Home » विविध इंडिया » बिहार में एनडीए की प्रचंड जीत: मनन कुमार मिश्रा का दावा

बिहार में एनडीए की प्रचंड जीत: मनन कुमार मिश्रा का दावा

Facebook
Twitter
WhatsApp

पटना. भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के राज्यसभा सांसद मनन कुमार मिश्रा ने दावा किया है कि राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (एनडीए) बिहार में पूर्ण बहुमत के साथ सरकार बनाएगा।

उन्होंने कहा कि इस बात में कोई संदेह नहीं है और एनडीए के पक्ष में मजबूत जनादेश होगा। सीट बंटवारे को लेकर गठबंधन के भीतर चल रही चर्चाओं पर उन्होंने कहा कि परिवार में छोटी-मोटी असहमतियां सामान्य हैं, लेकिन ये मुद्दे जल्द ही सुलझ जाएंगे।

पटना में पत्रकारों से बातचीत में मिश्रा ने विश्वास जताया कि एनडीए में सबकुछ नियंत्रण में है और सीट बंटवारे की घोषणा अगले एक-दो दिनों में हो सकती है।

कुल्हाड़ी से सिर धड़ से अलग करने वाले चंपालाल को फांसी! DNA सबूत ने साबित की नृशंसता

उन्होंने महागठबंधन पर निशाना साधते हुए कहा कि विपक्षी गठबंधन में एकता का अभाव है और वे 50 सीटों तक सिमट सकते हैं।

भाजपा कितनी सीटों पर चुनाव लड़ेगी, इस सवाल पर मिश्रा ने कहा कि यह निर्णय पार्टी का शीर्ष नेतृत्व लेगा और जल्द ही इसकी तस्वीर स्पष्ट हो जाएगी।

असदुद्दीन ओवैसी की पार्टी, एआईएमआईएम, की बिहार चुनाव में भागीदारी पर टिप्पणी करते हुए उन्होंने कहा कि ओवैसी मुस्लिम वोटों पर नजर रखते हैं और उनकी पार्टी इसी रणनीति के तहत मैदान में उतरेगी।

‘लैंड फॉर जॉब’ मामले में लालू प्रसाद यादव और उनके परिवार पर तंज कसते हुए मिश्रा ने कहा, “जैसा बोया, वैसा काटा।” उन्होंने दावा किया कि इस मामले में सबूत मजबूत हैं और प्रथमदृष्टया सजा की पूरी संभावना है, हालांकि यह मामला अभी अदालत में विचाराधीन है।

सोनीपत में रोड रोलर से टकराई कार, कांग्रेस नेता के बेटे सोमबीर समेत 4 की दर्दनाक मौत

एनडीए में सीट बंटवारे को लेकर उपेंद्र कुशवाहा की नाराजगी की खबरों पर मिश्रा की टिप्पणी से पहले कुशवाहा ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर स्पष्ट किया कि ऐसी खबरें भ्रामक हैं।

उन्होंने लिखा, “बातचीत अभी पूरी नहीं हुई है। मीडिया में चल रही खबरों पर ध्यान न दें। अगर कोई खबर जानबूझकर फैलाई जा रही है, तो यह छल और धोखा है। सतर्क रहें।”

ADVT_WhatsAPP_The X India_Web

टॉप स्टोरी

ज़रूर पढ़ें