नई मंडी में लूट की वारदात के महज 12 घंटे बाद पुलिस ने मुठभेड़ में दो लूटेरों को दबोच लिया। इदरीश घायल, निहाल भी पकड़ा गया, लूटे गए पैसे, बाइक और तमंचा बरामद
मुजफ्फरनगर। 15 अक्टूबर नई मंडी क्षेत्र में एक बुजुर्ग आस मोहम्मद पुत्र मुश्ताक निवासी बिलासपुर के साथ लूट हुई। दो अज्ञात बदमाशों ने उनसे 4,500 रुपये छीन लिए। विरोध करने पर बुजुर्ग को गंभीर चोटें पहुंचाईं। आस मोहम्मद ने तुरंत थाने में शिकायत दर्ज कराई।
12 घंटे में मुठभेड़
नई मंडी पुलिस ने 15/16 अक्टूबर की रात A2Z रोड पर नाकेबंदी की। दो संदिग्ध मोटरसाइकिल पर आए। पुलिस ने रोकने को कहा, लेकिन वे भागे। बाइक अनियंत्रित होकर गिरी और बदमाशों ने पुलिस पर तमंचे से फायर किया।
आत्मरक्षा में पुलिस ने गोली चलाई। इदरीश पुत्र अनीश निवासी बंधेड़ी महावतपुर, रूडकी घायल हो गया। निहाल पुत्र नसीर आलम निवासी बंधेड़ी महावतपुर, रूडकी को भी पुलिस ने कांॅबिंग के बाद पकड़ लिया।
लूट का माल और हथियार
गिरफ्तारियों के बाद पुलिस को बड़ा सबूत मिला। इदरीश और निहाल के कब्जे से लूटे 4,500 रुपये, घटना वाली होंडा साइन बाइक, एक तमंचा (315 बोर) मय खोखा-कारतूस और एक चाकू बरामद हुआ। घायल इदरीश को अस्पताल भेजा गया।
बरामदगी ने साबित कर दिया कि दोनों ही लूट के आरोपी थे। पुलिस ने कहा कि दोनों का आपराधिक इतिहास खंगाला जा रहा है। इदरीश पर पहले से मुकदमे हैं।
पुलिस की सराहना
आस मोहम्मद के परिवार ने पुलिस की सराहना की।
उन्होंने कहा, “12 घंटे में इंसाफ मिला, जो उम्मीद से कहीं तेज था।”
SSP वर्मा ने इसे “तेज कार्रवाई का उदाहरण” बताया। गिरफ्तारी के बाद थाना नई मंडी में विधिक कार्रवाई शुरू हो गई।
पुलिस टीम
पुलिस टीम में SHO बृजेश कुमार शर्मा, उपनिरीक्षक दिनेश कौशिक, राहुल कुमार, असगर अली, हेड कांस्टेबल पुष्पेंद्र, विनित कुमार, कांस्टेबल सौरभ और राहुल शामिल थे। SSP ने टीम को सराहा।