Home » उत्तर प्रदेश » मुजफ्फरनगर पोस्ट » मुजफ्फरनगर पुलिस की लूटरों से मुठभेड़, घटना के महज 12 घंटे के अंदर धर दबोचे दो शातिर, गोली लगने से एक घायल

मुजफ्फरनगर पुलिस की लूटरों से मुठभेड़, घटना के महज 12 घंटे के अंदर धर दबोचे दो शातिर, गोली लगने से एक घायल

Muzaffarnagar Robbery Encounter
Facebook
Twitter
WhatsApp

नई मंडी में लूट की वारदात के महज 12 घंटे बाद पुलिस ने मुठभेड़ में दो लूटेरों को दबोच लिया। इदरीश घायल, निहाल भी पकड़ा गया, लूटे गए पैसे, बाइक और तमंचा बरामद


 

मुजफ्फरनगर। 15 अक्टूबर नई मंडी क्षेत्र में एक बुजुर्ग आस मोहम्मद पुत्र मुश्ताक निवासी बिलासपुर के साथ लूट हुई। दो अज्ञात बदमाशों ने उनसे 4,500 रुपये छीन लिए। विरोध करने पर बुजुर्ग को गंभीर चोटें पहुंचाईं। आस मोहम्मद ने तुरंत थाने में शिकायत दर्ज कराई।

 

12 घंटे में मुठभेड़

नई मंडी पुलिस ने 15/16 अक्टूबर की रात A2Z रोड पर नाकेबंदी की। दो संदिग्ध मोटरसाइकिल पर आए। पुलिस ने रोकने को कहा, लेकिन वे भागे। बाइक अनियंत्रित होकर गिरी और बदमाशों ने पुलिस पर तमंचे से फायर किया।

आत्मरक्षा में पुलिस ने गोली चलाई। इदरीश पुत्र अनीश निवासी बंधेड़ी महावतपुर, रूडकी घायल हो गया। निहाल पुत्र नसीर आलम निवासी बंधेड़ी महावतपुर, रूडकी को भी पुलिस ने कांॅबिंग के बाद पकड़ लिया।

 

Muzaffarnagar Robbery Encounter

लूट का माल और हथियार

गिरफ्तारियों के बाद पुलिस को बड़ा सबूत मिला। इदरीश और निहाल के कब्जे से लूटे 4,500 रुपये, घटना वाली होंडा साइन बाइक, एक तमंचा (315 बोर) मय खोखा-कारतूस और एक चाकू बरामद हुआ। घायल इदरीश को अस्पताल भेजा गया।

बरामदगी ने साबित कर दिया कि दोनों ही लूट के आरोपी थे। पुलिस ने कहा कि दोनों का आपराधिक इतिहास खंगाला जा रहा है। इदरीश पर पहले से मुकदमे हैं।

मुजफ्फरनगर में खूनी रंजिश का खुलासा! 24 घंटे में दो हत्यारों को धर दबोचा, लोहे के बाट और गमछे से साबित हुई क्रूरता!

पुलिस की सराहना

आस मोहम्मद के परिवार ने पुलिस की सराहना की।

उन्होंने कहा, “12 घंटे में इंसाफ मिला, जो उम्मीद से कहीं तेज था।”

 

SSP वर्मा ने इसे “तेज कार्रवाई का उदाहरण” बताया। गिरफ्तारी के बाद थाना नई मंडी में विधिक कार्रवाई शुरू हो गई।

Muzaffarnagar Robbery Encounter

पुलिस टीम

पुलिस टीम में SHO बृजेश कुमार शर्मा, उपनिरीक्षक दिनेश कौशिक, राहुल कुमार, असगर अली, हेड कांस्टेबल  पुष्पेंद्र, विनित कुमार, कांस्टेबल  सौरभ और  राहुल शामिल थे। SSP ने टीम को सराहा।

ADVT_WhatsAPP_The X India_Web

 

मुजफ्फरनगर की सड़कों पर जाम का झंझट खत्म! ई-रिक्शा रूट लॉन्च, DM-SSP ने दिखाई हरी झंडी, रंग-बिरंगे रिक्शे लाएंगे नई रफ्तार!

टॉप स्टोरी

ज़रूर पढ़ें