ ‘चांटों’ की चेतावनी

DM की सख्ती

DM की अध्यक्षता में जिला स्तरीय समिति की बैठक में मिलावट के खिलाफ जीरो टॉलरेंस की नीति पर जोर दिया गया। त्योहारों के मौसम में मिठाई, डेयरी और पेय पदार्थों पर कड़ी नजर रहेगी।

2025 में उत्तर प्रदेश में 200 से ज्यादा मिलावट के मामले सामने आ चुके हैं और मुजफ्फरनगर में यह अभियान इसे कुचलने का संकल्प दिखाता है।

उपभोक्ताओं से अपील है कि शक हो तो हेल्पलाइन 1800-180-5551 पर शिकायत करें। दीपावली की मिठास को जहर से बचाने के लिए खाद्य विभाग की यह जंग अब और तेज होगी।

ADVT_WhatsAPP_The X India_Web

टॉप स्टोरी

ज़रूर पढ़ें