Home » उत्तर प्रदेश » मुजफ्फरनगर पोस्ट » पूजा पाल की चिट्ठी पर शिवपाल यादव का बड़ा बयान, ‘हम हत्या की राजनीति नहीं करते’

पूजा पाल की चिट्ठी पर शिवपाल यादव का बड़ा बयान, ‘हम हत्या की राजनीति नहीं करते’

Shivpal Yadav Denies Murder Politics in UP
Facebook
Twitter
WhatsApp
  • पूजा पाल की चिट्ठी पर यूपी में सियासी भूचाल, शिवपाल यादव का तीखा पलटवार


 

मुजफ्फरनगर। एक कार्यक्रम के दौरान समाजवादी पार्टी (SP) के वरिष्ठ नेता शिवपाल यादव ने पूजा पाल की चिट्ठी पर कड़ा जवाब दिया। उन्होंने साफ कहा, “हम हत्या की राजनीति नहीं करते। पूजा पाल इतने समय तक चुपचाप घर बैठी थीं, अब अचानक उन्हें हत्या का डर सताने लगा है। हत्या की राजनीति कुछ लोग करते हैं, लेकिन समाजवादी पार्टी नहीं।”

 

Shivpal Yadav Denies Murder Politics in UP

 

‘पूजा कभी नहीं बन पाएंगी विधायक’

शिवपाल ने तंज कसते हुए यह भी कहा कि ‘पूजा पाल अब कभी विधायक नहीं बन पाएंगी’। उनकी तुलना बीजेपी के डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य से करते हुए उन्होंने कहा कि ‘जैसे केशव मौर्य चुनाव हार गए, वही हाल पूजा पाल का होगा।’ इस बयान ने यूपी की सियासत में एक नए तूफान को जन्म दे दिया।

ये भी पढ़ेंः गंगा बैराज पुल पर यातायात पूर्णतः बंद, मरम्मत कार्य में तेजी, जल्द सुचारू होने की उम्मीद

pooja pal
pooja pal

 

पूजा पाल की चिट्ठी ने मचाया बवाल

दरअसल, उत्तर प्रदेश की राजनीति में उस समय हड़कंप मच गया, जब सपा से निष्कासित विधायक पूजा पाल ने सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव को एक चिट्ठी लिखी। इस चिट्ठी में पूजा पाल ने अपनी हत्या की आशंका जताते हुए कहा कि अगर उनकी मौत होती है, तो इसके लिए समाजवादी पार्टी और अखिलेश यादव जिम्मेदार होंगे।

 

ये भी पढ़ेंः दिल्ली के 6 स्कूलों को बम से उड़ाने की धमकी, पुलिस और बम निरोधक दस्ता तैनात

कौशांबी की चायल विधानसभा सीट से विधायक पूजा पाल ने अपनी चिट्ठी में यह भी उल्लेख किया कि उनके पति राजू पाल की हत्या के दोषियों को सजा मिल चुकी है, लेकिन सपा ने उन्हें अपमानित किया और पार्टी के अपराधी समर्थकों का मनोबल बढ़ाया। इस चिट्ठी ने सपा और पूजा पाल के बीच तनाव को और बढ़ा दिया।

 

Shivpal Yadav Denies Murder Politics in UP

 

बीजेपी और संगीत सोम पर निशाना

शिवपाल यादव ने बीजेपी नेता संगीत सोम के पश्चिमी यूपी को पाकिस्तान कहने वाले बयान पर भी तीखी प्रतिक्रिया दी।

उन्होंने कहा, “संगीत सोम का कोई ठिकाना नहीं है। वह अपने स्वार्थ के लिए कहीं भी चले जाते हैं। उनका चरित्र सभी जानते हैं।”

यह बयान बीजेपी और सपा के बीच चल रही सियासी तनातनी को और हवा देता है। शिवपाल ने साफ किया कि सपा का फोकस जनहित और विकास पर है, न कि ऐसी बयानबाजी पर।

 

ये भी पढ़ेंः ‘बिहार की जनता खटारा सरकार से मुक्ति चाहती है’ :तेजस्वी यादव

 

2027 विधानसभा चुनाव की रणनीति

2027 के विधानसभा चुनाव को लेकर शिवपाल यादव ने बड़ा ऐलान किया। उन्होंने कहा कि समाजवादी पार्टी इंडिया गठबंधन के साथ मिलकर चुनाव लड़ेगी। मुख्यमंत्री के चेहरे पर सवाल उठने पर उन्होंने स्पष्ट किया कि अगर सपा सत्ता में आती है, तो विधायक ही नेता चुनेंगे, लेकिन उनकी इच्छा है कि अखिलेश यादव को मुख्यमंत्री बनाया जाए।

 

Shivpal Yadav Denies Murder Politics in UP

 

यूपी की सियासत में और तनाव की संभावना

पूजा पाल की चिट्ठी और शिवपाल यादव के बयान ने यूपी की राजनीति में तनाव को और बढ़ा दिया है। पूजा पाल के निष्कासन का कारण उनकी ओर से मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की तारीफ और सपा की नीतियों के खिलाफ बयानबाजी को माना जा रहा है।

 

ये भी पढ़ेंः मुजफ्फरनगर के उर्वरक व्यापारियों की रेव पार्टी, 4 करोड़ टर्नओवर के लिए आयोजक का ‘लुभावना पैकेज’

 

आने वाले दिनों में इस मुद्दे पर और सियासी बयानबाजी होने की संभावना है, जो 2027 के विधानसभा चुनाव से पहले सपा और बीजेपी के बीच तनाव को और बढ़ा सकती है।

अमित सैनी
Author: अमित सैनी

अमित सैनी एक वरिष्ठ पत्रकार है, जिन्हें नेशनल और इंटरनेशनल मीडिया में काम करने का करीब 20 साल का अनुभव है। श्री सैनी 'द एक्स इंडिया' के प्रधान संपादक भी हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *