Home » उत्तर प्रदेश » मुजफ्फरनगर पोस्ट » मुजफ्फरनगर में सास की सनसनीखेज साजिश: “मॉडर्न बहू का जिम लुक खला तो दे दी ज्वेलरी लूटवाने की सुपारी!”

मुजफ्फरनगर में सास की सनसनीखेज साजिश: “मॉडर्न बहू का जिम लुक खला तो दे दी ज्वेलरी लूटवाने की सुपारी!”

Muzaffarnagar Sas Plots Jewelry Loot on Modern Bahu: 3 Arrested in 12 Hours
Facebook
Twitter
WhatsApp

महिला पुलिस ने 12 घंटे में किया पर्दाफाश, 3 गिरफ्तार! सास ने सबक सिखाने के लिए बदमाशों को से बोला था, ‘लूट लो बहू’


 

  • ‘द एक्स इंडिया’ के लिए प्रधान संपादक अमित सैनी की रिपोर्ट

पश्चिमी उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर में एक सास का “पुराने ख्यालों” का बदला इतना खतरनाक हो गया कि पूरी कहानी फिल्मी साजिश लगने लगी!

सोने की ज्वेलरी पहनकर जिम जाने वाली “मॉडर्न बहू” पूजा पुराना ख्यालात की सास रेखा को ऐसी खली कि गुस्से में सास ने परिचित बदमाशों को सुपारी दे दी कि ‘बहू को लूट लो’!

रविवार दोपहर ई-रिक्शा से लौट रही पूजा पर पुरकाजी थाना क्षेत्र में मोटरसाइकिल सवार गुर्गों ने हमला बोला। लेकिन थाना पुरकाजी की मिशन शक्ति महिला पुलिस टीम ने महज 12 घंटे में इस खौफनाक ड्रामे का पर्दाफाश कर दिया।

Muzaffarnagar Sas Plots Jewelry Loot on Modern Bahu: 3 Arrested in 12 Hours

सास को खटका बहू का जिम लुक

उत्तराखंड के हरिद्वार जिले के मंगलौर के पास मोहम्मदपुर निवासी पूजा पत्नी गोपाल कान में चार-चार जगह टॉप्स, गले में लॉकेट पहनती थी! यह “मॉडर्न” लुक सास रेखा को चुभ गया।

रेखा ने परिचित अंकुर उर्फ काशी पुत्र राजवीर, मोहम्मदपुर जट, मंगलौर, हरिद्वार को बताया।

काशी ने वीर सिंह पुत्र सुभाष, बुढ़पुर जट, मंगलौर और वंश पुत्र अरविंद कुमार, मंडावली, मंगलौर को सुपारी दी कि “बहू को लूट लो, सामान रख लो।” वीर सिंह ई-रिक्शा चलाता था, पूजा अक्सर उसी की ई-रिक्शा से आती-जाती थी।

पूर्व केंद्रीय राज्यमंत्री संजीव बालियान ने पुलिस अधिकारियों को क्यों दी ‘चश्में और लाल बत्ती’ उतारने की चेतावनी?

रजवाहे पुलिया पर लूट का खेल

चूंकि काशी उर्फ अंकुर और वीरपाल को पूजा अच्छे से जानती थी, इसलिए इस कहानी में लूट करने वाले जो पात्र हैं, उन्हें पैसों का लालच देकर काशी ने शामिल किया था।

तय ये हुआ था कि वो दोनों लूट करेंगे और सुनसान जगह पर पहुंचने पर ई-रिक्शा चालक वीरपाल उन्हें सूचना देगा। रविवार दोपहर पूजा ई-रिक्शा से लौट रही थी। पुरकाजी थाना क्षेत्र में रजवाहे पुलिया पर वंश और रघु ने रिक्शा रोका।

उन्होंने कान की 3 जोड़ी बाली, टॉप्स और गले का लॉकेट लूट लिया। वीर सिंह ने “पीड़ित” बनकर ड्रामा किया। पूजा ने तुरंत पुरकाजी थाने में तहरीर दी। पुलिस ने मामले की गंभीरता को देखते हुए तुरंत मुकदमा दर्ज कर बदमाशों की तलाश शुरू कर दी।

 

मुजफ्फरनगर में एक लाख का इनामी बदमाश नईम मुठभेड़ में ढेर, नफीस कालिया गैंग के सदस्य पर थे 35 मुकदमें


 

 

12 घंटे में 3 गिरफ्तार, फरार रघु पर निशाना

मिशन शक्ति प्रभारी महिला उपनिरीक्षक निशा की टीम ने तुरंत एक्शन लिया। घटना के करीब 10-12 घंटों बाद ही एक सटिक सूचना पर  गंग नहर पटरी पर पुरकाजी-मंगलौर बॉर्डर से वीर सिंह, अंकुर उर्फ काशी और वंश को धर दबोचा।

  • बदमाशों से बरामदगी

बदमाशों के कब्जे से लूटी 3 जोड़ी सोने की बाली और मोटरसाइकिल (यूके 17 जेड 0452) बरामद।

  • पूछताछ में खुलासा

“शौक पूरे करने के लिए पूजा को लूटा। वीर सिंह ने सूचना दी, वंश-रघु ने अंजान बनकर लूटा।” फरार रघु की तलाश तेज।

  • “सबक सिखाने” के लिए सुपारी

पूछताछ में खुलासा हुआ कि सास रेखा ने काशी को “मॉडर्न बहू को सबक सिखाने” के लिए सुपारी दी।

रेखा ने कहा, “पूजा का जिम लुक और ज्वेलरी शो-ऑफ खलता था।”

 

Muzaffarnagar Sas Plots Jewelry Loot on Modern Bahu: 3 Arrested in 12 Hours

पुलिस को 10 हजार का इनाम

एसएसपी संजय कुमार वर्मा ने पुलिस के इस त्वरित खुलासे से खुश होकर पुलिस टीम को 10 हजार रुपये का इनाम देने की घोषणा की। फरार रघु की तलाश में टीमें लगीं। SSP ने कहा, “साजिश की पूरी परतें खोलेंगे।”

ADVT_WhatsAPP_The X India_Web

टॉप स्टोरी

ज़रूर पढ़ें