- अमित सैनी, मुजफ्फरनगर से ‘द एक्स इंडिया’ के लिए
पश्चिमी उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर ज़िले के शाहपुर कस्बे में गुरुवार देर रात एक भीषण धमाके ने पूरे इलाके को दहला दिया। मेन बाजार में हुए इस विस्फोट ने तीन दुकानों को मलबे में बदल दिया और कई अन्य दुकानों को नुकसान पहुंचाया।
रात के सन्नाटे को चीरती धमाके की आवाज ने स्थानीय लोगों में दहशत फैला दी । प्रारंभिक अनुमान के अनुसार, इस घटना में लाखों रुपये का नुकसान हुआ है। पुलिस और फॉरेंसिक टीमें धमाके के कारणों की जांच में जुटी हैं।
विस्फोट की भयावहता
गुरुवार रात करीब एक बजे शाहपुर के मेन बाजार में तेज धमाके की आवाज गूंजी, जिसने आसपास के मकानों को हिला दिया। इस विस्फोट में अनिल ज्वैलर्स, मदन ज्वैलर्स और आरिफ रेडीमेड की दुकानें पूरी तरह जमींदोज हो गईं।
ढह गईं दीवारें
दुकानों के लेंटर और दीवारें ढह गईं, जिससे सारा सामान मलबे में दब गया। आसपास की कई अन्य दुकानों में दरारें पड़ गईं और एक किराना दुकान का शटर भी टूट गया।
विस्फोट की तीव्रता इतनी थी कि स्थानीय लोग दहशत में घरों से बाहर निकल आए। प्रारंभिक जांच में करोड़ों रुपये के नुकसान का अनुमान लगाया गया है।
पुलिस और प्रशासन की कार्रवाई
धमाके की सूचना मिलते ही शाहपुर पुलिस तुरंत मौके पर पहुंची और घटनास्थल की घेराबंदी कर दी। पीड़ित व्यापारियों और प्रत्यक्षदर्शियों से पूछताछ शुरू की गई। फॉरेंसिक साइंस लैब की टीम को बुलाकर धमाके के कारणों की तकनीकी जांच शुरू की गई।
फायर ब्रिगेड की टीम ने मलबा हटाने का काम शुरू किया, ताकि कोई और खतरा न रहे। बारिश के बावजूद एसपी देहात आदित्य बंसल ने घटनास्थल का दौरा किया और कहा कि जांच हर कोण से की जा रही है। दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई का वादा किया गया।
फॉरेंसिक जांच और आधिकारिक बयान
शुक्रवार दोपहर एसएसपी संजय कुमार वर्मा ने अन्य अधिकारियों के साथ घटनास्थल का निरीक्षण किया। उन्होंने बताया कि सौभाग्यवश इस घटना में कोई जनहानि नहीं हुई। प्रारंभिक जांच में बारूद से विस्फोट की आशंका को खारिज किया गया है।
बम डिटेक्शन स्क्वॉड (बीडीएस) टीम साक्ष्य संकलन में जुटी है। गाजियाबाद से फॉरेंसिक बुलाई गई है। एसएसपी ने आश्वासन दिया कि धमाके के कारणों की विस्तृत जांच जल्द पूरी की जाएगी।
शाहपुर के मेन बाजार में हुआ यह विस्फोट न केवल व्यापारियों के लिए एक बड़ा झटका है, बल्कि पूरे कस्बे में दहशत का माहौल भी पैदा कर चुका है।
पुलिस और प्रशासन की त्वरित कार्रवाई ने स्थिति को नियंत्रण में लाने में मदद की है, लेकिन धमाके के सटीक कारणों का पता लगाना अभी बाकी है।

Author: अमित सैनी
अमित सैनी एक वरिष्ठ पत्रकार है, जिन्हें नेशनल और इंटरनेशनल मीडिया में काम करने का करीब 20 साल का अनुभव है। श्री सैनी 'द एक्स इंडिया' के प्रधान संपादक भी हैं।
One Comment