Home » गुनाह » Encounter: दिशा पाटनी के घर फायरिंग करने वाले दो शूटर UP STF की मुठभेड़ में ढेर, ग्लॉक पिस्टल बरामद

Encounter: दिशा पाटनी के घर फायरिंग करने वाले दो शूटर UP STF की मुठभेड़ में ढेर, ग्लॉक पिस्टल बरामद

UP STF Kills 2 in Encounter Linked to Disha Patani Firing
Facebook
Twitter
WhatsApp

गाजियाबाद। यूपी स्पेशल टास्क फोर्स (UP STF) ने बॉलीवुड अभिनेत्री दिशा पाटनी (Disha Patani) के बरेली के पैतृक घर पर 12 सितंबर की ताबड़तोड़ फायरिंग (Firing Incident) के दोनों अपराधियों को गाजियाबाद के ट्रॉनिका सिटी (Tronica City) थाना क्षेत्र में संयुक्त मुठभेड़ (Joint Encounter) में ढेर कर दिया।

आरोपी रविंद्र (Ravindra पुत्र कल्लू, रोहतक, हरियाणा) और अरुण (Arun पुत्र राजेंद्र, सोनीपत, हरियाणा) रोहित गोदारा-गोल्डी बरार गैंग (Rohit Godara-Goldy Brar Gang) के शरारती सदस्य थे। मुठभेड़ में दोनों गंभीर रूप से घायल हो गए और अस्पताल ले जाते समय रास्ते में दम तोड़ दिया।

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (Yogi Adityanath) के सख्त निर्देशों पर एसटीएफ, दिल्ली स्पेशल सेल (Delhi Special Cell), और हरियाणा एसटीएफ ने इंटेलिजेंस (Intelligence) और CCTV फुटेज (CCTV Footage) से अपराधियों का सुराग लगाया।


जम्मू-कश्मीर: माता वैष्णो देवी यात्रा फिर शुरू, भूस्खलन के 22 दिनों बाद इंतजार खत्म, सुरक्षा पर विशेष फोकस


दिशा परिवार पर 10-15 राउंड गोलियां

वारदात की शुरुआत 12 सितंबर सुबह 3:45 बजे बरेली के सिविल लाइंस (Civil Lines Bareilly) में हुई, जब दो बाइक सवार बदमाशों (Bike-Borne Attackers) ने दिशा के विला नंबर 40 (Villa No. 40) पर 10-15 राउंड गोलीबारी की। दिशा के पिता जगदीश सिंह पाटनी (Jagdish Singh Patani, रिटायर्ड DSP), मां, और बहन खुशबू पाटनी (Khushboo Patani) घर पर थे, लेकिन किसी को चोट नहीं लगी।

कोतवाली बरेली थाने (Kotwali Bareilly) में मुकदमा (FIR) दर्ज होने के बाद CM योगी ने तुरंत संज्ञान लिया और एसटीएफ को जांच सौंपी। गैंग ने सोशल मीडिया (Social Media) पर जिम्मेदारी ली, जिसमें प्रेमानंद महाराज (Premanand Maharaj) और अनिरुद्धाचार्य (Aniruddhacharya) के कथित अपमान का हवाला दिया।


नोएडा अदालत परिसर से दो नकली जमानती गिरफ्तार, फर्जी दस्तावेजों के आधार पर जमानत कराने की फिराक में थे दोनों


आरोपी ने गोली चलाई, जवाबी कार्रवाई में ढेर!

ट्रॉनिका सिटी में संयुक्त टीम ने अपराधियों को घेरा। भागने की कोशिश में रविंद्र और अरुण ने पुलिस पर गोली चलाई (Firing on Police), जिसकी जवाबी कार्रवाई (Retaliatory Firing) में दोनों गोली लगने से गिरफटार हुए। अस्पताल ले जाते समय रास्ते में मौत हो गई।

मौके से ग्लॉक पिस्टल (Glock Pistol), जिगाना पिस्टल (Zigana Pistol), और कई कारतूस (Cartridges) बरामद (Seized) हुए। रविंद्र का आपराधिक इतिहास (Criminal History) लंबा है, जिसमें कई घटनाएं शामिल हैं। पुलिस ने परिवार की सुरक्षा (Family Protection) बढ़ा दी है।

 

गैंग का निशाना, ‘सेलिब्रिटी परिवारों पर हमला’

रोहित गोदारा-गोल्डी बरार गैंग कुख्यात है, जो धार्मिक विवादों (Religious Disputes) का फायदा उठाकर हमले करता है।

एसटीएफ ने कहा, “यह गैंग सेलिब्रिटी परिवारों (Celebrity Families) को टारगेट कर रहा था।”

दिशा पाटनी ने सोशल मीडिया पर परिवार की सुरक्षा की अपील की। यह मुठभेड़ यूपी में गैंगस्टरों (Gangsters) के खिलाफ सख्ती का संकेत है।


मुजफ्फरनगर के चरथावल थाने में जहर पीकर पहुंची विधवा, पुलिस महकमे में मचा हड़कंप, पहुंचाया अस्पताल


अपराध पर लगाम

CM योगी के निर्देशों से एसटीएफ ने तेजी दिखाई। यूपी में 2024 में 500+ मुठभेड़ (Encounters) हुईं, जिसमें 100 से अधिक अपराधी ढेर हुए। यह घटना कानून व्यवस्था (Law and Order) पर सरकार की पकड़ को दर्शाती है।

ADVT_WhatsAPP_The X India_Web

टॉप स्टोरी

ज़रूर पढ़ें