Home » उत्तर प्रदेश » मुजफ्फरनगर पोस्ट » मुजफ्फरनगर पुलिस में देर रात फेरबदल! SSP संजय वर्मा ने बदले कई थाना प्रभारी

मुजफ्फरनगर पुलिस में देर रात फेरबदल! SSP संजय वर्मा ने बदले कई थाना प्रभारी

SSP Muzaffarnagar Sanjay Kumar Verma
Facebook
Twitter
WhatsApp

उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर जिले में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक (SSP) संजय कुमार वर्मा ने शनिवार देर रात जारी आदेशों में कई थाना प्रभारियों के तबादले किए गए, जो जिले की कानून-व्यवस्था को और मजबूत बनाने की दिशा में महत्वपूर्ण कदम माना जा रहा है। अब इन तबादलों से यह संदेश मिलता है कि जिले के संवेदनशील इलाकों में नई ऊर्जा का प्रवाह होगा।

 

चरथावल थाने में नया चेहरा

चरथावल थाना क्षेत्र, जो जिले के सीमावर्ती इलाके में अपराध नियंत्रण की चुनौतियों से जूझता रहा है, अब इंस्पेक्टर सत्यनारायण दहिया के नेतृत्व में चलेगा। दहिया की नियुक्ति स्थानीय स्तर पर सतर्कता बढ़ाने के उद्देश्य से की गई है।

मुजफ्फरनगर का ‘शिकायतबाज’ पदम सिंह: 32 साल और 7680 शिकायती-पत्र! एक आदमी की जिद ने हिलाया हुआ है पूरा सिस्टम!

जसवीर सिंह का रिकॉर्ड तोड़ सफर

लंबे समय से चरथावल थाने का संभाल रहे इंस्पेक्टर जसवीर सिंह को अब भोपा थाने की कमान सौंपी गई है। सिंह ने अपनी लंबी पारी में अपराध दर में कमी लाने के कई रिकॉर्ड बनाए थे। उनका नया स्थानांतरण जिले के ग्रामीण इलाकों में अनुभव का उपयोग सुनिश्चित करेगा।

 

शहर कोतवाली को मिला नया प्रभारी

मुजफ्फरनगर शहर की हलचल भरी कोतवाली अब इंस्पेक्टर बबलू सिंह के नेतृत्व में कार्य करेगी। शहर के व्यस्त इलाकों में बढ़ते अपराधों पर नजर रखने के लिए यह फेरबदल रणनीतिक माना जा रहा है। सिंह की नियुक्ति से उम्मीद है कि शहरी सुरक्षा तंत्र और सशक्त होगा।

दुल्हन के घर जाने के दबाव में युवक ने की खुदकुशी! वायरल वीडियो में पत्नी-ससुराल पर लगाए गंभीर आरोप

नगर कोतवाल समेत दो इंस्पेक्टर रिलीव

इंस्पेक्टर उमेश रोरीया, जो नगर कोतवाल के रूप में सेवा दे रहे थे और इंस्पेक्टर विकास यादव को गैर-जनपद के लिए रिलीव कर दिया गया है।

 

एएचटीयू को नई कमान

अधिकारों के मानव तस्करी इकाई (AHTU) का प्रभार अब इंस्पेक्टर जय सिंह भाटी को सौंपा गया है। भाटी की विशेषज्ञता से जिले में मानव तस्करी और साइबर अपराधों पर अंकुश लगाने की उम्मीद है, जो पश्चिमी यूपी के संवेदनशील मुद्दे हैं।

मुजफ्फरनगर में पारिवारिक विवाद ने लिया खूनी रूप: पिता ने बेटे और बहू पर चलाई गोली, रॉबिन की मौत, रविता गंभीर

क्राइम ब्रांच से फुगाना थाने

क्राइम ब्रांच में तैनात इंस्पेक्टर विजय कुमार को फुगाना थाने का प्रभारी बनाया गया है। यह तबादला जांच एजेंसी से थाना स्तर पर अपराध रोकथाम को जोड़ने का प्रयास है, जो जिले के अपराध पैटर्न को बदल सकता है।

 

कानून-व्यवस्था पर असर

ये तबादले मुजफ्फरनगर जैसे संवेदनशील जिले के लिए समयोचित हैं, जहां हिस्ट्रीशीटर अपराधियों पर निगरानी बढ़ाने की जरूरत है। एसएसपी वर्मा ने पहले ही अधिकारियों को निर्देश दिए हैं कि सिपाही से लेकर थाना प्रभारी तक हर स्तर पर सतर्क रहें।

स्थानीय लोगों ने इस फेरबदल का स्वागत किया है, उम्मीद है कि इससे अपराध दर में और कमी आएगी।

मुजफ्फरनगर में दिवाली पटाखा जब्ती का हंगामा, व्यापारियों ने दुकानें बंद कर की घेराबंदी, पुलिस को हटना पड़ा पीछे!


आपको बता दें कि इटावा से मुजफ्फरनगर स्थानांतरित होकर पदभार संभालने वाले एसएसपी संजय वर्मा ने चार्ज लेते ही फोर्स के साथ फ्लैग मार्च किया था। उन्होंने स्पष्ट कहा था कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की जीरो टॉलरेंस नीति के तहत अपराध पर लगाम लगाई जाएगी।

ADVT_WhatsAPP_The X India_Web

 

टॉप स्टोरी

ज़रूर पढ़ें