Home » Blog » लखनऊ रेलवे स्टेशन पर सनसनीखेज रिकवरी: 350 खोए मोबाइल्स बरामद, 4 करोड़ का ‘दिवाली गिफ्ट’ यात्रियों को लौटाया जा रहा

लखनऊ रेलवे स्टेशन पर सनसनीखेज रिकवरी: 350 खोए मोबाइल्स बरामद, 4 करोड़ का ‘दिवाली गिफ्ट’ यात्रियों को लौटाया जा रहा

Facebook
Twitter
WhatsApp

लखनऊ.  रेल यात्रियों के लिए दिवाली से पहले एक बड़ी खुशखबरी! राजकीय रेलवे पुलिस (जीआरपी) लखनऊ ने चोरी या गुम हुए 350 मोबाइल फोन्स की जबरदस्त बरामदी की है, जिनकी कीमत करीब 4 करोड़ रुपये आंकी गई है।

बिहार चुनाव 2025: नीतीश कुमार फिर सीएम? अमित शाह, गडकरी और ललन सिंह के बयानों ने बढ़ाई सस्पेंस की लहर

इनमें मल्टीमीडिया हैंडसेट्स से लेकर आईफोन तक शामिल हैं। जीआरपी अब इन्हें असली मालिकों तक पहुंचाने की प्रक्रिया में जुट गई है, जिससे सैकड़ों लोग अपनी बहुमूल्य चीजें वापस पा सकेंगे।एसपी जीआरपी रोहित मिश्रा ने बताया कि पिछले एक साल में रेलवे स्टेशनों और ट्रेनों से मोबाइल्स के गायब होने की शिकायतें आम हो गई थीं।

कई मामलों में थाना पुलिस ने एफआईआर दर्ज की थी। जीआरपी ने सर्विलांस टीम और स्थानीय थानों के सहयोग से व्यापक अभियान चलाया, जिसके तहत उत्तर प्रदेश के अलावा दिल्ली, हरियाणा, राजस्थान, मध्य प्रदेश समेत कई राज्यों से ये फोन ट्रेस किए गए। मिश्रा ने इसे ‘दिवाली तोहफा’ करार दिया, जो यात्रियों को राहत देगा और पुलिस की मेहनत का ‘रिटर्न गिफ्ट’ होगा।

इसी बीच, त्योहारों की रौनक बढ़ने के साथ सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम भी किए गए हैं। चारबाग रेलवे स्टेशन पर जीआरपी और रेलवे प्रोटेक्शन फोर्स (आरपीएफ) ने बम निरोधक दस्ते व डॉग स्क्वायड के साथ संयुक्त चेकिंग ड्राइव चलाई।

एनसीआर में प्रदूषण का कहर: गाजियाबाद टॉप पर, नोएडा-दिल्ली के इलाके ‘बहुत खराब’ हवा में सांसें ले रहे

प्लेटफॉर्म्स पर बैठे यात्रियों के बैग, क्लॉक रूम, मीटिंग हॉल, टिकट काउंटर और सीसीटीवी कंट्रोल रूम जैसी संवेदनशील जगहों की बारीकी से छानबीन की गई।

मिश्रा ने कहा कि बढ़ती भीड़ को संभालने के लिए हर एंट्री-एग्जिट गेट पर जवान तैनात हैं। सीसीटीवी फुटेज से संदिग्धों पर नजर रखी जा रही है, जबकि गश्ती टीमें हर प्लेटफॉर्म पर सक्रिय हैं।

ऊपर से सादे वेश में तैनात पुलिसकर्मी यात्रियों के बीच घूमकर खतरे की घंटी बजाने को तैयार हैं। एसपी ने जोर देकर कहा कि यात्रियों की सुरक्षा हमारा प्राथमिक लक्ष्य है, और इस दिशा में कोई कोताही नहीं बरती जा रही।

मुंबई साइबर ठगी का बड़ा खुलासा: बुजुर्ग दंपति से 58 करोड़ उड़ाए, गुजरात से 7 गिरोहबाज धराए

यह दोहरी कार्रवाई—मोबाइल रिकवरी और सुरक्षा अभियान—न सिर्फ यात्रियों को मानसिक सुकून देगी, बल्कि रेल यात्रा को सुरक्षित बनाने में मील का पत्थर साबित होगी। अगर आपका भी फोन गुम हुआ है, तो जीआरपी से संपर्क करें—शायद आपका ‘तोहफा’ इंतजार कर रहा हो!

ADVT_WhatsAPP_The X India_Web

टॉप स्टोरी

ज़रूर पढ़ें