Home » उत्तर प्रदेश » मुजफ्फरनगर पोस्ट » मुजफ्फरनगर की सड़कों पर जाम का झंझट खत्म! ई-रिक्शा रूट लॉन्च, DM-SSP ने दिखाई हरी झंडी, रंग-बिरंगे रिक्शे लाएंगे नई रफ्तार!

मुजफ्फरनगर की सड़कों पर जाम का झंझट खत्म! ई-रिक्शा रूट लॉन्च, DM-SSP ने दिखाई हरी झंडी, रंग-बिरंगे रिक्शे लाएंगे नई रफ्तार!

Muzaffarnagar E-Rickshaw Routes Launched for Traffic-Free City
Facebook
Twitter
WhatsApp

मुजफ्फरनगर में ट्रैफिक जाम से निजात के लिए DM उमेश मिश्रा और SSP संजय वर्मा ने ई-रिक्शा रूट व्यवस्था शुरू की। हरी झंडी दिखाकर रिक्शे रवाना किए गए। जल्द आएंगे कलर-कोडेड रिक्शे, जो शहर को जाम-मुक्त बनाएंगे!


 

मुजफ्फरनगर 15 अक्टूबर को शहर को ट्रैफिक जाम से राहत की दिशा में बड़ा कदम उठाया। DM उमेश मिश्रा और SSP संजय कुमार वर्मा ने ई-रिक्शा रूट व्यवस्था का शुभारंभ किया। दोनों ने हरी झंडी दिखाकर रिक्शों को रवाना किया। यह पहल शहर की सड़कों को सुगम और सुरक्षित बनाने का वादा करती है।

Muzaffarnagar E-Rickshaw Routes Launched for Traffic-Free City

तीन महीने की मेहनत

पिछले तीन महीनों से पुलिस अधीक्षक यातायात अतुल कुमार चौबे ने सर्वे और अध्ययन किया। शहर के मुख्य मार्गों, बाजारों और रिहायशी इलाकों के लिए रूट तय किए गए। DM और ARTO मुजफ्फरनगर ने भी पूरा सहयोग दिया। हर रूट को ध्यान से चुना गया ताकि जाम की समस्या खत्म हो।

मुजफ्फरनगर कचहरी में दो पक्षों की जमकर मारपीट! मियां-बीवी के विवाद में 8 घायल, ‘महाभारत’ का Live Video वायरल

कलर-कोडेड रिक्शे जल्द

जल्द ही ई-रिक्शों को रंगों से कोड किया जाएगा। हर रूट का अलग रंग होगा। इससे यात्रियों को सही रिक्शा पहचानने में आसानी होगी। यह व्यवस्था ट्रैफिक को और सुव्यवस्थित करेगी। लोग बिना भटके अपनी मंजिल तक पहुंचेंगे।

 

SSP का वादा!

SSP संजय वर्मा ने कहा कि यह व्यवस्था जाम को कम करेगी। लोग सुरक्षित और समय पर सफर करेंगे। उनका लक्ष्य है मुजफ्फरनगर को ट्रैफिक व्यवस्था में मॉडल शहर बनाना। उन्होंने लोगों से अपील की कि रूट का पालन करें।

मुजफ्फरनगर में प्रेमी का हाई-वोल्टेज ड्रामा! प्रेमिका को बुलाने के लिए 5 घंटे टॉवर पर चढ़ा रहा, फिर हुआ ये…

जनता को राहत

मुजफ्फरनगर की सड़कों पर जाम आम बात है। बाजार और मुख्य मार्गों पर घंटों रुकना पड़ता है। यह नई व्यवस्था राहत लाएगी। लोग तेजी से और सुरक्षित सफर कर पाएंगे। स्थानीय निवासी राजेश ने कहा, “अब बाजार जाना आसान होगा। रिक्शे सही रास्ते पर चलेंगे।”

Muzaffarnagar E-Rickshaw Routes Launched for Traffic-Free City

प्रशासन की सख्ती

पुलिस ने चेतावनी दी कि रूट तोड़ने वालों पर कार्रवाई होगी। ARTO नियम तोड़ने वाले रिक्शों का चालान करेगा। इससे नियमों का पालन सुनिश्चित होगा। SSP ने कहा कि यह अभियान निरंतर चलेगा।

 

ADVT_WhatsAPP_The X India_Web

 

शहर की उम्मीद

मुजफ्फरनगर में ट्रैफिक जाम से व्यापारी, छात्र और कर्मचारी परेशान हैं। 2024 में 500 से ज्यादा जाम की घटनाएं दर्ज हुईं। यह व्यवस्था शहर को नई दिशा देगी। लोग अब बिना तनाव के सफर करेंगे।

 

सामाजिक संदेश

यह पहल सिर्फ ट्रैफिक सुधार तक सीमित नहीं। यह शहरवासियों को नियम पालन का संदेश देती है। DM ने कहा, “सब मिलकर काम करें तो मुजफ्फरनगर देश का नंबर वन शहर बनेगा।” जनता से नियम मानने की अपील की गई।

‘ख़बर’ के बाद भी ‘ख़बरदार’ नहीं हुए बीजेपी नेता! आबादी के बीच छिपाया हुआ था ‘गोला-बारूद’, 7 गोदाम सील और मुकदमा दर्ज

टॉप स्टोरी

ज़रूर पढ़ें