Home » उत्तर प्रदेश » मुजफ्फरनगर पोस्ट » UP: करवा चौथ पर मुजफ्फरनगर की सड़कों पर शिवसेना का ‘गुलाब और डंडा’! ‘मेहंदी जिहाद’ पर कांटों के साथ ‘चांटों’ की चेतावनी

UP: करवा चौथ पर मुजफ्फरनगर की सड़कों पर शिवसेना का ‘गुलाब और डंडा’! ‘मेहंदी जिहाद’ पर कांटों के साथ ‘चांटों’ की चेतावनी

Shiv Sena Patrols Muzaffarnagar Over Karva Chauth Mehndi
Facebook
Twitter
WhatsApp

शिवसेना कार्यकर्ताओं ने करवा चौथ पर मुजफ्फरनगर के बाजारों में मुस्लिम युवकों द्वारा मेहंदी लगाने के खिलाफ अभियान चलाया, गुलाब भेंट कर ‘कांटों और चांटों’ की चेतावनी दी।


 

 

पश्चिमी उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर में करवा चौथ की रौनक को शिवसेना के कार्यकर्ताओं ने विवाद का रंग दे दिया। गुरूवार को शिवसेना नेता मनोज सैनी के आह्वान पर कार्यकर्ता कंबल वाली गली के संपर्क कार्यालय पर जुटे और शहर के प्रमुख बाजारों में गश्त पर निकल पड़े।

उनका दावा था कि ‘जिहादी मानसिकता’ वाले मुस्लिम युवक हिंदू महिलाओं को मेहंदी लगाकर त्योहार की पवित्रता भंग कर रहे हैं। नावल्टी चौक, शिव चौक, भगत सिंह रोड और नई मंडी के बिंदल बाजार में मेहंदी स्टॉल का निरीक्षण कर कार्यकर्ताओं ने यह सुनिश्चित किया कि कोई ‘अनचाहा’ व्यक्ति मेहंदी न लगाए।

Shiv Sena Patrols Muzaffarnagar Over Karva Chauth Mehndi

 

गुलाब का फूल भेंट करते हुए मंडल अध्यक्ष लोकेश सैनी ने कहा, “हमारे पास गुलाब के साथ ‘कांटे और चांटे’ भी हैं। झंडा और डंडा तैयार है… जरूरत पड़ी तो इस्तेमाल होगा।”

 

मुजफ्फरनगर में मीनाक्षी चौक पर विवादित होर्डिंग एक्शन में आई पुलिस ने तुरंत हटवाएं

‘हमारा त्योहार, हमारा व्यापार’ :शिवसेना

शिवसेना के मंडल महासचिव राजेश कश्यप और कार्यकर्ता पुष्पेंद्र सैनी ने स्पष्ट किया कि करवा चौथ जैसे हिंदू त्योहारों में व्यापार भी ‘सनातनी’ होना चाहिए।

उन्होंने कहा कि अगर मुस्लिम बहनें हिंदू महिलाओं को मेहंदी लगाना चाहती हैं, तो वे सनातन धर्म अपनाएं, क्योंकि “यहां नारी को देवी माना जाता है, ऐसा सम्मान किसी और धर्म में नहीं।”

 

WhatsApp पर E-Challan फाइल भेजकर ठगी करने वाला शातिर साइबर अपराधी Arrest


इस दौरान सहयोग करने वाले व्यापारियों को गुलाब भेंट कर धन्यवाद दिया गया। हालांकि, इस अभियान को ‘मेहंदी जिहाद’ का नाम देकर शिवसेना ने सांप्रदायिक तनाव को हवा दी।

2013 के दंगों की पृष्ठभूमि वाला मुजफ्फरनगर पहले से ही संवेदनशील है और इस तरह की गतिविधियां सामाजिक सौहार्द के लिए खतरा पैदा कर सकती हैं।

Shiv Sena Patrols Muzaffarnagar Over Karva Chauth Mehndi

प्रशासन की नजर, शांति बनाए रखने की चुनौती

शिवसेना के इस कदम ने प्रशासन को सतर्क कर दिया है। हालांकि पुलिस इस फेस्टिव सीजन को लेकर पहले से ही सतर्क है और पुलिस ने पहले से ही बाजारों में गश्त बढ़ाई हुई है, ताकि सांप्रदायिक सौहार्द बरकरार रखा जा सके और सुरक्षा का माहौल बना रहे।

ब्यूटी प्रोडक्ट्स के नाम पर 120 करोड़ लूटने वाले 3 ठग गिरफ्तार, 4 करोड़ का माल जब्त


हाल ही में 8 अक्टूबर को क्रांति सेना की ओर से भी इसी तरह का ‘मेहंदी जिहाद’ विरोध देखा गया था। शिवसेना के कार्यकर्ताओं ने इस इस कदम को हिंदू संस्कृति की रक्षा का कदम बताया।

इस अभियान में अमरेश त्यागी, शैंकी शर्मा, आशीष शर्मा, गोपी वर्मा, प्रदीप कोरी, अंकित बालियान, डॉ. सचिन कुमार, अर्जुन गोस्वामी, राजकुमार सैनी, सोनू कुमार, सूरज मिश्रा, सचिन कपूर, जोगी, विकास शर्मा, आयुष पाल, विशाल पाल और मुकेश कश्यप जैसे कार्यकर्ता शामिल रहे।

ADVT_WhatsAPP_The X India_Web

टॉप स्टोरी

ज़रूर पढ़ें