Home » उत्तर प्रदेश » यूपी में गन्ना किसानों को बड़ा तोहफा: योगी सरकार ने कीमत 30 रुपये बढ़ाई, अगेती 400 और पछेती 390 प्रति क्विंटल

यूपी में गन्ना किसानों को बड़ा तोहफा: योगी सरकार ने कीमत 30 रुपये बढ़ाई, अगेती 400 और पछेती 390 प्रति क्विंटल

Facebook
Twitter
WhatsApp

नई दिल्ली. उत्तर प्रदेश की योगी आदित्यनाथ सरकार ने गन्ना किसानों को दिवाली से पहले बड़ा उपहार दिया है। राज्य में गन्ने की कीमत में 30 रुपये प्रति क्विंटल की बढ़ोतरी की गई है, जिससे अगेती प्रजाति का गन्ना अब 400 रुपये और पछेती प्रजाति 390 रुपये प्रति क्विंटल हो गया है। इस फैसले से लाखों किसानों को लाभ होगा, और सरकार को अतिरिक्त 3,000 करोड़ रुपये का भुगतान करना पड़ेगा।

मुजफ्फरनगर साइबर पुलिस का बड़ा झटका! ठगों से 6.92 लाख रुपये पीड़ित को कराए वापस!

भारत दुनिया का सबसे बड़ा चीनी उत्पादक है, और गन्ना किसानों की पसंदीदा फसल बना हुआ है। उत्पादन में उत्तर प्रदेश और महाराष्ट्र आगे हैं, लेकिन कीमत के मामले में यूपी सबसे आगे निकल गया है।

पिछले 8 वर्षों में योगी सरकार ने गन्ना किसानों को 2,90,225 करोड़ रुपये का भुगतान किया है, जो किसी भी राज्य सरकार का रिकॉर्ड है। इस बढ़ोतरी से किसानों की आय में उल्लेखनीय वृद्धि होगी, और चीनी मिलों पर दबाव बढ़ेगा।

किसान संगठनों ने इस कदम की सराहना की है, लेकिन मांग की है कि भुगतान समय पर सुनिश्चित किया जाए। महाराष्ट्र में गन्ने की कीमत अभी 350-370 रुपये प्रति क्विंटल है, जबकि कर्नाटक में 380 रुपये तक है। यूपी का यह फैसला अन्य राज्यों पर दबाव डालेगा।

ADVT_WhatsAPP_The X India_Web

टॉप स्टोरी

ज़रूर पढ़ें