Home » Blog » iPhone 17 लॉन्च: मुंबई BKC में एप्पल स्टोर के बाहर लंबी कतार, रात भर इंतजार कर खरीदे फोन

iPhone 17 लॉन्च: मुंबई BKC में एप्पल स्टोर के बाहर लंबी कतार, रात भर इंतजार कर खरीदे फोन

Mumbai BKC Apple Store Rush for iPhone 17 Launch
Facebook
Twitter
WhatsApp
  • iPhone 17 सीरीज का धमाकेदार लॉन्च, बीकेसी में सुबह से भीड़

 

मुंबई। एप्पल (Apple) ने iPhone 17 सीरीज (iPhone 17 Series) की भारत में बिक्री शुरू होते ही बांद्रा कुर्ला कॉम्प्लेक्स (BKC) के एप्पल स्टोर के बाहर भारी भीड़ जुट गई। शुक्रवार सुबह 6 बजे तक सैकड़ों फैंस कतार में खड़े थे, कई रात 2 बजे से इंतजार कर रहे थे।

iPhone 17 में बेहतर कैमरा (Better Camera), नया डिजाइन (New Design), ज्यादा स्टोरेज (More Storage), और नॉन-प्रो मॉडल में 120Hz प्रोमोशन डिस्प्ले (120Hz ProMotion Display) जैसे फीचर्स ने क्रेज बढ़ा दिया। वाष्प चैंबर कूलिंग (Vapor Chamber Cooling) से हीटिंग की समस्या भी दूर हुई, जो यूजर्स की बड़ी उम्मीद है।

Mumbai BKC Apple Store Rush for iPhone 17 Launch

फैंस का जुनून, ऑरेंज वेरिएंट का क्रेज

कतार में दिल्ली के अंकुश ने कहा, “रात 2 बजे से खड़ा हूं। प्री-बुकिंग (Pre-Booking) कंफर्म करने में हफ्तों लगे।iPhone 17 Pro कोस्मिक ऑरेंज (256GB) ले रहा हूं—यह कॉपर-ब्रॉन्ज शेड कमाल का है।”

बचपन से अमेरिकी लॉन्च देखने वाले अंकुश ने कहा, “भारत में यह सपना सच हो गया। एप्पल कम्युनिटी (Apple Community) का हिस्सा बनना रोमांचक है।”

कई युवा लाइव स्ट्रीमिंग (Live Streaming) कर अनुभव शेयर कर रहे थे। Pro Max वेरिएंट (Pro Max Variant) और ऑरेंज कलर (Orange Color) की डिमांड सबसे ज्यादा थी।

iPhone 17 के फीचर्स, कैमरा से कूलिंग तक क्रांति

iPhone 17 में 48MP कैमरा (48MP Camera), नया डिजाइन, और 120Hz डिस्प्ले नॉन-प्रो मॉडल में पहली बार आया। वाष्प चैंबर कूलिंग से गेमिंग (Gaming) और वीडियो एडिटिंग (Video Editing) में हीटिंग खत्म। स्टोरेज ऑप्शन (Storage Options) 128GB से 1TB तक हैं।

एप्पल ने कहा, “यह सीरीज प्रोडक्टिविटी (Productivity) और क्रिएटिविटी (Creativity) का नया स्तर लाती है।” कीमत Rs.79,900 से शुरू।

 

लाइफस्टाइल का प्रतीक

कतार में लोग पानी-खाना लेकर रुके। एक यूजर ने कहा, “iPhone अब डिवाइस नहीं, लाइफस्टाइल (Lifestyle) है।” प्री-ऑर्डर (Pre-Order) में 5 लाख यूनिट्स बिकीं। बीकेसी स्टोर ने 500+ फोन बांटे। एप्पल स्टोर्स (Apple Stores) में 5G सपोर्ट (5G Support) और iOS 19 (iOS 19) अपडेट ने उत्साह दोगुना किया।

 Mumbai BKC Apple Store Rush for iPhone 17 Launch

भारत में भी अमेरिकी जुनून

अमेरिका में 200+ घंटे कतारें लगीं, भारत में भी वैसा ही जोश। एप्पल ने 2025 में 2.5 करोड़ iPhone बेचने का लक्ष्य रखा। यह लॉन्च iPhone का भारत में 10वां सालगिरह (10th Anniversary) भी मना रहा है।

उत्तराखंड के चमोली में बादल फटा: 5 लापता, 6 घर बहे, SDRF-NDRF बचाव में जुटीं, भारी बारिश की चेतावनी

ADVT_WhatsAPP_The X India_Web

टॉप स्टोरी

ज़रूर पढ़ें