दीपावली से पहले खतौली के इस्लाम नगर में अवैध पटाखों के धमाके ने इलाके को हिला दिया, इसरार की पत्नी अर्शी छत पर पटाखें सुखाते समय झुलस गई, SSP संजय वर्मा ने मौके पर पहुंचकर सख्त कार्रवाई का ऐलान किया।
सादिक, खतौली (मुजफ्फरनगर) से ‘द एक्स इंडिया’ के लिए
पश्चिमी उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर जिले के खतौली कस्बे के इस्लाम नगर मोहल्ले में रविवार को एक हादसा हो गया, जो अवैध पटाखा भंडारण की घातक सच्चाई उजागर करता है। इसरार पुत्र नफीस ने पुराने पटाखों को छत पर सुखाने की कोशिश की, तभी जोरदार विस्फोट हो गया।
धमाके की तीव्रता इतनी भयानक थी कि पूरा इलाका दहल उठा, ईंटें बिखर गईं और आसपास के घरों में दहशत फैल गई। हादसे में इसरार की 28 वर्षीय पत्नी अर्शी बुरी तरह झुलस गई, लेकिन सौभाग्य से कोई जानलेवा चोट नहीं लगी।
SSP का त्वरित एक्शन, फोरेंसिक जांच और सख्त चेतावनी
सूचना मिलते ही SSP संजय कुमार वर्मा, CO राम आशीष यादव, थाना प्रभारी दिनेश बघेल और भारी पुलिस बल मौके पर पहुंचे। SSP ने मुआयना कर बताया कि विस्फोट पटाखों को सुखाने के दौरान हुआ, और फोरेंसिक टीम ने घटनास्थल की छानबीन शुरू कर दी। कुछ ईंटें और मलबा बिखरा मिला, जो धमाके की तीव्रता दर्शाता है।
SSP ने आमजन से अपील की, “अवैध भंडारण या कोई जोखिम भरा कार्य न करें, जान पर बन सकती है।”
उन्होंने पाबंदी तोड़ने वालों पर सख्त कार्रवाई का वादा किया और सीओ खतौली व इंस्पेक्टर खतौली की टीम ने इलाके की सुरक्षा बढ़ा दी।
दीपावली की ‘आग’ से पहले चेतावनी!
यह हादसा अवैध पटाखा भंडारण की काली सच्चाई सामने लाता है, जहां पाबंदी के बावजूद लोग घरों की छतों पर जोखिम मोल ले रहे हैं। विशेषज्ञों का कहना है कि नमी या गर्मी से पटाखे फट सकते हैं, जो जानलेवा साबित होते हैं।
ब्यूटी प्रोडक्ट्स के नाम पर 120 करोड़ लूटने वाले 3 ठग गिरफ्तार, 4 करोड़ का माल जब्त
2025 में उत्तर प्रदेश में पटाखा विस्फोटों से 15 से ज्यादा हादसे हो चुके हैं और यह घटना प्रशासन को अलर्ट कर रही है।
SSP ने कहा कि जांच में दोषी पाए जाने पर लाइसेंस रद्द, जुर्माना और कानूनी कार्रवाई होगी। ग्रामीणों से अपील है कि संदिग्ध गतिविधि पर तुरंत सूचना दें, ताकि दीपावली की खुशियां दागदार न हों।