Home » उत्तर प्रदेश » मुजफ्फरनगर पोस्ट » पुलिस कप्तान की लव-बर्ड्स को सौगात, 4 साल पुराने इश्क को मिला शादी का बंधन, पढ़िए क्या है पूरा मामला

पुलिस कप्तान की लव-बर्ड्स को सौगात, 4 साल पुराने इश्क को मिला शादी का बंधन, पढ़िए क्या है पूरा मामला

Muzaffarnagar SSP Gifts Marriage to 4-Year Lovers After Mediation
Facebook
Twitter
WhatsApp

प्रेम की आग पर खाकी का मरहम, बुलंदशहर की प्रेमिका को मिला मुजफ्फरनगर का प्रेमी दूल्हा

 


 

मुजफ्फरनगर। एसएसपी संजय कुमार वर्मा ने एक युवा जोड़े को सात जन्मों का बंधन दिला दिया। बुलंदशहर की युवती और मंसूरपुर के युवक का 4 साल पुराना प्रेम-संबंध शादी से मुकरने पर टूटने की कगार पर था।

एसएसपी वर्मा की संवेदनशीलता और 5 दिन की रणनीति ने चमत्कार कर दिखाया। युवती ने सोमवार को एसएसपी से मिलकर आभार जताया।

युवती ने कहा, “SSP के प्रयासों से जीवन नया मोड़ ले लिया।”

बस की मुलाकात से प्रेम की शुरुआत

बुलंदशहर की युवती और मंसूरपुर के युवक की प्रेम कहानी 4 साल पहले एक बस यात्रा से शुरू हुई। संयोग से हुई मुलाकात प्यार में बदल गई। दोनों ने रिश्ता निभाया, लेकिन शादी पर आकर युवक मुकर गया।

किन्हीं कारणों से वह राजी न हुआ, जिससे युवती तनाव में डूब गई। 17 सितंबर को उसने एसएसपी वर्मा से मुलाकात की, रोते हुए कहा, “शादी न हुई तो खुदकुशी कर लूंगी।” यह सुनकर एसएसपी ने तुरंत कार्रवाई का आश्वासन दिया।

छपार टोल हत्याकांड से सुलगती रंजिश की चिंगारी, मांगेराम त्यागी का कलेक्ट्रेट में धरना, हत्या की साजिश पर विनोद मलिक ने फोड़ा रंगदारी का बम


एसएसपी वर्मा की रणनीति

एसएसपी संजय कुमार वर्मा ने युवती को पहले समझाया, “जीवन संघर्ष का नाम है, हार मत मानो।” फिर युवक और उसके परिवार से बात की। शादी से मुकरने की वजह पर मंथन हुआ। एसएसपी ने चेतावनी दी, “धोखा देने पर कानूनी कार्रवाई होगी।”

5 दिनों की काउंसलिंग (Counseling) में युवक राजी हो गया। परिवार ने भी सहमति दी। युवती ने कहा, “कप्तान ने जीवन बचा लिया।”

Muzaffarnagar SSP Gifts Marriage to 4-Year Lovers After Mediation

युवती का आभार: एसएसपी कार्यालय में धन्यवाद

सोमवार को युवती एसएसपी कार्यालय पहुंची, आंसू भरी आंखों से आभार जताया। “कप्तान के सकारात्मक प्रयासों से जीवन नया रंग ले लिया।”

युवक ने कहा, “परिवार का दबाव था, लेकिन एसएसपी ने समझाया।” यह घटना खाकी की संवेदनशीलता का प्रतीक बनी। एसएसपी वर्मा ने कहा, “महिलाओं की सुरक्षा हमारा कर्तव्य। प्रेम-संबंधों में समझौता जरूरी।”

तिरंगे में लिपटा घर पहुंचा मुजफ्फरनगर का बेटा, अंतिम विदाई में उमड़ा जन-सैलाब, राजकीय सम्मान के साथ अंतिम संस्कार


प्रेम विवाह का संदेश: समाज में बदलाव की बयार

NCRB डेटा के अनुसार, 2024 में यूपी में 1,500+ प्रेम विवाह से जुड़े केस हुए, लेकिन 20% में हिंसा हुई। एसएसपी की पहल ने सकारात्मक संदेश दिया। स्थानीय लोगों ने सराहना की, कहा, “खाकी अब सिर्फ कानून नहीं, परिवार भी बचाती है।”

 

एसएसपी वर्मा का कमाल

एसएसपी संजय वर्मा की यह पहल नई नहीं। पहले भी महिला उत्पीड़न (Women Harassment) के मामलों में मध्यस्थता की। युवती ने कहा, “कप्तान ने जीवन का संघर्ष सिखाया।” यह घटना पुलिस की भूमिका को नया आयाम दे रही है।

ADVT_WhatsAPP_The X India_Web

टॉप स्टोरी

ज़रूर पढ़ें