पटना। बिहार विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष और राष्ट्रीय जनता दल (राजद) नेता तेजस्वी यादव ने दावा किया कि उनकी ‘वोटर अधिकार यात्रा’ को जनता का व्यापक समर्थन मिल रहा है। उन्होंने कहा कि बिहार की जनता नीतीश कुमार की अगुवाई वाली “खटारा” एनडीए सरकार से मुक्ति चाहती है।
पटना में राबड़ी आवास से बाहर निकलते वक्त मीडिया से बातचीत में तेजस्वी ने भाजपा और चुनाव आयोग पर वोटर लिस्ट में हेरफेर का आरोप लगाया और आगामी विधानसभा चुनाव में जनता द्वारा परिवर्तन लाने की भविष्यवाणी की।
‘वोटर अधिकार यात्रा’ और जन समर्थन
तेजस्वी ने कहा कि 17 अगस्त को सासाराम से शुरू हुई ‘वोटर अधिकार यात्रा’ को बिहार की जनता का जबरदस्त समर्थन मिल रहा है। यह यात्रा मतदाता सूची के विशेष गहन पुनरीक्षण (एसआईआर) के विरोध में शुरू की गई थी और 1 सितंबर को पटना में रैली के साथ समाप्त होगी।
उन्होंने कहा, “बिहार की जनता जागरूक है और अपने मताधिकार को समझती है। लोग इस खटारा सरकार से तंग आ चुके हैं और बदलाव चाहते हैं।”
ये भी पढ़ें: मुजफ्फरनगर के उर्वरक व्यापारियों की रेव पार्टी, 4 करोड़ टर्नओवर के लिए आयोजक का ‘लुभावना पैकेज’
भाजपा और चुनाव आयोग पर आरोप
तेजस्वी ने भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) और चुनाव आयोग पर वोटर लिस्ट में हेरफेर और वोट चोरी का गंभीर आरोप लगाया। उन्होंने दावा किया कि उनकी यात्रा ने इस “साजिश” का पर्दाफाश कर दिया है। तेजस्वी ने कहा कि आगामी विधानसभा चुनाव में जनता एनडीए को करारा जवाब देगी।
नीतीश कुमार पर कटाक्ष
मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की हाल की मुस्लिम समुदाय से मुलाकात पर तेजस्वी ने तंज कसा। उन्होंने कहा, “नीतीश जी कुछ भी करें, जनता उनकी हकीकत समझ चुकी है।”
उन्होंने बिहार में गरीबी, भ्रष्टाचार, कानून-व्यवस्था की खराब स्थिति, पलायन और औद्योगिक विकास की कमी जैसे मुद्दों को उठाया। तेजस्वी ने आरोप लगाया कि एनडीए सरकार ने कोई नया कारखाना, शुगर मिल या जूट मील शुरू नहीं किया, जिससे जनता हताश है।
ये भी पढ़ें: मुजफ्फरनगर में तहसील-ब्लॉक स्तर पर बनेगी घरौनी और खतौनी के लिए विशेष डेस्क, किसान दिवस में DM की घोषणा
शिक्षा और स्वास्थ्य पर सवाल
तेजस्वी ने शिक्षा और स्वास्थ्य सेवाओं की बदहाली पर भी सवाल उठाए। उन्होंने कहा कि सरकारी स्कूलों और अस्पतालों की स्थिति दयनीय है और लोगों की शिकायतें अनसुनी रहती हैं।
उन्होंने दावा किया कि जनता अब इस “खटारा सरकार” से मुक्ति चाहती है और 2025 के विधानसभा चुनाव में नया बिहार बनाएगी।
केंद्र सरकार पर हमला
तेजस्वी ने केंद्र सरकार के प्रस्तावित नए बिल पर भी पलटवार किया। उन्होंने आरोप लगाया कि केंद्र प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) और प्रिवेंशन ऑफ मनी लॉन्ड्रिंग एक्ट (पीएमएलए) का दुरुपयोग कर विपक्षी नेताओं को निशाना बना रहा है।
उन्होंने कहा, “देश को बनाने का काम करना चाहिए, लेकिन ये लोग बिगाड़ रहे हैं।”
ये भी पढ़ें: दिल्ली की CM रेखा गुप्ता पर जनसुनवाई के दौरान हमला, UP युवक ने जड़ा थप्पड़, BJP का विपक्ष पर निशाना
बिहार का सियासी माहौल
बिहार में 2025 के विधानसभा चुनाव से पहले सियासी सरगर्मी तेज है। तेजस्वी की यात्रा और उनके भाई तेज प्रताप यादव के “जयचंद” वाले बयान ने राजद के भीतर और इंडिया गठबंधन में तनाव को उजागर किया है।
तेज प्रताप ने हाल ही में तेजस्वी और राहुल गांधी पर निशाना साधते हुए “जयचंदों” से सावधान रहने की चेतावनी दी थी। इसके बावजूद, तेजस्वी की यात्रा को इंडिया गठबंधन के दलों का समर्थन मिल रहा है।
ये भी पढ़ें: मुजफ्फरनगर में ‘ऑपरेशन सवेरा’ की बड़ी कामयाबी: 5 ड्रग तस्कर गिरफ्तार, 10 करोड़ की स्मैक और गांजा बरामद
‘तेजस्वी की यात्रा सियासी ड्रामा’
जदयू प्रवक्ता अंजुम आरा ने तेजस्वी के “खटारा सरकार” वाले बयान को खारिज करते हुए कहा कि नीतीश सरकार ने बिहार में बुनियादी ढाँचे और सामाजिक कल्याण में सुधार किया है। भाजपा प्रवक्ता शहजाद पूनावाला ने X पर लिखा, “तेजस्वी की यात्रा सिर्फ़ सियासी ड्रामा है। बिहार की जनता विकास चाहती है, न कि खोखले वादे।”

Author: अमित सैनी
अमित सैनी एक वरिष्ठ पत्रकार है, जिन्हें नेशनल और इंटरनेशनल मीडिया में काम करने का करीब 20 साल का अनुभव है। श्री सैनी 'द एक्स इंडिया' के प्रधान संपादक भी हैं।